सीहोर - गत दिवस आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के अधिष्ठाता डॉ. एच.डी. वर्मा द्वारा गठित वैज्ञानिको के दल ने किसानो के खेतों का भ्रमण कर सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त कृषकों को निम्न सुझाव दिये गये। जहां फसल पर कीटों का प्रकोप है वहां पूर्व मिश्रित सम्पर्क रसायन बीटासायफ्लुथ्रिन+इमीडाक्लोप्रीड (350 मि.ली./है.) या थायमिथाक्सम+लेम्ब्डा सायहेलोथ्रिन (125 मि.ली./है.) का छिड़काव करें। खेतों में जहां फसल मे पीलापन एवं सूखने की समस्या के निराकरण हेतु जिस फसल में संक्रमण नहीं या आंषिक हुआ है उसमें फफूंद जनित रोगों के नियंत्रण के लिये टेबूकोनाझोल$सल्फर (1 कि. ग्रा./है) या टेबूकोनाझोल (625 मि.ली./है) की दर से छिड़काव करें। इसके साथ एनः पीः के (19:19:19) 2.5 कि.ग्रा./हेक्टर की दर से मिलावे। प्रमुख वैज्ञानिकों के दल में डॉ एस.आर. रामगिरी पौध प्रजनक वैज्ञानिक, डॉ (श्रीमती) मोली सक्सेना पौध रोग वैज्ञानिक, डॉ (श्रीमती) नन्दा खाण्डवें कीट वैज्ञानिक एवं श्री जे. के. कन्नौजिया कृषि विज्ञान केन्द्र ने पिपलियामीरा, उलझावन, हिरापुर, ढावला केलवाड़ी, मण्डेली एवं बड़ियाखेड़ी, कालापीपल, बन्धनधाड़ी गांव का भ्रमण किया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment