कन्नौद - स्थानीय नगर विगत इन फिर दूसरे दिन चोरों ने आष्टा रोड स्थित साईं मंदिर के पास दो सूने मकानों पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस थाना कन्नौद से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता नानू लाल पंडित एवं विजय पिता स्वर्गीय श्री गोविंद पाटील के सूने मकानों पर चोरों ने गत रात धावा बोलकर सोना चांदी और नगर राशि चुरा कर ले गए। राधेश्याम बेटा नानू लाल मैं थाना कन्नौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैंजब बावड़ी खेड़ा पूजन के लिए गया था घर पर कोई नहीं था तब रात में चोरों ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस कर पेटी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात की जिसकी कीमत करीब ₹55000 एवं 7000 की नगदी अज्ञात चोर चुरा ले गए इसी तरह विजय पिता गोविंद पाटील ने कन्नौद थाने पर आवेदन दिया जिसमें घर में रखें अलमारी तोड़कर तथा पेटियो के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर का पूरा सामान फैला दिया और सोना तथा चांदी के हमारे द्वारा खरीदे गए जेवरात के साथ उपहार में मिले जैवरात भी चोरों ने चुरा कर ले गए करीब डेढ़ लाख से ऊपर का माल चोर चुरा कर ले गए हैं अभी पुलिस ने विजय गोविंद पाटील के आवेदन पर प्रकरण दर्ज नहीं किया है परिवार को चोरी गई रकम आदि सामान का पूरा विवरण देने की बात कही है स्मरण रहे कन्नौद पुलिस थाने पर अभी नए-नए टी आई के रूप में श्री नरेंद्र सिंह परिहार को नेमावर से कन्नौद स्थानांतरित होकर आए हैं चार्ज लेने के बाद से चार स्थानों पर चोरी की वारदात हुई है जबकि श्री परिहार के संबंध में बताया जाता है कि तेज और अनुभव शील अधिकारी है इसके बाद भी क्षेत्र में चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment