सीहोर - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा तथा दस्तक अभियान से जुड़ी सम्पूर्ण टीम को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्रप्त करने पर बधाई दी। सीहोर जिले को दस्तक अभियान में यह सफलता स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास एवं ग्रामीण पंचायत विकास विभाग के आपसी समन्यवय से प्राप्त हुई है। अभियान के अन्तर्गत जिले में रक्ताधान के लिए 3016 बच्चों का लक्ष्य प्रदान किया गया था जिसके विरुद्ध 1596 बच्चों का रक्ताधान किया गया। अभियान के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों को एनआरसी में रेफर करने का राज्य स्तर से 420 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध 504 बच्चों को एनआरसी में भर्ती किया गया जो लक्ष्य का 120 प्रतिशत रहा। जन्मजात विकृतियुक्त 117 बच्चों का चिन्हांकन किया गया। कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लक्ष्य में 92.94 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment