बड़वानी - निरोगी काया अभियान में बड़वानी जिला प्रदेश में 88.71 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आया है । जबकि रायसेन 90.62 अंक लाकर पहले एवं होशंगाबाद 89.72 अंक लाकर दूसरे स्थान पर तथा सिवनी 85.11 अंक लेकर चौथे तथा धार 84.90 अंक लाकर पांचवे स्थान पर रहा है। जिले की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बड़वानी के तत्कालीन कलेक्टर श्री अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है।
कायाकल्प योजना में जिला चिकित्सालय को मिला सांत्वना पुरस्कार मिलेगी ढाई लाख रुपए की राशि
इसी प्रकार बुधवार को प्रदेश स्तर से जारी कायाकल्प योजना में भी बड़वानी जिला चिकित्सालय को सांत्वना पुरस्कार मिला है । इसके तहत अब जिला चिकित्सालय को ढाई लाख रुपए की राशि मिलेगी।
भवति आरोग्यम केंद्र आया जिले में प्रथम
इसी प्रकार प्रदेश स्तर से जारी जिले वाइस सूची में भवति आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले में प्रथम स्थान मिला है । इसलिए भवति केंद्र को डेढ़ लाख रुपए की राशि मिलेगी, वही बरूफाटक आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपए की राशि मिलेगी ।
Comments
Post a Comment