कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल के समर्थन में पूर्व मंत्री अरुण यादव का नगर में रोड़ शो...
हाटपीपल्या - उप चुनावी महासंग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर राजवीर सिंह बघेल के समर्थन में पूर्व मंत्री केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का नगर में अभूतपूर्व रोड़ शो संपन्न हुआ । स्थानीय बजरंग चौराहे से लेकर मोची पूरा, महावीर मार्ग, गांधी चौक, डॉ मुखर्जी चौक, नृर्सिंह बाजार, बस स्टैंड होते हुए देवगढ़ चौराहे पर निकाला गया । उक्त रोड़ शो में जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अरुण यादव कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल का स्वागत अभिनंदन किया । उक्त अवसर पर संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह पूर्णत: स्पष्ट है कि उपरोक्त उपचुनाव टिकाऊ और बिकाऊ के बीच में हैं। जनता द्वारा निर्वाचित सरकार को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सियासत में बैठे रंगा बिल्ला ने खरीद फरोख्त करके गिराया है । लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं रंगा बिल्ला के आने के बाद ही हो रही है । कि विधायकों की भी चोरी हो रही है परंतु आम जनमानस अब जाग चुका है । 28 सीटों पर ही आम मतदाता टिकाऊ को ही अपना अमूल्य वोट देगा । कांग्रेस की पुनः सरकार बनेगी । कमलनाथ जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और किसानों का कर्जा पूर्ण रूप से माफ होगा । उक्त अवसर पर पूर्व बीज निगम अध्यक्ष शांतिलाल गामी, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, महेंद्र गामी, जिलाध्यक्ष मंसूरी समाज पूर्व पार्षद हारून मंसूरी, सुश्री श्यामा तोमर, हाटपिपलिया विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्लॉक कांग्रेस कान्हा मिस्त्री, अधिवक्ता पिंकेश गामी, राजकिशोर जायसवाल, आदर्श जैन, अंकित जैन, धर्मेंद्र जैन, इंदिरा जैन, असलम भाई, अमन खान, श्याम जमोड़िया, पिंटू जमोड़िया, बंटी गरोठिया, मनोज राठौर, जगदीश धनगर आदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment