कन्नौद - समीप थाना क्षेत्र नेमावर से प्राप्त खबरों के अनुसार नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से प्रातः 8:00 बजे 7 फीट ऊपर चल रहा था जो समाचार लिखे जाने तक 892 के फिगर को छू चुका है ऐसे खतरे के निशान से जल स्तर बढ़ने लगा क्षेत्रीय प्रशासन मैं नर्मदा किनारे के निचली बस्तियों के सुरक्षा के लिए बस्ती खाली करने एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है रात भर से हो रही बारिश तथा होशंगाबाद क्षेत्र में भारी बारिश के साथ तवा बांध के गेट खोले जाने से अभी और जलस्तर बढ़ना निश्चित है ऐसी स्थिति में आपात स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्रीय प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं वह एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा ने नेमावर सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं श्री शर्मा ने नेमावर थाने को नर्मदा के जल स्तर पर सतत निगरानी रखी जाने के निर्देश दिए हैं।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment