कच्ची शराब बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं
कमलापुर - नगर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार बेखौफ होकर संचालित किया जा रहा है और ऐसा नहीं की इसकी जानकारी प्रशासनिक अमले को नहीं फिर इन मौत के सौदागर पर कार्रवाई क्यों नहीं, पिछले माह पंजाब में इसी जहरीली शराब ने 104 लोगों की जान ले ली थी क्या हम उसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। नगर कमलापुर में स्थानीय पुलिस चौकी से महज 700 मीटर की दूरी पर बागरी पुरा, चमारपुरा, गवली चौक, इत्यादि जगह कच्ची शराब का धंधा संचालित किया जा रहा है। परंतु इन पर कार्रवाई नहीं। ऐसा नहीं कि के आला अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं हम आपको बता दें कि शासकीय शराब की दुकान पर इक्का-दुक्का लोग दिखाई देते हैं। मगर कच्ची शराब बेचने वालों के यहां पर सैकड़ों की संख्या में नौजवान तबके से लेकर बुजुर्ग तक दिखाई देते हैं कई बार देखा गया है कि कच्ची शराब पीने वाले अपनी जेब में कच्ची शराब का पाउच लेकर आते हैं और रास्ते में चलते चलते पीकर लोगों के घरों को सामने फेंक जाते हैं। जिससे कि आमजन को काफी परेशानी हो रही है नगर के लोगों का कहना है कि इस गोरखधंधे को बंद किया जाए और जो संचालित कर रहे हैं इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।।।
Comments
Post a Comment