खातेगांव - जैन समाज द्वारा मुनि श्री विनम्र सागर महाराज के सानिध्य में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक 5 दिवसीय समारोह का आयोजन का आज शुभारम्भ हुआ। आज नगर परिषद खातेगांव के सफाईकर्मी, जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी एवं सफाई वाहन चालक सहित कुल 95 सदस्यों का सम्मान किया गया समारोह में सफाई कर्मचारियों ने सम्मान स्वीकार करने से पहले अनुसूचित जाति जन कल्याण संगठन के नगर अध्यक्ष श्री मृणाल लोदवाल के माध्यम से अपनी व्यथा कहते हुए बताया की जिन सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा उठाते हुए शहर की गंदगी साफ की उनमें से 32 गरीब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद खातेगांव द्वारा काम से बंद कर दिया गया जिसके कारण उनके सामने आजीविका का प्रश्न खड़ा हो गया है। इस मंच के माध्यम से उन्होंने सफाई कर्मचारियों की आवाज प्रशासन तक पहुंचाते हुए हटाए गए कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की मांग की। वहां उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों के समर्थन में वाल्मीकि संघ के अध्यक्ष श्री हरीश लोदवाल, अनुसूचित जाति जन कल्याण संगठन के प्रवक्ता श्री सत्येन लोदवाल एवं मीडिया प्रभारी श्री निखिल लोदवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Comments
Post a Comment