पीपरखेड़ पंचायत में 11 में से 4 जॉबकार्ड में 10 हजार रु. की मिली गड़बड़ी
खरगोन - महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में समय सीमा में मजदूरी के भुगतान में देश में नंबर-1 खरगोन जिले के आदिवासी झिरन्या जनपद में बिना काम किए मस्टर भर कर भुगतान हो गया। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर पीपरखेड़ा पंचायत में दीपिका व जैकलीन फर्नांडिस सहित 11 फिल्म अभिनेत्री व मॉडल के फोटो लगाकर फर्जी जॉब कार्ड तैयार कर भुगतान कर लिया। गांव के सोनू शांतिलाल, मोनू शिवशंकर, सूरज रुखड़िया, मंगत बाबूलाल, अनारसिंह वेस्ता, गोविंद डोंगरसिंह, पदमसिंह रूपसिंह, उमरावसिंह, खुशियाल हीरालाल सहित 11 ग्रामीणों के जॉब कार्ड पर फिल्म अभिनेत्रियों व मॉडल के फोटो लगे हैं। जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल ने जांच टीम गांव भेजी है। शुरुआती जांच में 4 मनरेगा जॉबकार्ड में 10 हजार रुपए से ज्यादा के भुगतान का फर्जीवाड़ा सामने आया है। हालांकि किसी बड़ी घोटाले की आशंका है। अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। सीईओ का कहना है कि 11 जॉब कार्ड में सेलिब्रिटीज की तस्वीरें लगाकर जॉबकार्ड बनाने व मस्टर रोल भरकर राशि निकालने की जानकारी सामने आई है। जांच दल की रिपोर्ट का इंतजार है। दोषी पर कार्रवाई होगी।
बिना मजदूरी गए निकल गए 30 हजार
जॉब कार्ड धारी मनोज उर्फ मोनू दुबे का कहना है कि मैंने जॉब कार्ड बनवाया नहीं और न ही मैं कभी मजदूरी पर गया। मेरा फर्जी कार्ड पंचायत सचिव व सहायक ने बनाया है। 30 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। मेरे जॉब कार्ड पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फोटो लगी है, हम शिकायत करेंगे।
पत्नी की जगह हीरोइन की फोटो
सोनू उर्फ सुनील का कहना है जॉब कार्ड फर्जी बना लिया है। मेरे पास तो मेरा बना है। दूसरा बनाकर उसमें से पैसे निकाल रहे हैं। जॉबकार्ड में मेरी पत्नी की जगह जगह हीरोइन दीपिका पादुकोण की फोटो लगा रखी है। मैंने 1 रु. भी नहीं निकाला है। मंत्री, सचिव या जनपद के अफसरों ने ही रुपए निकाले होंगे।
ये है जांच के दायरे में
पीपरखेड़ पंचायत सचिव मौजीलाल सोनोने, रोजगार सहायक रूपसिंह जमरे, सरपंच शांताबाई व झिरन्या जनपद सीईओ महेंद्र श्रीवास्तव।
सेलिब्रिटीज के फोटो लगाकर 11 जॉबकार्ड से राशि निकालने के मामले में जांच हो रही है। 3-4 कार्ड से रुपए निकले हैं। विस्तृत जांच चल रही है। प्रतिवेदन के बाद कार्रवाई होगी।
- गौरव बेनल, सीईओ जिला पंचायत खरगोन
Comments
Post a Comment