सब्जी बेचने वाले से सरकारी डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर 6000 ₹ वसूले
( पीड़ित सब्जी बेचने वाल जो हरदा निवासी अशोक तमखाने ने हरदा कलेक्टर से लिखित शिकायत में तमाम घटनक्रम का जिक्र किया एव यहां तक शिकायत में कहा कि सरकारी अस्पताल में रुपये लेकर ईलाज करना मानवता का हनन है )
हरदा - हरदा जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा रुपये लेकर इलाज करने की शिकायत प्रशासन के पास आती है, लेकिन मामले में कुछ नहीं होता है। 17 अक्टूबर को शहर के त्रिमूर्ति कॉलोनी में रहने वाले अशोक तमखाने पिता गेंदालाल तमखाने ने जिला अस्पताल के डॉ. शबीर खान की शिकायत स्टांप पर नोटरी कराकर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि डॉ. शबीर खान ने ऑपरेशन के पहले डॉ. विशाल बघेल के सोनोग्राफी सेंटर पर 6 हजार रुपये नकद राशि आशा कार्यकर्ता अर्चना साहू के माध्यम से जमा करवाए। अशोक ने बताया कि डॉ. शबीर खान द्वारा आपरेशन के पहले डराया गया। साथ ही डॉक्टर ने यह भी कहा कि शहर के पल्स हास्पिटल में भी आपरेशन करता हूं, अगर वहीं आपरेशन करूंगा तो 25 से 30 हजार रुपये तक लग जाएंगे। जिला अस्पताल में करूंगा तो 6 हजार रुपये तुमने आशा कार्यकर्ता के माध्यम से जमा किए इसमें हो जाएगा। अशोक ने कलेक्टर को बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाकर अपना भरण-पोषण करता है। ऐसी स्थिति सरकारी अस्पताल में रुपये लेकर इलाज करना मानवता का हनन है। इस संबंध में जिला अस्पताल के प्रसूता रोग विशेषज्ञ डॉ. शबीर खान ने बताया कि मैं इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता है, मैं भी लिखित में जबाव दूंगा। वही जिला स्वास्थ्य अधिकारी के के नागवंशी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत संज्ञान में आई है जाँच होने के बाद ही कार्रवाई संभव हो सकेगी !
Comments
Post a Comment