बड़वानी - नवागत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरूवार को मोटर बोट के माध्यम से नर्मदा नदी के बढ़ते हुये जल स्तर से जलमग्न हो रहे क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान डूब प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगो से भी चर्चाकर उन्हें तत्काल डूब क्षेत्र से बाहर जाने की समझाईस दी । जिससे किसी प्रकार की जन - धन हानि न होने पाये । कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरूवार को राजघाट पहुंच मार्ग पर जलमग्न हुई पहली पुलिया का निरीक्षण करते हुये यहाॅ से मोटर बोट के माध्यम से मुख्य नदी की धारा तक पहुंचकर जलमग्न हो रहे मंदिर एवं अन्य संरचनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने मौके पर उपस्थित एसडीएम सुश्री अंशु जावला एवं तहसीलदार श्री राजेश पाटीदार को निर्देशित किया कि नर्मदा के सतत बढ रहे जल स्तर के मददेनजर इस क्षेत्र में घूमने आने वाले लोगो की गतिविधियों पर बेरियर लगाकर रूकवाया जाये, जिससे अंजाने में कोई जन - धन हानि न होने पाये । इस दौरान राजघाट के कुकरा में रह रहे कुछ लोगो के उपस्थित होने पर कलेक्टर ने उन्हे समझाया कि वे अविलम्ब डूब क्षेत्र से बाहर चले जाये, जिससे कोई जन - धन हानि न होने पाये । ज्ञातव्य है कि नर्मदा का जल स्तर वर्तमान में 130 मीटर से उपर चला गया है। इस जल स्तर मे सरदार सरोवर के पूर्ण भराव अनुसार 8 मीटर का और इजाफा होना है। जिसके कारण राजघाट पहुंच मार्ग पर निर्मित दो पुलियाएं गत वर्ष के समान इस वर्ष भी जलमग्न हो जायेंगी ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment