जबलपुर - पुलिस का कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. खराब पुलिसिया सिस्टम की ऐसी एक तस्वीर प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से आई है. जहां एक युवक अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. उसके पीठ में चाकू घुसा हुआ था, लेकिन पुलिस उसे तुरंत इलाज मुहैया कराने बजाय कागजी कार्रवाई करती है. युवक दर्द से कराहता रहा है, लेकिन पुलिस के आगे उसका यह दर्द कमतर था. पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई में व्यस्त थी. बात यहीं खत्म नहीं हुई. पुलिस ने घायल युवक को अपनी गाड़ी न लेकर परिजनों को ही उसे अस्पताल तक ले जाने को कहा. किसी तरह से वह अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज हुआ. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन इस एक तस्वीर पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान भी छोड़ती है.
दरअसल, गढ़ा थाना के पचमठा मंदिर के पास सोनू सोनू सिंगरहा को देर रात गोलू समुद्रे और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया. हमलावर फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि गोलू का कसूर बस इतना था कि उसने घर के पास शराब खोरी और गाली गलौज कर रहे युवकों को ऐसा करने से मना किया था. इससे नाराज शातिर बदमाश सोनू की पीठ पर चाकू घोंपकर फरार हो गए थे.
Comments
Post a Comment