जेसीबी व नागरिकों की मदद से निकालकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजें
राजगढ़ - नगर में गैस लाइन बिछाई जा रही जिसको लेकर सड़क किनारे नाली खोदकर पाइप गाड़ी जा रहे हैं वही शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे एसपी कार्यालय रोड जिला न्यायालय के सामने सड़क के किनारे गैस लाइन के लिए नाली खोद रहे मजदूरों पर सड़क के किनारे नाली की बाउंड्री वाल गिर गई जिस कारण तीन मजदूर उस में फस गए हंड्रेड डायल के आरक्षक सत्येंद्र सिंह व ड्राइवर प्रेम वर्मा ने घायलों की मदद की वह उन्हें नाली से निकाल कर उपचार के लिए भेजा तीनों मजदूर बाउंड्री वॉल में फंसे हुए थे वही कुछ देर बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने जेसीबी व नागरिकों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला जिन्हें हंड्रेड डायल एवं मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां बताया गया कि संकट मोचन निवासी वल्लभ प्रजापति के पैरों में ज्यादा चोंटे आई है वह गंभीर घायल है वही कोटरी कला के निवासी छगन मालवीय अशोक मालवीय के पैरों में भी चोंटे आइ है इन तीनों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है वही नागरिकों की माने तो उनका कहना है कि यह रोड निर्माण घटिया तरीके से किया गया इसमें मटेरियल कमजोर लगाया गया जिस कारण यह दीवार गिर गई वहीं आज मजदूरों की जान जाती जाती बची इसमें सबसे बड़ी लापरवाही रोड निर्माण ठेकेदार की है वहीं गैस पाइप लाइन के लिए जो खुदाई की जा रही वह भी एकदम रोड के किनारे की जा रही है जिस कारण यह दीवार गिर गई गैस पाइप लाइन की नाली की खुदाई रोड से कुछ दूर की होती तो यह दुर्घटना ना होती गैस पाइप लाइन नाली की खुदाई करीब 20 से 40 मजदूर कर रहे थे दीवाल हिलते देख कुछ तो दूर हो गए और जो समझ नहीं पाए वह नाली में ही फंस गए!
Comments
Post a Comment