हरदा - हरदा जिले के आर्थिक सम्रद्धि के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर बनने वाला बैतूल हरदा इंदौर फ़ोर लेन सड़क का शिलान्यास हो चला है जिसे 2 साल में बनाकर रोड बनाने वाली कंपनी को देना होगा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इस रोड की महत्ता बताई एव अक्सर उन्हें भी इसी रोड से गुजर कर जाना होता रहा है दिसम्बर 2022 तक ये फोर लेन सड़क बनकर तैयार करने का लक्ष्य है जिसका काम 2 से 3 महीने में जिले की सीमा में भी शुरू हो चलेगा करीब बैतूल हरदा इंदौर फोर लेन चौडीकरण करीब 2 हजार करोड़ ₹ 140 किमी लंबी सड़क योजना है जिसके हरदा से टेमागाव 30 किमी जिसकी लागत 555 करोड़ ₹ होगी ! इस रॉड के बनने से व्यापारिक रूप से आवागमन तेज होने हरदा एपीक सेंटर माना जायेगा जिस से आर्थिक रूप से सम्रद्धि वाला रोड़ होगा ।
हरदा जिले में 4 लेन सड़क निर्माण से करीब डेढ़ सौ करोड़ मिलेंगे...
इस रोड़ के बनने से हरदा जिले के कई किसानों की भूमि जद में आएगी जिसमे राजस्व अमले द्वारा जिले के 740 किसानों की 150 हैक्टेयर जमीन ली जावेगी जो निजी होगी एव शासकीय भूमि 37 हेक्टेयर के आसपास होगी। हाइवे निर्माण की आरक्षित भूमि के रूप में राजस्व द्वारा बनाई भू मालिको की सूची में संदलपुर से हरदा के बीच हँड़िया तहसील के 218 किसानों की 40 हैक्टेयर जमीन के 34.53 करोड़ ₹ के अवार्ड शासन स्तर पर मंजूर किये गए है एव शेष के रूप में हरदा बायपास की जद में 4 गाँव के 46 किसान की 13 हेक्टेयर जमीन के करीब 25 करोड़ ₹ एव टिमरनी के 11 गाँवो के 372 किसानों के 71.53 करोड़ ₹ का अवार्ड शासन की मंजूरी के इंतजार में अटका हुआ है एव इसके अलावा टिमरनी के 9.96 हेक्टर जमीन का अधिग्रहित होना शेष है जिसकी दावे आपत्ती ली जाना शेष है ।
Comments
Post a Comment