कांटाफोड़ - नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर थाना परिसर कांटाफोड़ में बुधवार को शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें सतवास तहसीलदार डाक्टर प्रियंका चोरसिया एवं थाना प्रभारी सी एल कटारे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश व केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आगामी त्यौहार मनाए जाना है । नवरात्रि पर्व 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे है तथा इस दौरान कोई भी कार्यक्रम तहसील कार्यालय से अनुमति लेकर ही किया जा सकेगा। नवरात्रि में आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लगे इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाना है साथ ही माक्स एवं सेनेताईज का उपयोग किया जाए । रात में 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है। इसलिए गरबा आयोजन भी नहीं हो सकेंगे। बैठक मे नव दुर्गा उत्सव समितियों के अशोक राठौर, रतनलाल बागड़ी, पल्ली मामा, शिव कुमार शर्मा, सहित बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, सत्यनारायण तिवारी ब्रजमोहन तिवारी, संतोष चौबे, सत्यनारायण शर्मा, हमीद खान, रमजान शेख, अब्दुल जलील खान, अंकुश सारडा,सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment