हरदा जिले किसान 31 अगस्त तक फसलों का बीमा करा लेवे एव 30 अगस्त रविवार को भी जिले के समस्त बैंक खुले रहे एव जहा जहा दिक्कत आ रही है कृषि मंत्री कमल पटेल खुद बैंकों में निरीक्षण पर निकले है
हरदा - किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसलों का बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2019 की बीमित फसलों के लिये प्रदेश के 20 लाख 38 हजार 982 किसानों को शीघ्र ही 4,614 करोड़ 13 लाख रूपये की राशि का भुगतान उनके खातों में किया जायेगा। मंत्री पटेल ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसलों का बीमा शीघ्रता से कराएँ, परेशानी आने पर अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी से सम्पर्क करें।
इस तरह जमा होगी खातों में हर जिले में अलग अलग राशि...
कार्यालय, संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार खरीफ 2019 की बीमा राशि अन्तर्गत हरदा जिले के 57 हजार 620 किसानों को 109 करोड़ 61 लाख रूपये, राजगढ़ जिले के 2 लाख 31 हजार 769 किसानों को 427 करोड़ 37 लाख रूपये, खरगोन जिले के एक लाख 43 हजार 327 किसानों को 118 करोड़ 22 लाख रूपये, मंदसौर जिले के एक लाख 34 हजार 409 किसानों को 381 करोड़ 60 लाख रूपये, सीहोर जिले के एक लाख 6 हजार 347 किसानों को 157 करोड़ 34 लाख रूपये, धार जिले के एक लाख 5 हजार 161 किसानों को 195 करोड़ 47 लाख रूपये, विदिशा जिले के एक लाख 2 हजार 113 किसानों को 318 करोड़ 53 लाख रूपये, रतलाम जिले के एक लाख 259 किसानों को 282 करोड़ 80 लाख रूपये की बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त जिलों के अतिरिक्त शेष जिलों के किसानों को 2623 करोड़ 23 लाख रूपये की बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा।
Comments
Post a Comment