खरगोन - कोविड-19 के दौरान शिक्षण एवं शिक्षक प्रशिक्षण प्रक्रिया सुचारू संचालन के लिए जारी ऑनलाईन कार्यक्रमों के संबंध में मैदानी अधिकारियों में सही समझ विकसित करने एवं कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग के लिए अकादमिक परियोजना समन्वयक एवं डाईट के अकादमिक स्टॉफ से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सतत् संवाद आयोजित किया जाना है। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने डाईट प्राचार्य व समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी कर समय सारणी प्रेषित की गई है। समय सारणी अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से द्वितीय एवं चतुर्थ सोमवार को वीसी के माध्यम से चर्चा की जाएगी।
बेवीनार के माध्यम से आयोजित होगी शिक्षक संगोष्ठी
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में कोविड-19 के कारण इस वर्ष शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बेवीनार के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला, संभाग व राज्य स्तर पर शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन बेवीनार के माध्यम से आयोजित होगा। यह शिक्षक संगोष्ठी जिला स्तर पर 31 अगस्त, संभाग स्तर पर 1 सितंबर तथा राज्य स्तर पर 4 सितंबर को आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डोंगरे ने कहा कि जिले के ऐसे शिक्षक, जो जिला स्तर पर बेवीनार के माध्यम से आयोजित होने वाली शिक्षक संगोष्ठी में सहभागिता करना चाहते है, वे जिला शिक्षा कार्यालय के आरएमएसए के मेल आईडी पर 28 अगस्त तक अपना नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आदि भेजकर अपना पंजीयन करवा सकते है। जिला स्तर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, संभाग स्तर के लिए संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा ज्यूरी गठित संगोष्ठी निर्धारित तिथि को प्रत्येक सहभागी का अधिकतम 10 मिनट का समय निर्धारित कर बेवीनार के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित की जाएगी।
Comments
Post a Comment