खरगोन - मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इस समुह में 5 अन्य एसोसिएशन के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इनमें सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन के लच्छू भाई, ऑटों एसोसिएशन के विनोद पाल, फल व्यापारी एसोसिएशन के नरेंद्र भाई, बस एसोसिएशन के पप्पू भाटिया तथा हाथ ठेला एसोसिएशन का अध्यक्ष शामिल है। इस तरह समिति में अध्यक्ष सहित कुल 21 सदस्य शामिल है। इनमें कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा अध्यक्ष, क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल सदस्य समिति के सदस्य है। इसके अलावा समिति के अन्य सदस्यों में सीएमएचओ, नपा सीएमओ, जन अभिया परिषद के जिला समन्वयक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, रोटरी क्लब अध्यक्ष, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शामिल है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment