बलवाड़ा - किसानों की मूल समस्या "खेतों में पीली पढ़कर सूख रही सोयाबीन फलियों में नहीं आए दानै इस समस्या के निराकरण के लिए गुरुवार शाम 3 बजे कृषि वैज्ञानिकों की टीम बलवाड़ा किसानों के खेत पर पहुंची एवं खेतों का मुआयना करा दूसरी ओर किसानों ने बलवाड़ा थाने पर मुख्यमंत्री के नाम बीमे की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा मिली जानकारी के अनुसार बलवाड़ा के क्षेत्र में अधिकांश सोयाबीन की फसले पीले पढ़कर सूख रहे हैं कृषि विस्तार अधिकारी बीएल सेंगर की मानें तो यह पीला मैजिक नामक बीमारी नहीं है पर फिर भी खेतों में फसलें सूखने की शिकायत आ रही है परसो कृषि विस्तार अधिकारी ने ग्रामसेवक निर्मल खराड़े द्वारा खेतों का सर्वे भी कराया जिसमें पाया गया कि बहुत से खेत खेतों में टापू के रूप में पानी से फसलों में नुकसान हो रहा है कल के समाचारो को देखते हुए इस समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाई इसी के तहत कल बलवाड़ा खेतो की हकीकत जानने खरगोन बडवाह से एगरीकल्चर व हार्डीकलचर के विज्ञानिको टीम बलवाडा पहुच कर किसानो रूबरू हुई एगरीकल्चर अधिकारी डा जी एस कुलमी कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन ने किसानो को आ रही समस्या पर विस्तार से समस्या को समझाया एवं खेतों का निरीक्षण भी किया आपके साथ कृषि विज्ञान केंद्र के संतोष पटेल वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी बडवाह गोविंदा पटेल एसएस निगवाल अधिकारी उपस्थित थे शाम पाँच बजे किसानों ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बलवाड़ा थाने पर सौंपा ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें लॉकडाउन में पहले ही रबी की फसल का उचित मूल्य नही मिला जिसके चलते वह आर्थिक कमजोरी के दौर से गुजर रहे थे जैसे तैसे उन्होंने खरीब की फसल पर अपना काम-धाम जमाया किंतु खेत के अंदर सोयाबीन मिर्च कपास आज सुख रहे ऐसे में किसान को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ेगा अतः माननीय महोदय से निवेदन किया की वह सर्वे कराकर मूल बीमारी का पता लगा कर बीमा में राशि को दिलाने की कृपा करें इस अवसर पर किसान सुरेंद्र यादव चंद्र प्रकाश शर्मा देवीलाल यादव अनिल यादव जीतू यादव बाबूलाल पहलवान भागिरत राधेश्याम गुजर आजिम खान मुन्ना पटेल कैलाश अंकित गुजर मुकेश भाभर आदि उपस्थित थे
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment