राजगढ़ - जिले में तीन रोज से हो रही लगातार बारिश आज रविवार को जैसे ही थमी लोगों का हुजूम मोहनपुरा डैम का नजारा देखने को धीरे-धीरे करके उमडने लगा लोग अपनी बाइक पैदल एवं चार पहिया वाहनों को लेकर मोहनपुरा डैम पहुंचने लगे जबकि शासन के निर्देशानुसार हर रविवार को संपूर्ण जिले में कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन जारी है किंतु बेपरवाह लोग अपनी व दूसरों की जान की परवाह न करते हुए घूमने फिरने में कोई कोर कसर छोड़ते न दिखाई दिये अपनी मस्ती में उठ चल देते हैं ऐसे में कोरोना वैश्विक महामारी के कहर की चपेट में आने से लोग बच नहीं पा रहे है यदि देखा जाए तो जिले के तहसीलों सहित गांव खेड़ो में भी कोरोना के मरीज दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं बावजूद इसके लोग अपनी मौज मस्ती सैर सपाटे करने से बाज नहीं आ रहे ऐसा ही आलम आज सवेरे मोहनपुरा डैम पर छुट-पुट करके लोग पहुंचने लगे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने जिले में जारी अधिक बारीश के कारण अलर्ट एवं,लाकडाऊन को देखते हुवे सक्त रवैया अपनाकर लोगों को डैम के फाटक पुल तक एवं डैम के किनारों पर जाने से रोकते हुवे लोगों को वापिस लौटा दिया गया पुलिस का ये रवैया आम लोगों को बचाने के मकसद से अपनाया गया जिसमे लोगों को रोकते हुवे वापस भेज दिए और भीड़ को इकट्ठा न होने दिया ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment