नेशनल हाइवे 59 पर से आवगमन बंद हुआ, नर्मदा ब्रिज से सटे मार्ग हुए छतिग्रस्त, 10 से 15 दिन लग सकते है सुधार में
हरदा - हरदा जिले के हँड़िया नेमावर पर बने नर्मदा ब्रिज की हालत इस बरसात में जर्जर जैसी हो गई है कुछ दिन पहले करीब 100 गड्ढे लोक निर्माण विभाग द्वारा भरे गए थे पर लगातार बारिश व आवगमन से पुल पुनः छतिग्रस्त अवस्था सा भी दिखाई दे रहा है लेकिन एसडीओ लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग ने लिखित में थाना नेमावर जिला देवास तथा थाना हंडिया जिला हरदा पुलिंस को लिखकर दिया है कि थाना नेमावर से पुल तक रोड काफी डैमेज है अंदर से पोला हो गया है, उसे सुधारने में क़रीब 10 से 15 दिन लग सकते है। इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हो इसलिए मार्ग के इस भाग को बंद करना आवश्यक है । इस कारण इस मार्ग को बंद रखने का पत्र अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग कन्नौज द्वारा थाना प्रभारी नेमावर एवं हडिया को आज दिया गया है। इसलिए सारे वाहन कन्नौज सांई तिराहे से आष्टा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
नेशनल हाईवे एनएच 59 पर आवागमन हुआ बंद
हरदा एसपी मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीओ एनएच आदेश अग्रवाल ने थाना हंडिया में लिखित आवेदन देकर यह सूचित किया है कि जैन मंदिर चौराहे से थाना नेमावर तक जगह-जगह मार्ग क्षतिग्रस्त होने से रोड बाधित हो गया है। अतः वाहनों का आवागमन बंद किया जाए। इस कारण से मार्ग निर्माण होने तक नेशनल हाईवे एन एच 59 पर आवागमन वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
Comments
Post a Comment