नर्मदापुरम संभाग हेतु NDRF सेना की 2 टुकड़ी एव एक हेलीकॉप्टर की मांग की
हरदा - हरदा जिले गत रात्रि से जारी बरसात में निचली बस्तियों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो चली है नेमावर हँड़िया में नर्मदा नदी अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है बताया जा रहा है कि खतरे के निशान से करीब 7 फिट ऊपर बह रही है एव जिले के लोगो से आग्रह है की नर्मदा पुल पर खड़े होकर सेल्फी ने लेवे एव सुरक्षित स्थान पर रहे चुकी डेमो के गेट खुलने से पानी बहाव तेज होने की आशंका है।भारी वर्षा के चलते मध्य प्रदेश पानी से तरबतर हो गया है अधिकांश क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। प्रदेश के अंतर्गत आने वाले तवा, बरगी, इंदिरासागर डेम के गेट खोल दिए गए हैं जिसके चलते नदी नदियों के तटों से लगे क्षेत्रों में स्थिति गंभीर है। होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है इसी तरह हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के नेमावर में भी नर्मदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है। नर्मदा नदी के रौद्र रूप में इजाफा बरगी और तवा डैम खोलने से हो गया है। विभिन्न अंचलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की यह स्थिति निर्मित हो रही है। जिला मुख्यालय पर अजनाल नदी में भारी बाढ़ के चलते नदी से लगी निचली बस्तियों में पानी भरा गया है। प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों को खाली करवा लिया गया है। हरदा खिरकिया का सड़क संपर्क अजनाल नदी के पुल पर पानी होने से बंद हो गया है। हंडिया में नर्मदा नदी ने खतरे के निशान को स्पर्श कर लिया है, लगातार हो रही बारिश के चलते पानी बढ़ रहा है। अगर कोई व्यक्ति बाढ़ मैं फसा हो तो हरदा बाढ़ कंट्रोल रूम से इस नंबर से मदत ले सकता है 07577225004 !
सेना की 2 टुकड़ी एव एक हैलीकॉप्टर की मांग ..
होशंगाबाद जिले में बाढ़ से हालात बिगड़े रहे है। जिसके चलते प्रशासन ने सेना को बुलाया है। सेना की NDRF की दो यूनिट भी बुलाई गईं। शाम तक सेना के हेलीकाप्टर होशंगाबाद आएंगे होशंगाबाद जिले में तवा डेम के 13 गेट 32-32 फिट तक खोले गए। पूरे जिले में कई गांवों से संपर्क टूट गया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि घर पर रहे सुरक्षित रहे। खतरनाक स्थानों पर सेल्फी ना ले। नदी-नालों पर पानी ऊपर से बह रहा है, जान जोखिम में डालकर नदी- नाले पार ना करे। खुद के साथ परिवार का भी ध्यान रहे। कई निचले इलाकों में पानी का भराव चालू हो गया है ऐसी स्थिति बनने पर सुरक्षित स्थान पर पहले ही पहुँचने की कृपा करें। आपदा की स्थिति में प्रशासन की मदद लेवे।
Comments
Post a Comment