साप्ताहिक चलता चक्र डेक्स मां नर्मदा के तट से.....
देवास जिले के तीन सीमाओं को घेरती मां नर्मदा कभी भी किसी भी श्रद्धालु को निराश नहीं करती है चाहे कितना ही प्राकृतिक या सरकार का प्रकोप हो सारी सीमाएं लांग कर श्रद्धालु मां के चरण वंदना और आस्था की डुबकी लगा लेता है ऐसा ही वाक्य इस बार हुआ है जा कोरोनावायरस का प्रकोप और उसके चलते सरकार का नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध होने के बाद भी लाखों लोगों ने मां नर्मदा के ना सिर्फ स्नान ध्यान किए बरन विधि विधान के साथ मां की पूजा अर्चना भी की गई जबकि प्रमुख घाटों पर पुलिस और प्रशासन का सख्त पहरा था इसके बावजूद आस्था के पुजारियों ने मां के श्री चरणों में अपनी पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की यह सिर्फ क्षेत्र के श्रद्धालुओं का नहीं वरन विदर्भ से दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को भी क्षेत्र की जनता ने निराश नहीं करते हुए जहां पुलिस बल नहीं सरकार की निगाह नहीं ऐसे स्थानों का मार्ग बताते हुए उन्हें भी स्नान कराने में पूर्ण योगदान दिया इसी के चलते लाखों लोगों ने मां के दर्शन और स्नान का लाभ लिया वही इस बार भी पड़ियाल जीन्है देवधामी आते हैं उन्होंने भी संपूर्ण क्रियाओं के साथ मां में स्नान कर अपनी क्रियाओं को संपादित किया। यह बात अवश्य है यह क्या पुलिस का पहरा था प्रशासन का शिकंजा का वहां पर व्यापारियों को निराश होना पड़ा इस बार मां नर्मदा के किनार पर बसे ग्रामों में दुर्गम रास्ते से श्रद्धालुओं की जाने से इस मार्ग में पड़ने वाले ग्रामों की दुकानों से नारियल अगरबत्ती और चिरौंजी दाने की खूब बिक्री हुई स्थिति यहां तक चली गई कि दुकानदारों के पास यह सब चीज समाप्त हो गई और शहर की ओर भाग कर मुंह मांगे के दाम में खरीद कर महंगे दाम पर श्रद्धालुओं को खरीदना पड़ी।
Comments
Post a Comment