Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

मां के दरबार में पहुंचकर 50 साल के शख्स ने काट लिया खुद का गला, हालत गंभीर

सतना - मध्य प्रदेश के सतना में भक्ति का ऐसा रूप देखने को मिला, जिसको देखकर लोगों की रूह कांप जाए. नवरात्र  के पहले दिन मैहर स्थित मां शारदा देवी के दरबार में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद का गला काट लिया. कथित तौर पर यह सब उसने मां को खुश करने के लिए किया. शख्स की हालत गंभीर है. पहले उसे सिविल अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बदौसा से एक परिवार नवरात्र पर मां शारदा का दर्शन करने मैहर पहुंचा था. मां के दरबार में मत्था टेकने के बाद पूरा परिवार सीढ़ियों से नीचे लौट रहा था. तभी अचानक 50 वर्षीय राजकुमार वर्मा ने परिवार से अलग होकर चाकू से खुद का गला रेत लिया. और न्याय की मांग करने लगा. इस बीच खून से लथपथ शख्स को देखर मंदिर में हंगामा मच गया. चीख-पुकार पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल राजकुमार को आनन-फानन में सिविल अस्पताल उपचार के लिए ले गया. इस दौरान शख्स बार-बार मां को धरती पर आना होगा, मेरे साथ न्याय करना होगा, कह रहा था.परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजकुमार पिछले 12 साल से देवी मां की आ...

आचार संहिता उल्लंघन में कांग्रेस से आगे निकली भाजपा, सांवेर में 22 FIR दर्ज

आचार संहिता और COVID-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामलों को लेकर इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर भाजपा पर 13 तो कांग्रेस के खिलाफ 6 FIR दर्ज. चुनाव मैदान में कुल 14 उम्मीदवार.   इंदौर - मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत आचार संहिता और कोरोना महामारी प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामलों के शिकायतों की भी भरमार है. किसी भी पार्टी के नेता हों, आचार संहिता के उल्लंघन में एक दूसरे से होड़ ले रहे हैं. इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर कोरोना और आचार संहिता के उल्लंघन के 22 मामलों में अब तक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इन मामलों में भारतीय जनता पार्टी के नेता, कांग्रेस  के नेताओं के मुकाबले काफी आगे हैं. बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कोरोना और चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के जहां अभी तक 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं कांग्रेस के 6 नेता इसकी जद में आए हैं. आकाश विजयवर्गीय और मंत्री समेत कई नेता सांवेर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के मद्देनजर अब तक की लड़ाई में कोरोना और आचार संहिता की गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर 22 एफआइआर दर्ज हो चुकी हैं. इसमें भाजपा नेत...

ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में किसान की मौत, कांग्रेस ने कहा- 'शवराज चरम पर'

खंडवा - मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसको लेकर बीजेपी  और कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरों पर है. इसी क्रम में खंडवा के मूंदी में आज भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के दौरान अनहोनी हो गई. सिंधिया की सभा में उनका भाषण सुनने आए एक किसान की मौत हो गई. किसान का नाम जीवन सिंह बताया जा रहा है. बीजेपी के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से भाषण दे रहे थे, इसी दौरान किसान जीवन सिंह ने पंडाल में लगी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही दम तोड़ दिया. वहां मौजूद लोगों को जैसे ही इसका पता चला, सभास्थल पर खलबली मच गई. किसान को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई. इधर, सिंधिया की सभा में अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसान की मौत का पता चला, तो उन्होंने मंच पर से ही अन्य नेताओं के साथ किसान को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा. इसके बाद उनका भाषण फिर शुरू हो गया. कार्यक्रम मे...

बेटा-बहू को बच्चा पैदा करने पर दी संपत्ति से बदखल करने की धमकी

बहु ने लिया कुटुम्ब न्यायालय का सहारा  भोपाल - मध्य प्रदेश की राजधानी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग अपने बेटे-बहू से बच्चा पैदा न करने की हिदायत दी है. साथ ही कहा है कि अगर उन्होंने बच्चा पैदा किया तो वह उन्हें संपत्ति से बदखल कर देंगे. यह मामला भोपाल के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के परिवार का है. जोकि कुटुम्ब न्यायालय (फैमिली कोर्ट) में दायर है. शादी के शुरुआती बरसों में तो बहू ने ससुर और पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया. इसके बाद समाज और परिवार के तानों से परेशान होकर बहू ने सितंबर 2020 में कुटुंब न्यायालय में आवेदन दे दिया था. कुटुम्ब न्यायालय की काउंसलर सरिता राजानी के मुताबिक डेढ़ महीने से चल रही सुनवाई के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. काउंसलर राजानी ने बेटा व बहू को अलग घर लेकर रहने की सलाह दी, लेकिन बेटा पिता को छोड़ना नहीं चाहता है, ससुर भी मानने को तैयार नहीं हैं.  मुझे वृद्धाश्रम में भेज देंगे काउंसलर सरिता ने सेवानिवृत्त अधिकारी को बुलाया तो उन्होंने तर्क दिया कि यदि बेटे-बहू को बच्चा हुआ तो वे मेरी देखभाल नहीं करेंगे. वृद्ध...

पीठ में घुसे चाकू के साथ खड़ा रहा घायल, कागजी कार्रवाई में व्यस्त रही जबलपुर पुलिस

जबलपुर - पुलिस का कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. खराब पुलिसिया सिस्टम की ऐसी एक तस्वीर प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से आई है. जहां एक युवक अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. उसके पीठ में चाकू घुसा हुआ था, लेकिन पुलिस उसे तुरंत इलाज मुहैया कराने बजाय कागजी कार्रवाई करती है. युवक दर्द से कराहता रहा है, लेकिन पुलिस के आगे उसका यह दर्द कमतर था. पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई में व्यस्त थी. बात यहीं खत्म नहीं हुई. पुलिस ने घायल युवक को अपनी गाड़ी न लेकर परिजनों को ही उसे अस्पताल तक ले जाने को कहा. किसी तरह से वह अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज हुआ. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन इस एक तस्वीर पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान भी छोड़ती है. दरअसल, गढ़ा थाना के पचमठा मंदिर के पास सोनू सोनू सिंगरहा को देर रात गोलू समुद्रे और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया. हमलावर फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि गोलू का कसूर बस इतना था कि उसने घर के पास शराब खोरी और गाली गलौज कर रहे युवकों को ऐसा करने से मना किया था. इससे नाराज शातिर बदमाश सोनू की पीठ पर चाकू घोंपकर फरार हो गए थे. 

भाजपा मेरी मां है और बेटा मां से रूठ सकता है - जगमोहन वर्मा

जगमोहन वर्मा की भाजपा में हुई वापसी इंदौर - मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय स्तर के नेता जगमोहन वर्मा ने पार्टी में वापसी कर ली है. बता दें कि रविवार को भाजपा विधायक रमेश मंदोला और आकाश विजयवर्गीय के वर्मा के घर पहुंचे थे, जहां लाख समझाने के बाद वर्मा ने अपना फैसला बदला है.  वर्मा के जाने से पार्टी को सता रहा था डर दरअसल सांवेर उपचुनाव से पहले वर्मा ने भाजपा एक बड़ा झटका दिया था.जगमोहन ने पार्टी से इस्तीफा देकर शिवसेना का दामन थाम लिया था. जिसके बाद भाजपा को डर था कि ग्रामीणों में अच्छी पकड़ रखने वाले वर्मा बड़ी उलटफेर कर सकते हैं, जिसका सीधा असर तुलसी सिलावट की दावेदारी पर पड़ सकता था. पहले जब तुलसी सिलावट कांग्रेस से लड़ते थे तो उन्हें हराने और भाजपा को जीत दिलाने में वर्मा की अहम भूमिका हुआ करती थी.यही कारण है कि पार्टी ने वर्मा को समझाकर पार्टी में वापस लाने की जिम्मेदारी भाजपा विधायक रमेश मंदोला और आकाश विजयवर्गीय को सौंपी. हालांकि इससे पहले भी कई भाजपा नेताओं ने वर्मा को वापसी करने के लिए समझाया था, लेकिन वर्मा पर इसका कोई असर नहीं हुआ था.  ...

सिंधिया के गढ़ में 'पायलट' की लैंडिंग से भाजपा में खलबली, कसा तंज - प्रदेश में कांग्रेस के पास नेता नहीं

भोपाल - मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जहां कांग्रेस बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी भी जवाब देने में पीछे नहीं है, रविवार को  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने विपक्षी दल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ सरकार में करोड़ों की कमाई कर रहे थे.  सिंधिया के गढ़ में पायलट की एंट्री गौरतलब है कि  राज्य की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उसमें 16 सीटें ऐसी हैं जो सिंधिया के गढ़ यानी ग्वालियर और चंबल प्रभाग से आती हैं. इन 16 सीटों में से 9 सीटें तो गुर्जर बाहुल हैं ऐसे में पायलट इन सीटों पर प्रभाव डाल सकते हैं. प्रदेश में कांग्रेस के पास नेता नहीं - भाजपा  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार गिरने से कांग्रेस नेताओं की कमाई बंद हो गई है. जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया है. वहीं कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची पर उन्होंने कहा कि ये उसका आंतरिक मामला है, लेकिन जिस प्रकार स्टार प्रचारक की सूची आई है ये स्थापि...

निजी अस्पताल बने पैसे के लेनदेन के अड्डे, सरकारी अस्पताल में भय के नाम पर लूट

सब्जी बेचने वाले से सरकारी डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर 6000 ₹ वसूले  ( पीड़ित सब्जी बेचने वाल जो हरदा निवासी अशोक तमखाने ने हरदा कलेक्टर से लिखित शिकायत में तमाम घटनक्रम का जिक्र किया एव यहां तक शिकायत में कहा कि सरकारी अस्पताल में रुपये लेकर ईलाज करना मानवता का हनन है ) हरदा - हरदा जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा रुपये लेकर इलाज करने की शिकायत प्रशासन के पास आती है, लेकिन मामले में कुछ नहीं होता है। 17 अक्टूबर को शहर के त्रिमूर्ति कॉलोनी में रहने वाले अशोक तमखाने पिता गेंदालाल तमखाने ने जिला अस्पताल के डॉ. शबीर खान की शिकायत स्टांप पर नोटरी कराकर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि डॉ. शबीर खान ने ऑपरेशन के पहले डॉ. विशाल बघेल के सोनोग्राफी सेंटर पर 6 हजार रुपये नकद राशि आशा कार्यकर्ता अर्चना साहू के माध्यम से जमा करवाए। अशोक ने बताया कि डॉ. शबीर खान द्वारा आपरेशन के पहले डराया गया। साथ ही डॉक्टर ने यह भी कहा कि शहर के पल्स हास्पिटल में भी आपरेशन करता हूं, अगर वहीं आपरेशन करूंगा तो 25 से 30 हजार रुपये तक लग जाएंगे। जिला अस्पताल में करूंगा तो 6 हजार रुपये तुमने आशा कार्यकर्ता के माध्यम ...

मां नर्मदा के दर्शन मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है - पंडित नागर

 कन्नौद - उक्त कथन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मनोहर नागर उज्जैन वालों के मुखारविंद से नेमावर मे श्रीमद् भागवत कथा में कही। नेमावर में नर्मदा तट पर सात दिवसीय  संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मां नर्मदा को चुनरी ओढ़ाकर किया गया। पंडित नागर ने बताया कि हर 3 वर्ष के अधिक मास में  नेमावर तट पर तीसरा आयोजन है।   इसमें प्रमुख रूप से गौरी शंकर परमार, (कालापीपल) , भागचंद काबरा,दीपक बजाज, मनोज काबरा ,सुभाष काबरा,  राजेश लाहोटी, राकेश माहेश्वरी,बालमुकुन्द अग्रवाल  उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में सफाई कर्मचारियों ने उजागर की अपनी पीड़ा 

                  खातेगांव - जैन समाज द्वारा मुनि श्री विनम्र सागर महाराज के सानिध्य में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक 5 दिवसीय समारोह का आयोजन का आज शुभारम्भ हुआ। आज नगर परिषद खातेगांव के सफाईकर्मी, जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी एवं सफाई वाहन चालक सहित कुल 95 सदस्यों का सम्मान किया गया समारोह में सफाई कर्मचारियों ने सम्मान स्वीकार करने से पहले अनुसूचित जाति जन कल्याण संगठन के नगर अध्यक्ष श्री मृणाल लोदवाल के माध्यम से अपनी व्यथा कहते हुए बताया की जिन सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा उठाते हुए शहर की गंदगी साफ की उनमें से 32 गरीब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद खातेगांव द्वारा काम से बंद कर दिया गया जिसके कारण उनके सामने आजीविका का प्रश्न खड़ा हो गया है। इस मंच के माध्यम से उन्होंने सफाई कर्मचारियों की आवाज प्रशासन तक पहुंचाते हुए हटाए गए कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की मांग की। वहां उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का निदान ज...

मनरेगा फर्जी जॉबकार्ड मामले में कार्रवाई, सचिव, रोजगार सहायक पर गिरी गाज

खरगोन - पिछले दिनों खरगोन में मनरेगा कार्ड में हुए फर्जीवाड़े की खबर को चलता चक्र ने प्रमुखता से उठाया था। जिसका खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन सहित पंचायत हरकत में आ गया है। इसी के साथ पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को उनके पद से बर्खास्त भी कर दिया है। वहीं इस मामले में एक जांच दल पीपरखेड़ भेजा गया था। मामला सामने आने के बाद खरगोन पंचायत सीईओ गौरव बेनल ने मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्याम रघुवंशी, कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी सहित जनपद सीईओ का एक जांच दल ग्राम पंचायत पिपरखेड़ भेजा। वहीं जांच दल ने मनरेगा के जाबकार्डो पर हीरोइन दीपिका पादुकोण सहित अन्य हीरोइन की फोटो को सही पाया। जिसके बाद पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को उनके पद से बर्खास्त भी कर दिया है। बता दे कि मामला खरगोन जिले का है। जहां आदिवासी बहुल जनपद पंचायत झिरन्या की पंचायत पीपरखेड़ नाका में यह कारनामा देखने को मिला था। मनरेगा के फर्जी जॉबकार्ड में दीपिका पादुकोण सहित बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियां मनरेगा में मजदूरी करके हजारों रुपए वेतन उठा रही है। इतना ही उन्हें इन वेतन का भुगतान उनके काम के लि...

कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन मामला : हाईकोर्ट के आदेश के पांच दिन बाद जनप्रतिनिधियों पर एफ़आइआर 

ग्वालियर - कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन को लेकर हाईकोर्ट  में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नियमों का उल्लंघन करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ FIR के आदेश दिये थे जिसके बाद कलेक्टर ग्वालियर  के पत्र के बाद शनिवार को एसपी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अलग अलग थानों में FIR दर्ज की करने के आदेश दिये। कोरोना महामारी के दौरान भी राजनीतिक दल चुनावी माहौल में भीड़ जुटाने से नहीं चूक रहे। इतना ही नहीं पुलिस और प्रशासन को की गईं तमाम शिकायतों के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो एक एडवोकेट आशीष प्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 3 अक्टूबर को आदेश दिया कि राजनैतिक कार्यक्रमों में 100 लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। याचिका की सुनवाई के दौरान न्याय मित्रों ने जिले की तीनों विधानसभाओं में आयोजित राजनैतिक कार्यक्रमों में 100 लोगों से ज्यादा की भीड़ के फोटो साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए । याचिका की सुनवाई करते हुए हा...

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन की तिथि घोषित

भोपाल -  जुलाई से अक्टूबर का महिला आ गया है, लेकिन कोरोना के चलते नए सत्र की नियमित कक्षाएं नही हो रही है, हालांकि ऑनलाइन क्लासेस का सिलसिला जारी है।इसी बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दरअसल, एमपी बोर्ड ने परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन  भरने की तिथि के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन 26 अक्टूबर से भरे जाएंगे। वही आवेदन सामान्य शुल्क के साथ 25 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpbse.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है। इसके अलावा मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया की तिथी को बढ़ा दिया गया है, जिसके तहत अब 31 अक्टूबर तक छात्र को नामांकन की जानकारी मंडल की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन दर्ज करवाना है।वहीं, 9वीं से 12वीं तक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर से शुरू होंगे। खास बात ये है कि परीक्षा के लिए व...

करोड़ों की नल जल योजना अधूरी, 2 ट्यूबबेल फेल, आधे गांव को नहीं मिल रहा पानी

होशंगाबाद - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की लागत से नलजल योजनाओं के काम कराये जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में नल जल योजना के काम गांव में अधूरे और ठप पड़े हुए हैं। विभाग अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से ही नल जल योजना में गड़बड़ी की जा रही हैं। इसम योजना में कई प्रकार की गड़बड़ी और अनियमिताएं हो रही हैं। मामला केसला ब्लॉक के जमानी गांव का है जहां नल जल योजना के तहत दो ट्यूबवेल का उत्खनन ठेकेदार के द्वारा कराया था। लेकिन विभाग के अधिकारी व इंजीनियर की सांठगांठ से ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए इंजीनियर ने दो ट्यूबवेल को खराब बता दिया। इसके अलावा गांव में पाइप लाइन आधे गांव में डल चुकी है और आधे गांव में डलना अभी शेष हैं। इस मामले की जांच करवाई जाये तो नल जल योजना में अनियमितताएं व भ्रष्टाचार उजागर हो सकता हैं। दरअसल ग्रामीण इलाकों में अब नल जल योजना से घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिला यालय से महज 40 किलो मु मीटर दूर केसला ब्लॉक के जमानी गांव में जयपुर की वीणा इफ्रास्टेकर कंपनी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने नल जल योजना का ...

बीजेपी का सज्जन वर्मा पर हमला, कम्प्यूटर बाबा को बताया कपटी

इंदौर - उपचुनाव की हॉट और सबसे चर्चित सीट सांवेर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी अब हॉट टॉक का रूप लेती जा रही है। इसी का परिणाम है कि सांवेर के सियासी रण में भाषा की मर्यादा बिखर रही है और इस बात की चर्चा आम जनता के बीच भी चल रही है। दरअसल, सांवेर उपचुनाव के पहले साधु और शैतान, कागा और कोयल, चुन्नू और मुन्नू और फिर नन्नू व मुन्नू ने भाषायी मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए थे लेकिन असल में जिस दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की नामांकन सभा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव की दैहिक सरंचना, धार्मिक आस्था और रावण से तुलना की तब से ही इंदौर की सांवेर सीट पर राजनीति की गरमाहट चरम पर पहुंच गई है। यहां तक कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को सांवेर में सज्जन वर्मा को कमलनाथ का गुर्गा तक करार दिया। इधर, सज्जन सिंह वर्मा द्वारा कैलाश विजयवर्गीय पर दिए गए विवादित बयान के बाद शनिवार को बीजेपी और भी आक्रामक नजर आई। बीजेपी नेताओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है। गर्माते सियासी पारे के ...

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावक की मौत, प्रबंधन हुआ मौन

उमरिया - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व  में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघिन और उसके शावक की मौत हो गई है। बाघिन और शावक के शिकार की आशंका जताई जा रही है। वहीं उसके दो शावक अब भी लापता है। बाघिन और शावक की मौत के बाद एक बार फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और मॉनिटरिंग पर सवाल उठ रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे रह रही T42 (सोलो) राजबहरा वाली बाघिन के नाम से जानी जाने वाली विश्व विख्यात बाघिन और उसके एक 3 वर्षीय मेल शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बाघिन और शावक के शिकार की आशंका जताई जा रही है। जबकि उसके दो शावक लापता है। प्रबंधन द्वारा छह हाथी गश्ती दलों के द्वारा इलाके की निगरानी जा रही थी। एक सप्ताह से बाघिन और उसके चार शावकों की निगरानी की जा रही थी। पूर्व में भी उसी एरिया में कई बाघों की मौत हो चुकी है। सप्ताह भर पहले ही दो नवजात मादा बाघ शावकों की मौत हुई थी, जिसका मामला भी गरमाया हुआ है। जिसके बाद आज फिर T42 बाघिन और शावक का शव मिलने से सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब इस पूरे मामले पर ...

भाजपा उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी के नामांकन पर लगी तीन आपत्तियां

अशोकनगर - भाजपा उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी के नामांकन पत्र पर तीन आपत्तियां दर्ज की गई।निर्दलीय उम्मीदवार कोमल शाक्य , आलोक एवं कोंग्रेस प्रत्याशी के अभिकर्ता विकास जैन ने आपत्ति लगाई है।जाति प्रमाण, आपराधिक प्रकरणो की जानकारी छुपाने एवं नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण होने को लेकर लगाई आपत्तिया लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे जजपाल सिंह जज्जी की जाति प्रमाण पत्र को लेकर पूर्व के दो विधानसभा चुनावों में भी आपत्तियां लगाई गई थी। विधानसभा उम्मीदवार के रूप में जजपाल सिंह जज्जी के फार्म की जांच शुरू करते समय रिटर्निंग कार्यालय में तीन अलग-अलग आपत्ति उनके नामांकन पत्र पर लगाई गई है। जिन्हें रिटर्निग ऑफिसर ने स्वीकार कर लिया है । सभी प्रमाण पत्रों की छानबीन के उपरांत 3:00 बजे के बाद इन आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। जो आपत्तियां लगाई है उनमें एक आपत्ति तो पूर्व की ही है जो बीते दो चुनावों में उनके खिलाफ लगाई जाती रही है। जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा अलग-अलग समय पर अलग-अलग जातियों से चुनाव लड़ा है। इसके कोंग्रेस उम्मीदवार आशा दोहरे के दे...

जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 20 हजार नकदी सहित छह जुआरी गिरफ्तार

राजगढ़ - मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के निर्देश के बाद अब पुलिस प्रशासन सटोरियों एवं जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई कर रहा है। हर दिन हजारों लाखों रूपए के साथ सटोरियों एवं जुआरियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी बीच अब राजगढ़ के सिया की बाड़ी में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने वहां से 20,000 रूपए से अधिक नकदी सहित छह जुआरियों को गिरफ्तार किया। दरअसल मामला राजगढ़ के सिया की बाड़ी का है। जहां पर शुक्रवार की रात पुलिस ने दबिश देते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि सिया की बाड़ी में जुए के फंड संचालित हो रहे हैं। जहां पुलिस ने दबिश दी ।पुलिस को वहां से 20,270 रूपए की नकदी भी बरामद हुई। साथ ही बड़े कारोबारियों की सट्टा पर्ची भी बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वही थाना प्रभारी युवराज सिंह चौहान का कहना है कि मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस फोर्स एसआई विष्णु मीणा की अगुवाई में आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने पहुंचे। जहां अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार क...

शेल्बी अस्पताल की सीजीएचएस मान्यता समाप्त, अपर निदेशक की बड़ी कार्रवाई

जबलपुर - जबलपुर की जानी-मानी शेल्बी अस्पताल पर सीजीएचएस की गाज गिरी है। दिल्ली हेडक्वार्टर के निर्देश पर जबलपुर अपर निदेशक ने कार्रवाई करते हुए सेल्बी हॉस्पिटल की मान्यता समाप्त कर दी है।शहर की इस बड़ी अस्पताल पर गाज गिरने के बाद अब दूसरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। दरअसल शेल्बी अस्पताल के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी कि सीजीएचएस लाभार्थी को कैशलेस की सुविधा नहीं मिल रही है जिसको लेकर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने भी दिल्ली हेडक्वार्टर में शिकायत की थी। इसके अलावा यह भी बताया गया था कि शेल्बी अस्पताल सहित कई निजी अस्पताल सीजीएचएस लाभार्थियों से अभद्र व्यवहार एवं लूट खसोट भी करते हैं। एसोसिएशन की शिकायत को गंभीरता से लिया गया लिहाजा दिल्ली हेड क्वार्टर ने अपर निदेशक डॉ रावत को सीजीएचएस ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।शेल्बी हॉस्पिटल के नाम पर जारी आदेश में कहा गया है कि सीजीएचएस जबलपुर के अंतर्गत जून 2017 से शेल्बी अस्पताल का एमओयू अनुबंध है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने एमओयू की शर्तों का पालन नहीं किया। सीजीएचएस लाभार्थियों को भर्ती नहीं करने, फिर उन्हें भर...

 सादगी से मनाई गई महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती

राजगढ़ - अग्रवाल समाज माचलपुर द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में समाज के सभी अग्र बंधु एकत्रित होकर अपनी कुलदेवी श्री मावलिया माता जी के मंदिर पहुंचे जहां समाज की कुलदेवी  श्री मावलिया माता का पूजन अर्चन कर आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद सभी अग्र बंधु अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे जहां एक रुपैया एक ईंट वाले अग्र ध्वज से ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात अध्यक्ष शरद माधव और समाज के सभी वरिष्ठ जनों एवं सभी समाज जनों द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी का पूजन अर्चन कर आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया!

झांसी- पुणे-झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  21 अक्टूबर से हरदा रुकेगी ! बुधवार और गुरुवार रहेगा स्टॉपेज

हरदा - हरदा के यात्रियों को ट्रेन से सफर करने के लिए अब लॉक डाऊन के बाद अब रेलवे ने त्यौहारी सीजन पर झांसी- पुणे-झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 04183 झांसी से पुणे साप्ताहिक (बुधवार) स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक 6 ट्रिप और वापसी में ट्रेन 04184 पुणे से झांसी साप्ताहिक (गुरुवार) स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक 6 ट्रिप चलेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 द्वितीय श्रेणी शयनयान 6 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर सहित 17 कोच रहेंगे झांसी-पुणे ट्रेन नंबर 04183 अप रूट में झांसी से दोपहर 12.50 बजे चलकर रात 8.35 बजे हरदा स्टेंशन पहुचेगी एव डाऊन रूट से ट्रेन पूना से दोपहर 3.15 बजे से चलेगी जो हरदा स्टेंशन पर रात 1.55 बजे हरदा स्टेंशन पहुचेगी ।

जनता द्वारा चुनी सरकार को रंगा बिल्ला ने गिराया - पूर्व मंत्री अरुण यादव

कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल के समर्थन में पूर्व मंत्री अरुण यादव का नगर में रोड़ शो... हाटपीपल्या - उप चुनावी महासंग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर राजवीर सिंह बघेल के समर्थन में पूर्व मंत्री केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का नगर में अभूतपूर्व रोड़ शो संपन्न हुआ । स्थानीय बजरंग चौराहे से लेकर मोची पूरा, महावीर मार्ग, गांधी चौक, डॉ मुखर्जी चौक, नृर्सिंह बाजार, बस स्टैंड होते हुए देवगढ़ चौराहे पर निकाला गया । उक्त रोड़ शो में जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अरुण यादव कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल का स्वागत अभिनंदन किया । उक्त अवसर पर संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह पूर्णत: स्पष्ट है कि उपरोक्त उपचुनाव टिकाऊ और बिकाऊ के बीच में हैं। जनता द्वारा निर्वाचित सरकार को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सियासत में बैठे रंगा बिल्ला ने खरीद फरोख्त करके गिराया है । लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं रंगा बिल्ला के आने के बाद ही हो रही है । कि विधायकों की भी चोरी हो रही है परंतु आम जनमानस अब जाग चुका है । 28 सीटों पर ही आम मतदाता टिकाऊ को ही अपना अमूल्य वोट देगा । कांग्रेस की पुनः सरका...

नीमच विधायक का अनूठा जन जागरण, गीतों के माध्यम से कर रहे प्रचार...

हाटपिपलिया - विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का जन जागरण अभियान चरम पर है। अभियान के तहत नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, नीमच भाजपा कार्यालय मंत्री विनोद नागदा और उनकी पूरी टीम अनूठे अंदाज में जन जागरण एवं जनसंपर्क कर रही है। श्री परिहार के नेतृत्व में श्री नागदा एवं उनकी टीम गांव गांव जाकर गीतों और भजनों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनजागृति ला रहे हैं। श्री नागदा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी और भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए विभिन्न गीतों की रचना कर वे स्वयं ही गीत गा रहे हैं। उनके साथ केसियो एवं ढोलक वादक भी हैं। उनकी टीम जिस भी गांव जाती है ग्रामीण श्री नागदा के गीतों का आनंद ले रहे हैं। इनके आगे विधायक श्री परिहार विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बैठक में भी ले रहे हैं।

गैस लाइन की खुदाई करते समय तीन मजदूर नाली में दबे

जेसीबी व नागरिकों की मदद से निकालकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजें राजगढ़ - नगर में गैस लाइन बिछाई जा रही जिसको लेकर सड़क किनारे नाली खोदकर पाइप गाड़ी जा रहे हैं वही शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे एसपी कार्यालय रोड जिला न्यायालय के सामने सड़क के किनारे गैस लाइन के लिए नाली  खोद रहे मजदूरों पर सड़क के किनारे नाली की बाउंड्री वाल गिर गई जिस कारण तीन मजदूर उस में फस गए हंड्रेड डायल  के आरक्षक सत्येंद्र सिंह  व ड्राइवर प्रेम वर्मा ने घायलों की मदद की वह उन्हें नाली से निकाल कर उपचार के लिए भेजा  तीनों मजदूर बाउंड्री वॉल में फंसे हुए थे वही कुछ देर बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची  जहां उन्होंने जेसीबी व नागरिकों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला जिन्हें हंड्रेड डायल एवं मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां बताया गया कि संकट मोचन निवासी वल्लभ प्रजापति के पैरों में ज्यादा चोंटे आई है वह गंभीर घायल है वही कोटरी कला के निवासी छगन मालवीय अशोक मालवीय के पैरों में भी चोंटे आइ है इन तीनों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है वही नागरिकों...

सूने मकान में चोरों का धाबा एक रात में दो मकान शिकार

कन्नौद - स्थानीय नगर विगत इन फिर दूसरे दिन चोरों ने आष्टा रोड स्थित साईं मंदिर के पास दो सूने मकानों पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस थाना कन्नौद से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता नानू लाल पंडित एवं विजय पिता स्वर्गीय श्री गोविंद पाटील के सूने मकानों पर चोरों ने गत रात धावा बोलकर सोना चांदी और नगर राशि चुरा कर ले गए। राधेश्याम बेटा नानू लाल मैं थाना कन्नौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैंजब बावड़ी खेड़ा पूजन के लिए गया था घर पर कोई नहीं था तब रात में चोरों ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस कर पेटी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात की जिसकी कीमत करीब ₹55000 एवं 7000 की नगदी अज्ञात चोर चुरा ले गए इसी तरह विजय पिता गोविंद पाटील ने कन्नौद थाने पर आवेदन दिया जिसमें घर में रखें अलमारी तोड़कर तथा पेटियो के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर का पूरा सामान फैला दिया और सोना तथा चांदी के हमारे द्वारा खरीदे गए जेवरात के साथ उपहार में मिले जैवरात भी  चोरों ने चुरा कर ले गए करीब डेढ़ लाख से ऊपर का माल चोर चुरा कर ले गए हैं अभी पुलिस ने विजय गोविंद...

पुलिस की चौकस निगाहों से कुख्यात बदमाश रवि देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार

चापड़ा - न्यूज़ पुलिस थाना बागली एवं हाटपिपलिया द्वारा क्षेत्र में आप हाटपिपलिया विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में चौकस निगाह का साथ गुंडे बदमाश मवाली और अवैध कारोबारियों को पुलिस ने दबोचना शुरू कर दिया है एडिशनल एसपी श्री  सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक श्री जेपी अनुरागी एवं आरक्षक नरेंद्र पटेल 830 ने गश्त के दौरान श्याम चोपड़ा मे कुख्यात अपराधी रवि यादव को एक देसी कट्टे एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है आरोपी से देसी कट्टे की पूछताछ की जा रही है।

लछौरा में नर्मदा नदी में डूब जाने पर 4 मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

हरदा - हरदा जिले में नर्मदा नदी में डूब कर मरने वाले 4 व्यक्तियों के परिजनों को आर.बी.सी. 6 (4) के तहत 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। शुक्रवार 16 अक्टूबर को टिमरनी के ग्राम लछौरा स्थित नर्मदा नदी में नहाने गये रोहित पिता नर्मदा प्रसाद 30 वर्ष, महेन्द्र आत्मज भागवत सिंह राजपूत 22 वर्ष, राहुल पिता सोहन सिंह 25 वर्ष और सुरेन्द्र पिता निर्भय सिंह 22 वर्ष की नर्मदा नदी में डूब जाने से मृत्यु हुई थी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने उक्त घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिये थे।

आस्था की डुबकी में प्रशासन का शिकंजा इसके बाद भी श्रद्धालुओं का स्नान

साप्ताहिक चलता चक्र डेक्स मां नर्मदा के तट से..... देवास जिले के तीन सीमाओं को घेरती मां नर्मदा कभी भी किसी भी श्रद्धालु को निराश नहीं करती है चाहे कितना ही प्राकृतिक या सरकार का प्रकोप हो सारी सीमाएं लांग कर श्रद्धालु मां के चरण वंदना और आस्था की डुबकी लगा लेता है ऐसा ही वाक्य इस बार हुआ है जा कोरोनावायरस का प्रकोप और उसके चलते सरकार का नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध होने के बाद भी लाखों लोगों ने मां नर्मदा के ना सिर्फ स्नान ध्यान किए बरन विधि विधान के साथ मां की पूजा अर्चना भी की गई जबकि प्रमुख घाटों पर पुलिस और प्रशासन का सख्त पहरा था इसके बावजूद आस्था के पुजारियों ने मां के श्री चरणों में अपनी पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की यह सिर्फ क्षेत्र के श्रद्धालुओं का नहीं वरन विदर्भ से दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को भी क्षेत्र की जनता ने निराश नहीं करते हुए जहां पुलिस बल नहीं सरकार की निगाह नहीं ऐसे स्थानों का मार्ग बताते हुए उन्हें भी स्नान कराने में पूर्ण योगदान दिया इसी के चलते लाखों लोगों ने मां के दर्शन और स्नान का लाभ लिया वही इस बार भी पड़ियाल जीन्है देवधामी आते हैं उन्होंने भी संपूर्ण ...

फ़िल्मी अभिनेत्रियों के फोटाे लगे फर्जी जॉबकार्ड से निकाले रुपए

पीपरखेड़ पंचायत में 11 में से 4 जॉबकार्ड में 10 हजार रु. की मिली गड़बड़ी खरगोन - महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में समय सीमा में मजदूरी के भुगतान में देश में नंबर-1 खरगोन जिले के आदिवासी झिरन्या जनपद में बिना काम किए मस्टर भर कर भुगतान हो गया। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर पीपरखेड़ा पंचायत में दीपिका व जैकलीन फर्नांडिस सहित 11 फिल्म अभिनेत्री व मॉडल के फोटो लगाकर फर्जी जॉब कार्ड तैयार कर भुगतान कर लिया। गांव के सोनू शांतिलाल, मोनू शिवशंकर, सूरज रुखड़िया, मंगत बाबूलाल, अनारसिंह वेस्ता, गोविंद डोंगरसिंह, पदमसिंह रूपसिंह, उमरावसिंह, खुशियाल हीरालाल सहित 11 ग्रामीणों के जॉब कार्ड पर फिल्‍म अभिनेत्रियों व मॉडल के फोटो लगे हैं। जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल ने जांच टीम गांव भेजी है। शुरुआती जांच में 4 मनरेगा जॉबकार्ड में 10 हजार रुपए से ज्यादा के भुगतान का फर्जीवाड़ा सामने आया है। हालांकि किसी बड़ी घोटाले की आशंका है। अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। सीईओ का कहना है कि 11 जॉब कार्ड में सेलिब्रिटीज की तस्वीरें लगाकर जॉबकार्ड बनाने व मस्टर रोल भरकर राशि निकालने की जानकारी सामने आई है। जांच दल की...

अब कोई अवैध कॉलोनी वैध नहीं होगी, राज्य सरकार ने नियमितीकरण का प्रावधान खत्म किया

मप्र नगरपालिका काॅलाेनी रजिस्ट्रीकरण, निर्बंधन व शर्त नियम 1998 की धारा 15-ए काे खत्म किया भोपाल - प्रदेश की 6800 से ज्यादा अवैध काॅलाेनियां फिलहाल वैध नहीं होंगी। राज्य सरकार ने अवैध काॅलाेनियाें के नियमितीकरण का प्रावधान खत्म कर दिया है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक 3 जून 2019 काे हाईकाेर्ट ने इस धारा पर आपत्ति जताते हुए अवैध काॅलाेनियाें के नियमितीकरण पर राेक लगा दी थी। इसके बाद नगरीय प्रशासन ने एडवाेकेट जनरल से राय ली और प्रावधान को विलोपित करने का फैसला लिया। सरकार अब इसके नए नियम बनाने जा रही है, जिसे विधानसभा में एक्ट के रूप में लाने के बाद लागू किया जाएगा। इसके बाद अवैध कॉलोनी को वैध करने की प्रक्रिया शुरू होगी। अब नियमितीकरण का काेई नियम नहीं : नगरीय प्रशासन के सूत्राें ने बताया कि इस धारा के विलाेपित हाेने बाद अब अवैध काॅलाेनियाें के नियमितीकरण का काेई प्रावधान अधिनियम में नहीं बचा है। काेर्ट ने सरकार की मंशा पर काेई विपरीत टिप्पणी नहीं की थी। उसने तकनीकी रूप से कहा था कि क्याेंकि ये प्रावधान अधिनियम में नहीं है, इसलिए नियम में भी नहीं हाे सकता। धारा 15-ए अब...

28 विधानसभा सीटों के लिए 458 उम्मीदवार मैदान में, 19 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं

भोपाल - मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 254 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इन विधानसभा सीटों के लिए 458 उम्मीदवार खड़े हुए हैं। यानी हर सीट पर औसतन 16 उम्मीदवार उतरे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 43 उम्मीदवार मेहगांव विधानसभा सीट से हैं। यहां से कांग्रेस के हेमंत कटारे और भाजपा के ओपीएस भदौरिया के बीच मुकाबला है। यहां से अंतिम दिन 30 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरे। इसके बाद सागर की सुरखी से 30 और छतरपुर की मलहरा से 27 उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। सबसे कम उम्मीदवार बदनावर सीट से सिर्फ 7 हैं। यहां पर कांग्रेस के कमल पटेल का सामना भाजपा के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से है। आज फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। सीटों की स्थिति सीट                              कांग्रेस                                          भाजपा    ...

कंगना रनोत पर बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर फूट डालने का आरोप, बांद्रा कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए

मुंबई - कंगना रनोट के खिलाफ अब एक और FIR दर्ज होगी। इस बार उन पर बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर फूट डालने के आरोप लगे हैं। पिटीशनर साहिल अशरफ अली सैयद की अर्जी पर मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। चार दिन पहले ही कंगना के खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में FIR हुई थी। उन पर किसानों का अपमान करने के आरोप लगे थे। ताजा मामले में पिटीशनर ने क्या कहा? साहिल अशरफ अली सैयद ने अपनी अर्जी में कहा है, "कंगना रनोट पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं।" "उन्होंने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं, जो न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं।" साहिल ने सबूत के तौर पर कंगना के कई ट्वीट कोर्ट के सामने रखे हैं। पुख्ता सबूत मिलने पर हो सकती है कंगना की गिरफ्तारी  बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयदेव वाय घुले ने कंगना के खिलाफ CR...

नहर भंडारा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से गंदा पानी होगा साफ

इंदौर - निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए कि नहर भंडारा में बनाए जा रहे एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के बचे काम पूरे कर 24 अक्टूबर तक उसकी टेस्टिंग शुरू की जाए। 11 करोड़ रुपये की लागत से यह प्लांट निगम द्वारा बनाया जा रहा है, जिसका काम पिछले साल शुरू हुआ था। प्लांट बनने से वहां सीवरेज का 11 एमएलडी पानी रोज उपचारित हो सकेगा। इससे खान नदी को साफ करने के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण का वाटर प्लस सर्टिफिकेट पाने में मदद मिलेगी। आयुक्त शनिवार को प्लांट का काम देखने पहुंची थीं। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लांट संचालन के लिए दो दिन में बिजली कंपनी से कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी की जाए। 24 अक्टूबर तक प्लांट में पानी भरकर उसकी टेस्टिंग शुरू की जाए। आयुक्त ने सुबह नौलखा से राजीव गांधी प्रतिमा के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर की सफाई का काम देखा। इस दौरान उन्हें बस लेन में कचरे के ढेर दिखे, जिस पर उन्होंने सुपरवाइजर जगजीतसिंह को जमकर फटकारा। सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए कि वह तुरंत कचरे के ढेर हटवाए। आयुक्त ने चेतावनी दी कि बीआरटीएस कॉरिडोर के भीतर सफाई करने वाले सभी 20 कर्मियों की...

" वादे हैं वादों का क्या " कांग्रेस के वचन पत्र पर बोले सीएम शिवराज

भोपाल - मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'पुराने वचन पत्र के ना तो वचन निभाए, ना वादे पूरे किए और भूल गए। कांग्रेस नेताओं ने लिखा भी और कहा भी यह था कि 10 दिन में कई वादे पूरे कर देंगे। वो पूरे नहीं हुए और अब नए वादे लेकर आ गए हैं। वादे हैं वादों का क्या। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि वो(कांग्रेस नेता) जानते हैं कि करना तो कुछ है नहीं बस लिखना ही है। जनता इनके वादे और वचन सबकी असलियत और सच्चाई जानती है।'

दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया 'गद्दार रेट कार्ड'

भोपाल - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार सुबह फेसबुक पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे 19 नेताओं पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह हर उम्मीदवार के फोटो के साथ 'गद्दार रेट कार्ड' जारी किया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ये सभी 35-35 करोड़ रुपए में बिके हैं, जिन लोगों ने इन्हें वोट दिए, उन्हें इनसे अपना हिस्सा लेना चाहिए। जब तक उन्हें 35 करोड़ में हिस्सा ना मिले तब तक उन्हें वोट नहीं देना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने दल बदलने वाले 19 भाजपा प्रत्याशियों का रेटकार्ड जारी किया है, इसमें डबरा की इमरती देवी और मुरैना के रघुराज सिंह कंषाना शामिल नहीं हैं। कार्ड में 2018 के चुनाव में उनको मिले वोट और प्रति वोट उन्हें कितना पैसा मिले इसे बताया गया है। कांग्रेस अपनी सरकार गिरने के बाद से दल बदलने वाले 22 नेताओं पर पैसा लेने का आरोप लगाती रही है। उपचुनाव के दौरान इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता जमकर निशाना साध रहे हैं। 

एमपी बोर्ड के स्कूलों में 20 प्रतिशत कोर्स को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

भोपाल - कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहली से बारहवीं तक बीस प्रतिशत सिलेबस कम करने का आदेश जारी किया था। 1 माह से अधिक होने के बाद भी जिला स्तर पर यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस विषय में से क्या कम होगा। इससे सरकारी स्कूलों में आंशिक रूप से पहुंच रहे बच्चे और शिक्षक असमंजस की स्थिति में है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 14 अक्टूबर को सिलेबस में 9 वी, 11 वी और 12 वी के लिए सिलेबस की जानकारी स्कूलों में भेजी गई। भाषाओं में विशिष्ट और सामान्य का प्रावधान भी खत्म कर दिया गया है। विशिष्ट और सामान्य के लिए अलग-अलग पुस्तकें ना होकर अब एक समान रहेगी। आठवीं तक प्रोजेक्ट की भी हो रही तैयारी संक्रमण के कारण स्कूल नहीं लग पा रही है। ऐसे में पांचवी से आठवीं तक शासन प्रोजेक्ट के रूप में भी सिलेबस को बदलने की तैयारी कर रहा है। इसमें बच्चों को परीक्षा के बदले प्रोजेक्ट बनाने के लिए दिए जाएंगे। जिसे इन्हें तिथि तक स्कूल में सबमिट करना होगा।  

भावना नगर में रिक्शा चालक की हत्या

इंदौर - भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित भावना नगर में शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम राहुल उर्फ गोल पांडे पिता दिलीप निवासी देवास है। वह पिछले कुछ समय से ऋषि विहार कॉलोनी में अपने जीजा पप्पू बड़ौले के पास रहता था और ऑटो रिक्शा चलता था। जीजा पप्पू के मुताबिक चार दिन पहले वह देवास गया और शुक्रवार को लौट आया। रात को साकेत नगर निवासी रिश्तेदार विजय से मिलने का बोलकर गया और भावना नगर चला गया। फिर खबर मिली कि उस पर हमला हुआ। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए कुछ नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद कर्मचारी बढ़ाएंगे सरकार की मुश्किल

भोपाल - वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता और एरियर की राशि नहीं मिली तो कर्मचारी विधानसभा उपचुनाव के बाद विरोध प्रदर्शन कर सरकार की मुश्किल बढ़ा सकते हैं। गौरतलब है कि कर्मचारी चुनाव की तिथि घोषित होने के पूर्व भी कलमबंद हड़ताल कर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में 28 सीटों पर मतदान होगा, दूसरे सप्ताह में परिणाम आएंगे। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अभी सरकार चुनाव कराने में जुटी है, इस वजह से अभी विरोध प्रदर्शन करने से कुछ हासिल नहीं होगा। चुनाव के बाद मजबूत रणनीति बनाकर विरोध दर्ज कराएंगे और लंबित लाभ लेकर रहेंगे। इस वजह से भी नाराज है कर्मचारी संविदाकर्मी - नियमित नहीं किया, कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ नहीं दे रहे। लिपिक - वेतन विसंगति दूर नहीं की। इंजीनियर - पदोन्नाति नही दी, वेतनमान में सुधार नही किया। स्थाईकर्मी - अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी, नियमित नहीं किया, वेतन भी नहीं बढ़ा रहे। चतुर्थ श्रेणी - भृत्य का पदनाम बदलकर कार्यालय सहायक नहीं कर रहे। सभी संवर्गों की मांग - पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। जीवनभर नौकरी करने के बाद बुढ़ापे में पेंशन नहीं देना मानवीय हितों...

विधायक ने किया एक दिवसीय दौरा, संबल योजना के तहत सहायता राशि के चेक वितरित किए

कांटाफोड़ - क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंग कनोजे गुरुवार को ग्राम गोदना कानडा सिंगलादेह व आबादी में ग्राम वासियों से रूबरू हुए। इस दौरान ग्राम गोधना में विगत दिवस करंट लगने से हुई मृतक महिलाओं के परिजनों को संबल योजना के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे व ग्राम गोदना में बिजली ग्रिड की स्वीकृति हेतु आश्वासन दिया। वही विगत दिनों ग्राम कानडा में दुर्घटना से मृत्यु होने व ग्राम आबादी में पानी में डूबने से मृत्यु होने पर परिवारजनों को संबल योजना के तहत चार चार लाख की सहायता राशि के चेक वितरित किए। ग्राम बैरागढ़ में नलकूप खनन की स्वीकृति व ग्राम सिंगलादेह में सुदूर सड़क के अंतर्गत सड़क निर्माण व चौपाल निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की घोषणा की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कई जन समस्याओं को सुना वह उनका तुरंत निराकरण किया विधायक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार है सभी गरीबों को अपना हक मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान साथ में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल सत्यनारायण तिवारी संतोष चौबे सुशील पंसारी गिरीश चौबे शैलेश जयसवाल सत्यनारायण शर्...

खातेगांव में 500 कोरोना योद्धाओं को जीव दया सम्मान से करेंगे सम्मानित,

आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागरजी महाराज की प्रेरणा से उनके परम शिष्य मुनिश्री विनम्रसागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में 5 दिवसीय कार्यक्रम, 9 सत्रों में होगा वृहद सम्मान समारोह   खातेगांव - संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर  श्री विद्यासागरजी महाराज की दिव्य प्रेरणा एवं उनके आशीर्वाद से खातेगांव में चातुर्मासरत उनके परम शिष्य मुनिश्री विनम्रसागरजी महाराज के ससंघ सानिध्य में जियो और जीने दो के मूल मंत्र के साथ खातेगांव दिगंबर जैन समाज एवं चातुर्मास समिति द्वारा 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 9 अलग-अलग सत्रों में 500 कोरोना योद्धाओं को 'जीव दया सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन प्रभारी नरेंद्र चौधरी, सह प्रभारी पुनीत जैन, संदीप पाटनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किए बिना आमजन की स्वास्थ्य, सेवा, सुविधा में लगे रहे नगर के कर्मनिष्ठ, सेवाभावी कोरोना योद्धाओं (फ्रंटलाइन वॉलिंटियर) का वृहद पैमाने पर सम्मान समारोह 18 से 22 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना योद्धाओं का सम्मान संभवतः प्रदेश में पहली बार हो रहा है। सम्मान समारोह के पुण्यार्जक प्...

नवरात्रि व दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न 

कांटाफोड़ - नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर थाना परिसर कांटाफोड़ में बुधवार को शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें सतवास तहसीलदार डाक्टर प्रियंका चोरसिया एवं थाना प्रभारी सी एल कटारे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश व केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आगामी त्यौहार मनाए जाना है । नवरात्रि पर्व 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे है तथा इस दौरान कोई भी कार्यक्रम तहसील कार्यालय से अनुमति लेकर ही किया जा सकेगा। नवरात्रि में आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लगे इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाना है साथ ही माक्स एवं सेनेताईज का उपयोग किया जाए । रात में 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है। इसलिए गरबा आयोजन भी नहीं हो सकेंगे।  बैठक मे नव दुर्गा उत्सव समितियों के अशोक राठौर, रतनलाल बागड़ी, पल्ली मामा, शिव कुमार शर्मा, सहित बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, सत्यनारायण तिवारी ब्रजमोहन  तिवारी, संतोष चौबे, सत्यनारायण शर्मा, हमीद खान, रमजान शेख, अब्दुल  जलील खान, अंकुश सारडा,सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सर्वार्थसिद्धि योग में शक्ति का आगमन, पहले दिन आज मां शैलपुत्री का पूजन

शक्ति की उपासना के नौ दिनी पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज सर्वार्थ सिद्धि योग में शक्ति के आगमन के साथ हो रही है। पहले दिन आज माता के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया जाएगा। इस बार 17 से 25 अक्टूबर के दौरान चार सर्वार्थ सिद्धि, सिद्धि महायोग, अमृत योग और बुद्धादित्ययोग का मंगलकारी संयोग बनेगा। ज्योर्तिविद् के अनुसार इस वर्ष नवरात्र में 17, 19, 23 व 24 अक्टूबर को सर्वार्थसिद्धि योग, 18 व 24 को सिद्धि महायोग, 17, 21 व 25 अक्टूबर को अमृत योग, 18 को प्रीति, 19 को आयुष्मान, 20 को सौभाग्य व 21 को ललिता पंचमी का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। 25 अक्टूबर को नवमी और दशहरा एक साथ होंगे। घटस्थापना के मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त : सुबह 03.04.54 से 03.19ः24 तक ( ब्रह्मवेला स्थिर सिंह लग्न ) - सुबह 08.41ः56 से 09.17ः35 तक (स्थिर वृश्चिक लग्न शुभ चौघड़िया) - दोपहर 12.09.37 से 12.33ः36 तक (अभिजीत मुहूर्त चर चौघड़िया) चौघड़िया अनुसार मुहूर्त - शुभ : सुबह 07.51 से 09.17 बजे तक - चर : दोपहर 12.09 मि. से 01.35 बजे तक - लाभ : दोपहर 01.36 से 03.01 बजे तक - अमृत : दोपहर 03.02 से 04.27 बजे तक नवरात्र के पहले दिन आज स...

एक सपना जो इस हर दिल अजीज़ गायक के साथ चला गया...

खंडवा - गीत-संगीत और फैन्स आज स्व. किशोर कुमार को याद कर रहे हैं. हरदिल अजीज़ किशोर दा खंडवा के लोगों के तो वो दिल में बसते हैं. उन्हें गुजरे 33 साल हो गए. लेकिन यहां के लोगों के मन में वो आज भी ज़िंदा हैं खंडवा के बंगाली परिवार का एक ऐसा सितारा जो बॉलीवुड में ध्रुवतारा बनकर आज भी हम सब के बीच चमक रहा है. पूरा देश उनकी 33 वीं पुण्यतिथि मना रहा है. किशोर कुमार बॉलीवुड का वो बेहतरीन गायक....वो बेहतरीन सितारा... जिनकी दिलकश आवाज़ और नटखट स्वभाव पर हर कोई फिदा हो जाए. आज किशोर दा की पुण्यतिथि है. 13 अक्तूबर के दिन ही किशोर कुमार 1987 में हम सब को छोड़ कर चले गए थे. लेकिन मौत के बाद भी वो हम सब के बीच अमर हैं. आभाष कुमार से लेकर किशोर कुमार तक का सफर 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के छोटे से शहर खंडवा जिले में एक बंगाली परिवार में जन्मे किशोर कुमार के बचपन का नाम तो आभाष रखा गया था. 15 वर्षों तक खंडवा में रहने के बाद किशोर कुमार वर्ष 1946 में अपने भैया और फिल्म अभिनेता अशोक कुमार के पास मुंबई चले गए थे. यहां बॉलीवुड ने उन्हें किशोर कुमार का नाम दिया. वो के.एल. सहगल की तरह गायक बनना चाहते थे. 19...

बिना परीक्षा दिए 20 हजार रुपये में मिल रही थी 10वीं से BA-MA तक की डिग्री

जबलपुर - 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों के साथ यूजी व पीजी छात्रों को फर्जी मार्कशीट दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह के तीन सदस्य क्राइम ब्रांच और पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिन्होंने इस गोरखधंधे की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि पिछले कई सालों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हो रहे छात्रों को फर्जी मार्कशीट दिलाने का गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा था, लेकिन इस गिरोह के सदस्य लगातार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहे थे. हाल ही में क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा इस गिरोह के सदस्यों की जानकारी मिली जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस गोरखधंधे से पर्दा तब उठा जब एक स्टूडेंट ने इस मार्कशीट के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया. कागजात की पड़ताल में पता चला की मार्कशीट फर्जी है. इसके बाद स्टूडेंट की शिकायत पर पुलिस फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह तक पहुंची. वेबसाइट के जरिये बनाते थे शिकार पुलिस को इनके पास से फर्जी मार्कशीट बनाने के दस्तावेजे बरामद हुए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में प्रेम कुमार संजय यादव और अजय विश्वकर्मा शामिल है. जिन्होंने मार्कशीट बनाने के ल...

शराब पीकर छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को महिला ने पेड़ से बांधकर पीटा, विडियो हुआ वायरल

बालाघाट -  एक शराबी को महिला के साथ छेड़छाड़ करना बहुत भारी पड़ गया. महिला ने शराबी को नारी शक्ति की अहसास करा दिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने शराबी को पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई के दौरान किसी ने घटना की वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बालाघाट जिले के बिरसा थाना अंतर्गत अचनाकपुर गांव में शराब पीकर एक व्यक्ति महिला के घर में घुस गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. इस पर महिला ने शराबी की पिटाई कर दी. तभी शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंच गये, जिसके बाद महिला ने शराबी को एक पेड़ पर बांध दिया. बताया जा रहा है कि इंदल शराब के नशे में धुत्त होकर गांव की ही एक महिला के घर मे घुस गया और महिला को अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर महिला ने शोर मचाकर अपने परिवार के लोगों को बुला लिया. इसके बाद जैसे ही शराबी परिजनों को देखकर भागने लगा तो परिजनों ने शराबी को दबोच लिया.महिला ने परिजनों की मदद से शराबी को अपने घर के सामने लगे लकड़ी के खम्बे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसी दौरान परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छेड़छाड़ क...

कर्ज में डूबता मध्यप्रदेश, हर साल 15 हजार करोड़ ब्याज चुका रही सरकार

हम मध्य प्रदेश के कदम आत्मनिर्भरता की बजाय कर्ज पर निर्भरता  की ओर लगातार बढ़ते देख रहे हैं. दो साल पहले तक जिस राज्य सरकार के खजाने में 7-8 हजार करोड़ रुपए हमेशा पड़े रहते थे, वह इस समय पैसे-पैसे को मोहताज है. मार्च 2020 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार के अपदस्थ होने के बाद राज्य में बनी शिवराज सरकार अपने कार्यकाल के 7 महीनों में राज्य को चलाने के लिए 10 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. सरकार नवंबर-दिसंबर में 6 हजार करोड़ का और कर्ज लेने के लिए तैयार है. इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक राज्य पर कुल कर्ज 2 लाख 10 हजार 538 करोड़ रूपए हो चुका था, जो नए साल में वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 2 लाख 40 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है. हर साल 30 से 40 हजार करोड़ का कर्ज सरकार पर बढ़ता जा रहा है. इसी अनुपात में ब्याज की रकम  भी सालाना करीब 3 से 4 हजार करोड़ रुपए बढ़ रही है. वर्ष 2019-20 के वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक राज्य सरकार  कर्ज के मूल धन के रूप में 14 हजार 403 करोड़ रुपए और ब्याज के रूप में 14 हजार 803 करोड़ रूपए ब्याज के रूप में चुका रही थी, अब यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा. हालात कितने गंभीर राज...