इंदौर - निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए कि नहर भंडारा में बनाए जा रहे एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के बचे काम पूरे कर 24 अक्टूबर तक उसकी टेस्टिंग शुरू की जाए। 11 करोड़ रुपये की लागत से यह प्लांट निगम द्वारा बनाया जा रहा है, जिसका काम पिछले साल शुरू हुआ था। प्लांट बनने से वहां सीवरेज का 11 एमएलडी पानी रोज उपचारित हो सकेगा। इससे खान नदी को साफ करने के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण का वाटर प्लस सर्टिफिकेट पाने में मदद मिलेगी। आयुक्त शनिवार को प्लांट का काम देखने पहुंची थीं। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लांट संचालन के लिए दो दिन में बिजली कंपनी से कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी की जाए। 24 अक्टूबर तक प्लांट में पानी भरकर उसकी टेस्टिंग शुरू की जाए। आयुक्त ने सुबह नौलखा से राजीव गांधी प्रतिमा के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर की सफाई का काम देखा। इस दौरान उन्हें बस लेन में कचरे के ढेर दिखे, जिस पर उन्होंने सुपरवाइजर जगजीतसिंह को जमकर फटकारा। सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए कि वह तुरंत कचरे के ढेर हटवाए। आयुक्त ने चेतावनी दी कि बीआरटीएस कॉरिडोर के भीतर सफाई करने वाले सभी 20 कर्मियों की कार्यप्रणाली सुधरवाई जाए, अन्यथा उनकी सेवा खत्म की जाएगी। भंवरकुआं क्षेत्र के चैंबर में गंदगी मिलने पर आयुक्त ने क्षेत्रीय दरोगा को डांटा और सफाई के लिए कहा। उन्होंने डिप्लॉयमेंट चार्ट के अनुसार सफाईकर्मियों की उपस्थिति भी जांची। निरीक्षण के दौरान निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, ड्रेनेज विभाग के कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता और स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश चौहान समेत सीएसआइ व दरोगा आदि मौजूद थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment