बिजवाड़ से सतवास मार्ग पर स्थित पीपल कोटा मे दतूनी नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल बीच में से टूट गया
सतवास - सतवास से खातेगांव के बीच पीपल कोटा ग्राम से लगा हुआ दतूनी नदी का पुल क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते इस नदी में भी बाढ़ आई हुई थी जैसे आज पानी उतरा तो देखा यह पुल दो हिस्सों में बट चुका है एक लंबी दरार सड़क की छोर से उस छोर तक स्पष्ट देखने को मिल रही है यह सड़क एमपी एसआरटी द्वारा गुजरात की किसी कंपनी से बनवाया गया था जो पूरी तरीके से घटिया होने का सबूत अब मिल रहा है यह सड़क बने हुए अभी कोई ज्यादा समय नहीं हुआ और बिजवाड़ से लेकर खातेगांव तक अनेक जगहों से लंबी गहरी दरारें सड़क पर पड़ने लगी है वही इस मार्ग पर बने पुल पुलिया ओं की भी स्थिति पीपल कोटा के लंबे पुल को देखते हुए और उस पुल फूल में आई दरार को देखते हुए निश्चित रूप से कभी भी इस मार्ग पर बने पुल पुलिया का घटिया निर्माण कराया गया है भारी भ्रष्टाचार के साथ यह बनाई गई सीमेंट की सड़क पुल पुलिया अभी साल भर भी नहीं हुआ और जगह-जगह से कटने लगी है इस मार्ग को देखने वाला इस विभाग का कोई भी बंदा क्षेत्र में नहीं है हमने एस डी ओ पी डब्लू डी के एसडीओ श्री चौहान से इस संबंध में तत्काल दूरभाष पर चर्चा की तो उन्होंने बताया यह मार्ग हमारे द्वारा या हमारे द्वारा कोई एजेंसी ने नहीं बनाया है यह मार्ग एमपी एसआरटी के माध्यम से बनाया गया है इसलिए उन्हीं की है जवाबदारी है जब उस विभाग का क्षेत्र में कोई कार्यालय तक नहीं है ना हीं इस विभाग के द्वारा किसी व्यक्ति को इस मार्ग की देखरेख के लिए रखा गया है कोई आपत्ति स्थिति आ जाए तो इसके लिए उनके संपर्क सूत्र भी बिजवाड़ से लेकर खातेगांव तक नही लिखे गए हैं। हाल ही में सतत हो रही बारिश से द तूनी नदी पर बने पुल मैं दरार पड़ गई है इसको लेकर अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं ऐसे में इस पुल पर से कोई भारी वाहन अगर गुजरता है और उससे कोई बड़ा हादसा हो गया तो उसका जवाब दे कौन होगा जिला कलेक्टर तत्काल इस ओर ध्यान देकर संबंधित विभाग को क्षतिग्रस्त पूल की ओर ध्यान दिलाया जा कर दुरुस्त करवाया जाए दुरुस्त न होने की अवस्था में तत्काल इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही रोकी जाए अन्यथा कभी भी गंभीर घटना हो सकती है।
Comments
Post a Comment