Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

भोपाल में 2 से 3 हजार लोगों पर कोवैक्सीन का ट्रायल होगा; अगले सप्ताह से दिए जाएंगे डोज

 बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा, 18 से ज्यादा उम्र के स्वस्थ व्यक्ति पर ही ट्रायल हर वाॅलेंटियर को लगेंगे दो डोज, पहला रजिस्ट्रेशन के बाद और दूसरा 28वें दिन देश के 23 संस्थानों में 28500 लोगों पर होगा ट्रायल, हरियाणा से शुरुआत भोपाल (ब्यूरो) - गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल और एक निजी अस्पताल में अगले हफ्ते 2 से 3 हजार लोगों पर कोरोना की कोवैक्सीन का तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल होगा। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया ने भोपाल के हमीदिया और एक निजी अस्पताल सहित देश के 23 संस्थानों में इसकी मंजूरी दे दी है। देशभर में इस वैक्सीन का तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 23 संस्थानों में 28500 लोगों पर होगा। सीटीआरआई से भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की कोवैक्सीन का पहले और दूसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। यह ट्रायल 1100 लोगों पर हुआ था। पहले चरण के ट्रायल में वैक्सीन का डोज और दूसरे चरण के ट्रायल में उसकी प्रभावशीलता को जांचा गया है। शुरूआती दोनों फेज के ट्रायल में कोवैक्सीन के एडवर्स इफेक्ट ट्रायल...

मध्‍य प्रदेश में 62 साल में सेवानिवृत्त होंगे हाथकरघा निगम के कर्मचारी

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी अब सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगे। अभी यह आयु 60 वर्ष निर्धारित है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने निगम के प्रस्ताव को परीक्षण के बाद मंजूरी दी है। अंतिम परीक्षण के लिए वित्‍त व‍िभाग को भेजा जाएगा प्रस्‍ताव जानकारी के अनुसार अब यह वित्त विभाग को अंतिम परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। सरकार ने तय किया था कि सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने का फैसला निगम अपने स्तर से लेगा क्योंकि व्ययभार उसे ही उठाना है। वर्तमान में स्वीकृत तीन सौ पद की जगह 231 काम कर रहे सूत्रों से इस बारे में म‍िली जानकारी के मुताबिक निगम में वर्तमान में स्वीकृत तीन सौ पद की जगह 231 काम कर रहे हैं। 31 दिसंबर 2020 को यह संख्या घटकर 228 रह जाएगाी। सेवानिवृत्त होे पर अधिकारियों-कर्मचारियों को एकमुश्त राशि देनी होती है। निगम में व्यवसायिक पूंजी कम हो रही है और शासन से स्थापना अनुदान भी पूरा नहीं मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों का यह है कहना विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सेवानिवृ...

SBI में अप्रेंटिस के 8500 पदों पर निकली भर्ती,

  भोपाल -  नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अप्रेंटिस के 8500 पदों पर भर्तियां कर रहा है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की पूरी डिटेल्स दी गई है. एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट https://sbi.co.in / पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां देशभर के विभिन्न SBI शाखाओं में की जाएंगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 10 दिसंबर तक आवेदन कर दें. क्योंकि इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- आवेदन की योग्यता एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री ली है. साथ ही इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से कम और 2...

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, विभिन्न विभागों में जल्द होंगी बड़े पैमाने पर भर्तियां

भोपाल (ब्यूरो) - सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न विभागों में खाली हजारों पदों को भरने के लिए एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार की जाए. मप्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है. ऐसे में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार कैसे बढ़ाए जा सकते हैं, इस पर तेजी से कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मंत्रालय में रोजगार के अवसर सृजित करने संबंधी बैठक में यह बात कही है. सीएम शिवराज ने कहा प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर पैदा किए जाएंगे और सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. शासन की उच्च प्राथमिकता का विषय है कि सभी शासकीय रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी. प्रदेश में 80 हजार से अधिक सरकारी पद खाली प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में 80 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े है. इनमें सबसे ज्यादा स्कूल शिक्षा विभाग के 30 हजार पद खाली पड़े है. इसके बाद गृह विभाग में गृह 9388 पद रिक्त है. पुलिस विभाग में भर्ती प्रकिया चालू सरकार ने उपचुनाव से पहले ही रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी थी. जिसके बाद 4 हजार से अधिक पुलिस आरक्...

रतलाम रेलवे स्टेशन पर सोना-चांदी और करोड़ों की नगदी बरामद, RPF की बड़ी कार्रवाई

  रतलाम (चक्र डेस्क) -   रतलाम में RPF क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रतलाम रेलवे स्टेशन पर आज तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया. RPF की क्राइम ब्रांच ने यहां चांदी-सोने सहित करोड़ों की नगदी ज़ब्त की. स्टेशन पर ये बड़ी खेप पकड़ी गयी. सारा माल ट्रेन के ज़रिए रतलाम से मुंबई भेजने की तैयारी थी लेकिन उससे पहले ही ये पुलिस के हाथ लग गया. RPF ने ये माल ले जा रहे युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है. जो माल बरामद किया गया उसमें 68 लाख का सोना, 34 लाख की चांदी सहित 2 करोड़ 29 लाख नगदी है. माल और पैसे की यह खेप जयपुर -मुंबई ट्रेन से रतलाम से मुंबई भेजी जानी थी. लेकिन उसके पहले ही RPF ने इस कार्रवाई को अंजाम दे दिया. प्लेटफॉर्म नंबर 4 की घटना प्लेटफार्म नंबर 4 पर बीती रात एक व्यक्ति से यह नगदी और सोना चांदी जब्त किया गया. जब उससे दस्तावेज मांगे तो वह जवाब नहीं दे पाया. उसके बाद RPF ने उससे पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हो गया. ED, GST और इनकम टैक्स विभाग को सूचना RPF ने ईडी सहित इनकम टैक्स और जीएसटी डिपार्टमेंट को भी मामले की सूचना दे दी है. उसके बाद ये सभ...

कोरोना से फिर बिगड़े हालात; मध्‍यप्रदेश के 5 जिलों में नाइट कर्फ्यू

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. 21 नवंबर यानी कल रात से यह नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 नवंबर से अगले आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. यह कर्फ्यू राज्य के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में लगाया गया है. जो लोग आवश्यक सेवाओं के लिए सर्विस करते हैं या फैक्टरियों में काम करते हैं उन्हें इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी. सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन मध्य प्रदेश की सरकार ने कहा है कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी जिले या शहर क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. अंतर्राज्यीय और अंतरजिला परिवहन लगातार और बिना बाधित हुए चलेगा. अधिक संक्रमण के पांच जिलों में 21 नवंबर से अगले आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. नागरिक अति आवश्यक होने पर इस अवधि में परिवहन कर सकेंगे. स्कूल-कॉलेजों के लिए ये है निर्देश सर...

नगरीय निकाय और पंचायतों के निर्वाचन के लिए प्रशिक्षणों का दौर शुरू

खरगौन -   प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के निर्वाचन की प्रक्रिया तेज होने लगी है। निर्वाचन के लिए प्रशिक्षणों का दौर भी शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ प्रारंभिक चुनावी प्रशिक्षण वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया। खरगोन स्थित वीसी कक्ष में खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह सहित डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान और चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने वाले महत्वपूर्ण अधिकारियों ने चुनावी बारिकियां सीखी। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अरूण परमार ने वीसी में प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगरीय निकायों और जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे। वीसी में बैठे रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव के संबंध में जारी प्रशिक्षण सामग्री और वीसी के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षणों को गंभीरता से सुने तथा आवश्यक होने पर मुख्य बिंदुओं को नोट भी करें। प्रशिक्षण में किसी भी स्तर की शंका का समाधान किया जा सकता है। इसलिए प्रशिक्षण के अंत म...

11 डिस्चार्ज और 23 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि

खरगौन - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 23 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 11 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4135 मरीज है। इनमें 3935 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 72 की मृत्यू व 118 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 386 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 534 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 61 कंटेनमेंट एरिया है।  

एक उपयंत्री के नवंबर के वेतन पर रोक और दूसरे का अन्य को प्रभार

 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न खरगोन (पंकज ठाकुर) -  शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा जनपद पंचायतवार की गई। बैठक में एजेंडावार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 14वां एवं 15वां वित्त के पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन के अपूर्ण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर, केश क्रेडिट लिंकेज, मध्यान्ह भोजन के अपूर्ण किचनशेड के साथ सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा भी की गई। मनरेगा योजनांतर्गत जिला स्तर से स्वीकृत समस्त ग्रामीण सड़कों को तत्काल प्रारंभ कराकर समयावधि में पूर्ण कराना तथा वर्ष 2018-19 तक समस्त कार्यों को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री बेनल ने दिए। साथ ही जिले को प्राप्त नवीन लक्ष्य 94.5 लाख मानव दिवस की पूर्ति के लिए ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना तैयार करने एवं जनपद पंचायत महेश्वर के उपयंत्री मदनलाल केरवाल की प्रगति अत्यंत न्यून होने से प्रभार अन्य उपयंत्री को देने को कहा गया। इसक...

जिले की दुकाने एवं वाणिज्यिक स्‍थापनाएं सातों दिवस खुली रहेगी

राजगढ़ (निखिल गोयल) - श्रम पदाधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्‍यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) भोपाल, 17 नवम्‍बर 2020 को प्रकाशित अधिसूचना अनुसार मध्‍यप्रदेश दुकान एवं स्‍थापना अधिनियम, 1958 की धारा 13 के प्रावधान से सशर्त (प्रत्‍येक कर्मचारी को नियोक्‍ता द्वारा सवैतनिक साप्‍ताहिक अवकाश प्रदान किया जावेगा) साप्‍ताहिक अवकाश संबंधी प्रावधान को समाप्‍त करते हुए दुकान एवं वाणिज्यिक स्‍थापनाओं को सातों दिवस खोलने की अनुमति प्रदाय की गई है। उन्‍होने जिले के समस्‍त अधिभोगी, प्रबन्‍धक,संचालक, नियोजक दुकान एवं वाणिज्यिक स्‍थापना, व्‍यापारिक संघ, वाणिज्यिक संगठनों एवं श्रमिक संगठनों को निर्देशित किया है कि प्राप्‍त दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

नही थम रहा अवैध कच्ची दारू बनाने का काम

बलवाड़ा (राजेश यादव) -   समीप ग्राम मुख्तियार में सुबह 8 बजे  कच्ची शराब बेचते हुए आरोपी देवी सिंह पिता हरि सिंह को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा पुलिस के पूछताछ के दौरान देवी सिंह ने कच्ची बनने की जगह बताई जहाँ पुलिस ने दबिश दी तो वहां कच्ची दारू का जाकीरा मिला  ए एस आई मुजाल्दे व थाना स्टॉप द्वारा छापा  मारा ग्राम उधरनिया के जंगलों  से 90  लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 1200 लीटर महुआ लहान पकड़ी जिस पर धारा 34 ,2 में कायमी की गई  उधरनिया ग्राम के जंगलों में  बड़ी मात्रा में  कच्ची शराब बनाने की भट्टियां व  व सामान  मिला पुलिस को देख आरोपी जंगलो के रास्ते से आरोपी फरार हुए   पुलिस जांच में जुटी।

साढ़े चार लाख की हाथभट्टी शराब, लहान एवं बनाने की उपयोगी सामग्री सहित 4 हिरासत में

बड़वाह - क्षेत्र में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अनुग्रहा पी.,कलेक्टर जिला-खरगोन के आदेश एवं श्री मनीष खरे, सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जिले के समस्त आबकारी दल एवं खरगोन लाइन से प्राप्त पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को अलसुबह से ही अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध वृत- बड़वाह के संवेदनशील ग्राम- मठपलासिया, रावतपलासिया के घने जंगलों एवं कड़की बारुल, जगतपुरा,बारुल,खारचा में कार्यवाही कर वृत प्रभारी श्री मुकेश गौर आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के 08 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 100 लीटर हाथभट्टी मदिरा, जप्त की एवं 8000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर विधिवत नष्ट किया।जप्त मदिरा,महुआ लहान एवं मदिरा बनाये जाने के उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 4,50,000/- रुपये है।  उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंत कुमार भीटे एवं श्री पवन टिकेकर, आबकारी उपनिरीक...

सूर्य पूजा के साथ छठ महापर्व संपन्न, अर्घ्य देकर सुख समृद्धि और सौभाग्य की कामना की

  बडवाह -  छठ पर्व के तीसरे दिवस शाम चार बजे से ही व्रतधारी महिलाए एंव पुरुष तट पर पहुंचने लगे थे। पुरुष सिर पर रखी टोकरी में फल, मुली, गन्ना एवं ठकुआ (आटे एवं शकर से बना व्यंजन) इत्यादि रखकर चल रहे थे। वही महिलाए हाथो में आरती की थाल लिए आगे बढ़ रही थी। जैसे ही सूर्यदेव अस्त होने के करीब पहुंचे।  महिलाओं ने अस्त होते सूर्य की पूजा कर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। सभी ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर सूर्यदेवता को अर्ध्य देकर पूजा की। जब तक सूर्यदेव पूरी तरह से अस्त नही हुए महिलाए पानी में ही खड़ी रही। इसके बाद महिलाओं ने घाट पर नर्मदा जी का पूजन कर दीपदान भी किया। व्रतधारी महिलाओ ने बताया की तीसरे दिन महीलाओ ने पुरे दिन निर्जल उपवास किया था। रात्रि के समय महिलाओं ने अपने घर में छठी माता के भजन भी गाए। शनिवार सुबह उदय होते सूरज की आराधना के साथ पर्व का समापन हुआ। इस अवसर पर नर्मदा तट पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। श्रद्धा और आस्था से सराबोर भक्तों ने सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना के साथ पर्व की अंतिम पूजन अर्चना कर व्रत समाप्त किया 

जिले की नगर परिषद् लोहरदा के तीन मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की 2-2 वेतनवृद्धि रोकी गयीं

देवास - आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने देवास जिले की नगर परिषद् लोहरदा में विभिन्न कालावधि में पदस्थ रहे तीन मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं। पदीय कर्तव्यों में लापरवाही पर यह कार्यवाही की गयी है। तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मकसूद अली, श्री के. एन. एस. चौहान और तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश घावरी की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गयी हैं।

जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सपन्न, औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए बनेंगे दल

खरगोन (पंकज ठाकुर) - स्वामी विवेकानंद सभागृह में गुरूवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के उद्योगपति भी शामिल हुए। जिले के विकास में उद्योगों की भूमिका और रोजगार के अवसर को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उद्योगपतियों ने जिले में स्थित 5 महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या दूर करने के लिए भी अपनी बात रखी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने बैठक में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर अनुकूल जैन को निर्देश दिए कि उद्योग केंद्र के अधिकारियों व तहसीलदारों सहित एक संयुक्त कलेक्टर की टीमों का गठन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए किया जाए, जो इन क्षेत्रों का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र का सीमांकन भी किया जाएं, जिससे व्यवस्थित और सुविधाजनक क्षेत्र हो सकेगा। इसी तरह निमरानी स्थित उद्योगों से निकलने वाले धुएं व अन्य प्रदूषण कारकों से किसानों को हो रही समस्या के निराकरण करने पर भी संबंधित एसडीएम और दल जांच कर कार्यवाही कर सकेंगे। बैठक में एमपीआईडी के महाप्रबंधक राजेश भारत...

खण्डवा,मूंदी व पंधाना मण्डी में 1-1 करोड़ रूपये लागत के सभागृह बनेंगे, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने की घोषणा

  खण्डवा -  प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों को हाईटेक व स्मार्ट मण्डी के रूप में विकसित किया जायेगा। खण्डवा की कृषि उपज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए व सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से जिले की मूंदी, पंधाना व खण्डवा की कृषि उपज मण्डी में 1-1 करोड़ रूपये लागत के किसान सभागृह निर्मित कराने की घोषणा की। मंत्री श्री पटेल ने मण्डी परिसर में क्रेता विक्रेता संघ के दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्व. अशोक अग्रवाल स्मृति सभागृह का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री राम दांगोरे व श्री नारायण पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल तथा पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि  मौजूद थे।     कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि किसान अन्नदाता तो है ही साथ ही जीवन दाता भी है। अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो पहले किसान को आत्मनिर्भर बनाना होगा। उन्होंने कह...

कलेक्टर श्री सिंह ने मनावर अनुविभाग का किया आकस्मिक निरीक्षण

निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए धार - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बुधवार को मनावर अनुविभाग का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम टोंकी से गोपालपुरा तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने मनावर में 50 सीटर सिविल अस्पताल के लिए चयनित की गई भूमि का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इसके बाद सीनियर कन्या छात्रावास के लिए चयनित की गई भूमि का निरीक्षण किया और पीआईयू के अधिकारी को निर्देश दिए कि भवन में पानी, बिजली व सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही परिसर में एक गार्डन बनाया जाए। श्री सिंह ने कन्या परिसर के लिए चयन की गई जमीन पर जाकर वस्तुस्थिति देखी और भवन में सभी आवश्यक व्यवस्था के साथ  निर्माण कार्य शीघ्र किए जाने की निर्देश दिए।  कलेक्टर सिंह ने मनावर में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। श्री सिंह ने खलघाट में खलघाट से धामनोद तक पानी पहुॅंच...

कलेक्टर ने जल आवर्धन योजना तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट संबंधी निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

  संबंधित अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के दिये निर्देश बुरहानपुर - जिले में अमृत योजनान्तर्गत जल आवर्धन योजना एवं सीवरेज का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्यो की प्रगति जानने के उद्देश्य से आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिषा-निर्देश दिये। बैठक उपरांत उन्होंने बोहरडा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने हाउस होल्ड का कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों को 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जल आवर्धन योजना के तहत निर्माण की प्रगति देखने हेतु कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ग्राम बसाड़ स्थित एनीकेट प्लान्ट, वाटर टेंक सहित अन्य निर्माण कार्यो का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर की अनुपस्थिति पर अप्रसन्न्ता व्यक्त की तथा उक्त कार्य धीमी गति से होने से संबंधित एजेन्सी तथा प्रोजेक्ट मैनेजर से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में लेबर लगाकर कार्य में तेजी लाये। वापस 15 दिवस बाद निर्म...

पिपरी बुजुर्ग में लगे जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर ने अपने समक्ष कराया शिकायतो का निराकरण

बड़वानी - विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पिपरी बुजुर्ग  में लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने स्वयं उपस्थित होकर जहॉ ग्रामीणो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिलवाई, वही मौके पर ही प्राप्त समस्याओं का निराकरण भी संबंधित विभागो के उपस्थित जिला अधिकारियों से करवाया। शिविर स्थल पर ही बनाये गये आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र ग्राम पिपरी बुजुर्ग में लगे इस जनसमस्या निवारण शिविर में ही लोगो को अपना आधार कार्ड एवं अयुष्मान  का कार्ड बनवाने एवं मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की भी व्यवस्था की गई थी। शिविर के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के चिकित्सको ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपयुक्त दवाईयों का वितरण भी निःशुल्क किया।  इसी प्रकार शिविर स्थल पर ही राजस्व विभाग द्वारा ‘‘ राजस्व दफ्तर आपके द्वार ‘‘ अभियान के तहत लोगो से जमीन संबंधी समस्याओं, नामांतरण - बटवारा से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन  के माध्यम से भी शिविर स्थल पर ही बैंक सखी के माध्यम से लोगो को उनके ब...

कपास खरीदी को लेकर किसान आक्रोशित, सीसीआई प्रभारी के साथ की मारपीट

  पहले भी व्यापारियों से कपास खरीदी को लेकर किसानों ने किया था विरोध बडवानी - दीपावली पर्व को लेकर 5 दिन की छुट्‌टी के बाद गुरुवार को कृषि उपज मंडी में कपास की आवक हुई थी लेकिन दोपहर में खरीदी के दौरान व्यापारियों से कपास खरीदने पर किसान का आक्रोश फूट पड़ा। सीसीआई केंद्र प्रभारी शरद मस्के को घेरकर विरोध जताया। कुछ किसानों ने मंडी के गेट पर ट्रैक्टर-ट्राली अड़ा दिया। इस बीच गुस्साए किसानों ने सीसीआई प्रभारी के साथ मारपीट कर डाली। आखिर में किसान द्वारा माफी मांगने पर सीसीआई प्रभारी ने थाने में शिकायत नहीं कर समझौता किया है। वहीं एक व्यापारी ने सुरक्षा कारणों से किसान के खिलाफ केस दर्ज कराया है।  गुरुवार सुबह 11 बजे से कपास की आवक शुरू हुई। 310 वाहन व बैलगाड़ी कपास की आवक हुई। दोपहर करीब 3.30 बजे तक 203 वाहन व बैलगाड़ी कपास की खरीदी हो चुकी थी। वहीं अच्छी क्वालिटी का कपास किसानों ने नहीं खरीदने और व्यापारियों का कपास खरीदने को लेकर किसानों आक्रोशित हो गए। इसको लेकर किसानों ने विरोध किया। किसानों का कहना है कि सीसीआई अधिकारी द्वारा व्यापारियों का माल कैसा भी हो खरीदा जा रहा है लेकि...

4 माह के इंतजार के बाद 7 फेरों के लिए मिलेंगे 12 दिन, जानिए कब-कब हैं शादी के मुहूर्त

  धर्म डेस्क - सनातन धर्म में देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक विवाह मुहूर्त नहीं रहते। शास्त्रों के अनुसार इस दौरान विवाह करना वर्जित माना गया है। चार माह के इंतजार के बाद सभी की नजर देवउठनी एकादशी पर रहती है जब विवाह के मुहूर्त शुरू होते हैं लेकिन इस बार ऐसी स्थिति बन रही है कि देवउठनी एकादशी के बाद विवाह के लिए मात्र 12 दिन ही मिल रहे हैं। इसके बाद खरमास लग जाएगा फिर गुरु और शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। ऐसे में विवाह करने वालों को 20 अप्रैल 2021 तक इंतजार करना पड़ेगा। 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास: शास्त्रानुसार विवाह मुहूर्त निकालते समय मलमास (खरमास) का विशेष ध्यान रखा जाता है। मलमास में विवाह मुहूर्त का अभाव होता है। 16 दिसंबर 2020 से सूर्य के धनु राशि में गोचर के साथ ही मलमास प्रारंभ हो जाएगा जो 14 जनवरी 2021 तक प्रभावशील रहेगा। 15 दिसंबर 2020 से 14 जनवरी 2021 की अवधि तक मलमास होने के कारण इस अवधि में विवाह वर्जित रहेंगे। 16 जनवरी को गुरु तारा होगा अस्त: शास्त्रानुसार विवाह मुहूर्त के निर्णय में गुरु-शुक्र के तारे का उदित स्वरूप में होना आवश्यक माना गया है। गुरु-शुक्र के अस्त स...

गो-अभ्यारण्य में मरी पड़ी थीं 10 गायें, दो दिन बाद सीएम यहीं करेंगे गो-कैबिनेट की पहली बैठक

 सालरिया में भूसे तक के लिए तड़प रही गायें अगर मालवा - प्रदेश का पहला गोअभ्यारण्य आगर-मालवा जिले के सालरिया में बना था। यहां गोमूत्र से दवाएं बनना थीं। गोबर से गैस और न जाने कितने प्रयोग गायों को लेकर किए जाने थे। बड़ी प्लानिंग थी, लेकिन यही अब गायों के लिए श्मशान की तरह होता जा रहा है। दो साल पहले यहां कई गायों की मौत हुई थी और मामले ने काफी तूल पकड़ा था। अब 22 नवंबर को यहां मुख्यमंत्री गो-कैबिनेट की पहली बैठक करने वाले हैं। पत्रकारों ने इसके दो दिन पहले गोअभ्यारण्य की ग्राउंड रिपोर्ट की, तो हालात भयावह नजर आए। 10 से ज्यादा गायें मरी पड़ी थीं। कई शेडों में भूसा नहीं था। जो गायें यहां खड़ी थीं, वे काफी कमजोर नजर आ रही थीं। उनके ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं थी। यहां काम करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि रोज ही कई गायों की मौत हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए गो-कैबिनेट का गठन किया। साथ ही पशु पालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग को गो-कैबिनेट में शामिल किया। इसकी पहली बैठक 22 नवंबर को सुसनेर के पास स्थित...

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM की अहम बैठक आज

 शाम तक सरकार जारी कर सकती है गाइडलाइन भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट) - देश के कई शहरों में दीवाली के बाद अचानक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन शहरों में मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश के ताजा खबर यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 3 बजे आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। लॉकडाउन पर भी कोई फैसला हो सकता है। सभी की नजर प्रदेश के दो सबसे बड़े शहरों, भोपाल और इंदौर की गाइडलाइन को लेकर भी है। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद नियमों को लेकर सख्ती का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के गृह नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में बताया, प्रदेश में #Covid_19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं। इस संबंध में गृह विभाग सभी जरूरी निर्णय आज शाम तक लेगा। सरकार जरूरी कदम उठाए: कमलनाथ पूर्व  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके मप्र सरकार से कहा...

प्रदेश में दिसंबर से शुरू हो सकती हैं क्लासेस, जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. जिसके अनुसार अब स्कूलों में जनरल प्रमोशन नहीं किया जाएगा. ये प्रस्ताव मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेजा गया है. बता दें कि राज्य के सभी स्कूलों को दिसंबर से खोलने और क्लासेस शुरू करने को लेकर भी विचार किया जा रहा है. शुरुआत में 9वीं और 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. वहीं पहली से लेकर 8वीं क्लास तक के लिए स्कूल खोलने का फैसला बाद में लिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज अपने अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद ही फैसला लेंगे.जानकारी के मुताबिक स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर एसोसिएशन ऑफ अन ऐडेड प्राइवेट स्कूल्ज मध्यप्रदेश और सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल भोपाल के सयुंक्त प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार से बातचीत की. शिक्षा राज्य मंत्री को स्कूलों के बंद होने से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित पूरे स्कूल शिक्षा क्षेत्र को जो हानि हुई उसकी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्णय के बावजूद भी करीब 30% पालकों के द्वारा शिक्षण शुल्क का भुगतान नहीं किया गय...

तेजी से बदल रहा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ बनने से नवंबर में नहीं दिखेगा ठंड का असर

  भोपाल (वेब डेस्क) - मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. उत्तर भारत में इस वक्त एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जो कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश की तरफ आने वाला हैं. ऐसे में  दिन और रात के मौसम में अब ज्यादा तब्दीली नहीं हो रही है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि फिलहाल इस साल नवंबर में अच्छी ठंड पड़ने के आसार कम हैं.  छाए रहेंगे बादल  मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा में चक्रवात का एक बड़ा घेरा बना हुआ है. जिससे आसमान में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में तापमान में गिरावट कम हो सकती है. जबकि हवाओं का रुख भी तेजी से बदलने के चलते भी मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है.   नवंबर में पड़ेगी कम ठंड  पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस बार नवंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने की बात कही गयी है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत रहेगी. दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं होने से नवंबर के अंत कम ठंड रहने के आसार हैं. इधर मंडला में बारिश  वही दूसरी तरफ महाकौशल अंचल के मंडला जिले में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश हो...

12 हजार से ज्यादा पुलिस अफसरों को मिल सकता है ऑनररी प्रमोशन

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश पुलिस के अच्छे दिन आने वाले हैं. पुलिस कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता खुल सकता है. पुलिस मुख्यालय ने इसकी सिफारिश गृह विभाग को भेजी है. आरक्षण में प्रमोशन का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा ने बीच का रास्ता निकालते हुए  पुलिस कर्मियों को ऑनररी प्रमोशन देने की सिफारिश की है. इसके पीछे इनवेस्टिगेशन ऑफिसर की कमी बताई जा रही है. प्रशासन शाखा ने इस कमी की पूर्ति के लिए पुलिस कर्मियों को ऑनररी प्रमोशन देने की मांग की है. पुलिस मुख्यालय की इस मांग पर गृह विभाग विचार कर रहा है. विधि विशेषज्ञों की राय के बाद जल्द इस पर सकारात्मक फैसला लिया जा सकता है. 12810 पदों पर प्रमोशन पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस में 12810 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर की कमी है. इन पदों को भरा जाना है. इसलिए इन पदों पर पुलिसकर्मियों को ऑनररी प्रमोशन देने की सिफारिश गृह विभाग से की है. प्रशासन शाखा ने अपनी सिफारिश में गृह विभाग को बताया है कि न्यायालय आदेश के अधीन रहते हुए इन पुलिसकर्मियों को पदोन्नत मान लिया जाए, ताकि इन सभ...

बुरहानपुर की मावा जलेबी और कपड़े अब पहुंचेंगे देश-विदेश

बुरहानपुर (निप्र) - बुरहानपुर भी अब आत्मनिर्भर बनेगा. मध्य प्रदेश की इस पावरलूम सिटी को विकास के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का प्लान है.आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के बाद अब कपड़े, इतिहास और मिठाई के लिए प्रसिद्ध बुरहानपुर शहर को भी आत्म निर्भर बनाया जाएगा. जिन चीजों के लिए ये शहर प्रसिद्ध है, उनकी ब्रांडिग कर स्थानीय लोगों को रोज़गार और बुनकरों को बाज़ार उपलब्ध कराया जाएगा. आत्मनिर्भर मप्र की तर्ज पर आत्म निर्भर बुरहानपुर 2023 की तैयारी शुरू हो गई है. मावा-मिठाई और बुनकर बुरहानपुर ज़िला अपनी मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध रहा है. यहां की बेमिसाल मिठाइयां, उनकी पैकिंग और स्वाद सबसे हटकर है. परंपरागत मिठाइयों से अलग अपने इनोवेटिव प्रयोग के लिए ये शहर जाना-जाता है. आज के मार्केटिंग और ब्रांडिंग युग से बहुत पहले यहां ऐसी मिठाइयां बनायी जाती थीं जो किसी बड़े शहरों में भी नहीं बनती थीं.उनका आकार-प्रकार और स्वाद लाजवाब होता है. यहां की मावा जलेबी, रूमाली रोटी और पावरलूम से बनने वाले कपडे की ब्रांडिंग करने की तैयारी की जा रही है. आत्मनिर्भर बुरहानपुर 2023 आत्म निर्भर बुरहानपुर 2023 क...

प्रदेश का 40% वन क्षेत्र निजी हाथों में देने की तैयारी, पर्यावरणविद् बोले - ग्राम सभा की अनुमति लेना जरूरी

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभावों को कम करने, राज्य के जंगलों की परिस्थितिकी में सुधार करने और आदिवासियों की आजीविका को सुदृढ़ करने के नाम पर राज्य के कुल 94,689 वर्ग किमी वन क्षेत्र में से 37,420 वर्ग किमी (40%) क्षेत्र को 30 साल के लिए निजी कंपनियों को देने जा रही है. जबकि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राजेश श्रीवास्तव ने सभी सीसीएफ और डीएफओ को परिपत्र जारी कर बिगड़े वन क्षेत्रों (जहां सघन वन नहीं हैं) का चयन करने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्‍होंने 7 बिंदुओें पर 15 दिन में जानकारी मांगी है. वहीं, जानकारी मिलने के बाद इसकी विस्तृत योजना बना कर पूरा प्रस्ताव अनुमति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. हालांकि मध्‍य प्रदेश सराकर के इस कदम से पर्यावरणविद् नाराज हैं. उनका कहना है कि यह वन कानूनों के खिलाफ है. जबकि वन क्षेत्र सामुदायिक संपत्ति है और इसे किसी को देने का अधिकार सरकार को नहीं है. इसके अलावा पर्यावरणविद् की तरफ से दावा किया गया है कि यदि जंगल कोई पीपीपी मोड में लेगा, तो सबसे पहले अपना फायदा देखेगा. आपको बता ...

कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, कमलनाथ तैयार करेंगे नई टीम

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के संकेत हैं. उप चुनाव में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली में मंथन कर रहे हैं. वहां से लौटते ही वो इस पर अमल करेंगे. माइक्रो फॉर्मूले के तहत ये बदलाव किया जाएगा. करीब 10 दिन तक दिल्ली में रहने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ भोपाल लौटने पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में हैं. दिल्ली में पार्टी और संगठन में बदलाव के संबंध में मंथन के बाद कमलनाथ जल्द ही अपनी नई टीम बनाएंगे. लंबे समय से निष्क्रिय ज़िला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली गयी है. योग्य को मौका एमपी में बाई इलेक्शन में हार के बाद अब कांग्रेस नए फॉर्मूले के तहत संगठन को मजबूत करने में जुट गयी है. इसके लिए कांग्रेस ने अपना माइक्रो फॉर्मूला तैयार किया है. इस फॉर्मूले के तहत अब कांग्रेस की इकाई को ना सिर्फ सीमित संख्या में गठित किया जाएगा बल्कि काम और योग्यता के आधार पर ही कार्यकर्ताओं को टीम में जगह दी जाएगी.  कांग्रेस का माइक्रो फॉर्मूला एमपी में 'वक्त है बदलाव का' नारा देने वाली कांग्रेस उप चुना...

भोपाल के शेल्टर होम में धर्मांतरण? बाल कल्याण समिति ने दिया जांच का आदेश

  भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट) - क्या राजधानी भोपाल के शेल्टर होम में धर्मांतरण हो रहा है? बाल कल्याण समिति की जांच में जो जानकारी सामने आई है, उससे ऐसी ही आशंका है. समिति ने जांच में ऐसा ही कुछ मामला पकड़ा है, जिससे धर्मांतरण के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, इस मामले की सच्‍चाई तक पहुंचने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बाल कल्याण समिति (भोपाल) के विभिन्न आश्रय गृहों में रह रहे बच्चों के दस्तावेज का सत्यापन और उनकी छानबीन कर रही है. इसी के दौरान एक शेल्टर होम में धर्मांतरण का मामला सामने आया. हालांकि, यह वाकई में धर्मांतरण है या फिर दस्तावेजों में किसी तरीके की चूक हुई है, इसको लेकर समिति ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट करेगी. ये है पूरा मामला चाइल्ड लाइन या फिर दूसरी संस्थाएं शहर में लावारिस मिलने वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति के जरिए शहर के अलग-अलग शेल्टर होम में रखवाते हैं. बाल कल्याण समिति के सदस्य कृपाशंकर चौबे ने बताया कि शहर के एक शेल्टर होम में एक नाबालिग बच्चे को उसके परिवार के सुपुर्द करना था. जब दस्तावेजों की जांच की गई तो पित...

मोटरसाइकिल हादसे प्रतिदिन बढ़ रहे हैं

कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर के आसपास सड़कों पर दो पहिया वाहन चालक  अंध गति से दौड़ रहे हैं। एक-एक बाइक पर पांच से सात सवारी तक बैठाने में नहीं चूकते हैं जिससे भी दुर्घटनाएं हो रही है कल रात को फिर गांधीग्राम पुनासा भोपाल मार्ग पर एक बाइक सवार ने सब्जी के ठेले वाले को इतनी जोर से टक्कर मारी के थेला गाड़ी के जंगल ही बैंड हो गए वही मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा बुरी तरीके से टूट कर दोस्तों में बदल गया इसी प्रकार 1 दिन पहले भी कन्नौज आष्टा मार्ग पर साईं मंदिर के पास एक बाइक फिसल जाने से बाइक सवार के साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई उसके चेहरे से नाक का आधा हिस्सा लटक गया और चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया उसे बेहोशी की हालत में कन्नौद चिकित्सालय लाया गया जहां से गंभीर अवस्था देखकर इंदौर रेफर किया गया इस तरह प्रतिदिन दो-चार घटना रोज हो रही है नगर में छोटे-छोटे बच्चे गाड़ी चला रहे हैं जो व्यस्त मार्ग पर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं पुलिस प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है कन्नौद पुलिस द्वारा कई दिनों से नगर यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए चालान व्यवस्था है पर बंद कर रखी है दीपावली के सम...

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

    बडवाह - ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने आज अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण फुलपगारे जी को ज्ञापन दिया ,ज्ञापन का वाचन ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव मोहन बिर्ला ने किया जिसमे बताया गया है कि हमारी ओबीसी की जातिगत जनगणना हो जब जनगणना होगी तब हमारी भी जनगणना कालम के हिसाब से हो ताकि हमें भी पता चल सके कि हमारे ओबीसी कितने है इसका भी एक कालम हो मंडल आयोग की अनुशंसा को लागु कर 353 सीटों का आरक्षण किया जावे और उन्होंने किसानों को लेकर भी कहा कि आज किसान की स्थिति बहुत ही खराब है उसके ऊपर भी ध्यान दिया जाए ,स्वामीनाथन आयोग को लागू किया जावे ,ओबीसी आरक्षित पदों को शीघ्र भरा जावे, शासकीय विभागों के निजीकरण को खत्म किया जावे, 

नर्मदा तट से अतिक्रमण और अवैध कब्जों को रोकने के लिए उच्चस्तरीय प्रयास किए जाएंगे - विधायक बिर्ला

  बड़वाह (निप्र) - नर्मदा तट के आसपास हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए ग्रामवासी एकजुट होकर सामने आएं और सजग रहें। ये बातें बुधवार को  विधायक सचिन बिरला ने नर्मदा तट स्थित ग्राम कटघड़ा में विधायक चौपाल में कहीं।ग्राम कटघड़ा में ग्रामीणों ने बिरला से चर्चा के दौरान नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर किए जा रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर गहरी चिंता व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कटघड़ा की खसरा नंबर 79 और 81 की  गोचर भूमि की लगभग सवा तीन एकड़ जमीन पर  अवैध कब्जा कर लिया गया है।ग्रामीणों ने कहा कि यदि ऐसे ही अतिक्रमण और अवैध कब्जे होते रहे तो ग्रामों के स्कूल भवन,आंगनवाड़ी, पंचायत भवन ,सामुदायिक भवन आदि कैसे बन पाएंगे।इसी प्रकार ग्राम टोकी में ग्रामीणों ने बिरला को ग्राम के आसपास ही रहे अवैध मिट्टी उत्खनन से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध मिट्टी उत्खनन के कारण ग्राम के आवागमन मार्ग खराब हो रहे हैं। मिट्टी निकाले जाने के बाद बने गड्ढों  में पशु गिर कर घायल हो रहे हैं और खेतों में जाने में परेशानी हो रही है। विधायक बिरला ने पटव...

पूर्व विधायक राजकुमार मेव ने की मेडम साधौ की निंदा

बलवाडा/महेश्वर (राजेश यादव) -  कांग्रेस की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का एक वीडियो वायरल हुआ तो बात बढ़ गयी. साधौ से उनके इलाके के लोग विकास कार्य के लिए कह रहे हैं. साधौ पलट कर उन्हें जवाब दे रही हैं कि जिसे आपने वोट दिया है उसके पास जाओ. उनका यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है तो खुद उन्हीं की पार्टी कांग्रेस ने भी उनका साथ नहीं दिया. कांग्रेस ने साधौ का बचाव करने के बजाए उन्हें माफी मांगने की नसीहत दे दी है. दरअसल हाल ही में हुए उपचुनाव में विजयलक्ष्मी साधौ के इलाके मांधाता सीट से कांग्रेस हार गयी है. पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.यह वीडियो खरगोन का बताया जा रहा है.हालांकि चलता चक्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.इस वीडियो में साधौ मतदाता को जमकर लताड़ रही हैं. इलाके की जनता ने उनसे कुछ समस्याएं बतायी थीं और विकास काम करने का निवेदन किया था. इस पर साधौ गुस्से से भर गयी. उन्होंने जनता से कहा कि आप मुझे काम नहीं बताएं. आपने जिसको वोट दिया है उसके पास जाएं. अपने विधानसभा क्षेत्र महेश्वर के ग्राम मक्सी में साधो भूमिपूज...

सूचना देने के बाद भी सटोरियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस, थाना प्रभारी

राजगढ़ / माचलपुर (निखिल गोयल) - पत्रकार के द्वारा एड्रेस और लोकेशन सेंड करने के कई घंटों बाद भी पुलिस सटोरियों पर काबू नहीं पा पाई । क्योंकि अंदरूनी सूत्रों के द्वारा पहले से ही सटोरियों को अवगत करा दिया था जिसके चलते सटोरिए रफूचक्कर हो गए इसकी जानकारी मध्य प्रदेश प्रेस मीडिया प्रशासन में लगातार चल रही थी सारे अधिकारी इन सूचनाओं के प्रसार को देख रहे थे लेकिन फिर भी प्रशासन के द्वारा तुरंत कोई कार्यवाही नहीं की गई जब सारे सटोरिए रफूचक्कर हो गए तब प्रशासन वहां पहुंचा और लेट पहुंचने की वजह से प्रशासन के हाथ कुछ ना लग सका। इसके पहले भी कई पत्रकारों ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों को की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी इसकी शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने खानापूर्ति कर पत्रकार को ही दोषी साबित कर दिया सोचने वाली बात यह है कि इतने बड़े लेवल पर सट्टा चलने के बावजूद भी प्रशासन चुप्पी बांधे बैठा है आचार संहिता चलते हुए भी कई इनामी बदमाशों को पकड़ा न जाने कितनी शराब को उन्होंने पकड़ा लेकिन सटोरियों पर कार्यवाही करने में नाकाम रही जबकि इन्हें सूचना दे दी ...

इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर खातेगांव में पोस्ट ऑफिस के सामने दिल दहला देने वाला हादसा

खातेगांव (सादिक खान) -   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  19 नवंबर को दिन के करीब 1:00 बजे कन्नौद रोड पर रामलाल पिता बद्री प्रसाद बिश्नोई उम्र 60 वर्ष अपनी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल एमपी 41 एम,डब्ल्यू 2503 खातेगांव बस स्टैंड तरफ जा रहे थे वह पोस्ट ऑफिस के सामने उसी समय ट्रक नंबर एन,एल 01 क्यू 5445 के मृतक विश्नोई की मोटरसाइकिल के पीछे कन्नौद तरफ से तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी जिससे श्री विश्नोई मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए और ट्रक का पहिया उनकी छाती पर चढ़ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस की सहायता से मृतक रामलाल के शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू पिता बद्री प्रसाद बिश्नोई उम्र 47 वर्ष निवासी जूना गल्ला मंडी ने पुलिस थाने खातेगांव पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई ।श्री विश्नोई खातेगांव जूना में रहते हैं तथा खेती का कार्य करते थे।

ग्राम पंचायत सिलोटियाके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास अधुरे

खरगोन (ब्यूरो रिपोर्ट) - खरगोन जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिलोटिया जनपद पंचायत सेगांव पहाड़ी क्षेत्र मे बसी हुई है गरीब आदिवासी समुदाय के परिवार अधिक रहते है शासन प्रशासन ग्राम पंचायत के द्वारा ग्रामीणो को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया गया है जिनका नाम सुची मे हैं उनको पहली किस्त  25000 दुसरी 40000  मिलने के बाद तिसरी किस्त कि राशि नहीं मिलने से छत विहीन अपूर्ण निर्माण जस के तस पड़े है  ग्रामीण कहते है सरपंच-मंत्री आते नहीं जब मीडिया ने हितग्राही सुबानगनी बाई ग्राम पंचायत सिलोटिया फाल्या जोगदरा ने बताया कि हमे पैसा नहीं मिला हम लोग कैसे छत डाले हमे ठंड में खुली जगह पर सोना पडता हैं जब इस समस्या को सेगांव जनपद सीओ महेश पाटीदार से चर्चा करना चाहि उन्होंने काल अटैन नहीं किया गया जब इस समस्या को खरगोन जिला पंचायत सीओ बेनल साहब से चर्चा की ओर सिलोटिया ग्राम पंचायत जनपद पंचायत सेगांव की समस्या से अवगत करवाया गया उन्होंने कहा कि. तिसरी किस्त आवास योजना की जल्दी जमा की जायेगी

ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की आंधी के साथ बारिश

कन्नौद (निप्र) -   स्थानीय समीप ग्रामीण क्षेत्रों में आज दोपहर हल्के आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरे खिल गए इससे रवि की फसल को काफी फायदा होगा गेहूं एवं चने में काफी फायदा होने की उम्मीद है हरण गांव क्षेत्र के कुछ भागों में बारिश हुई है शेष क्षेत्र में काफी गर्मी महसूस की गई दिन में भी बगैर पंखे के लोग नहीं रह पाए।

नगर पंचायत चौराहे पर फिर घंटों जाम लगने लगा

कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर में नगर पंचायत चौराहे पर इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग होने से यातायात का काफी दबाव बना हुआ है जिसके कारण घंटों तक नगर पंचायत चौराहे पर जाम लगा रहता है छोटे-बड़े वाहन जाम से निकलने के लिए इधर उधर घुसते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति विकट हो जाती है पहले चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी थी लेकिन विगत तीन-चार माह से यहां से पुलिस की डीयूटी  हटा ली गई जिससे वाहन आपस में जल्दी निकलने के चक्कर में जाम लगा देते हैं कई बार विवाद की स्थिति जन्म ले लेती है इससे पुलिस को यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था करना चाहिए अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

जिले के शांतीधामो में अब शत-प्रतिशत शवदाह गौ काष्ठ के माध्यम से किया जाएगा !

  हरदा - कलेक्टर संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशु पालन विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्टर गुप्ता द्वारा बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है। कोई भी व्यक्ति गाय अथवा गोवंश सड़क पर अनावश्यक रूप से छोड़ेगा, तो उस पर जुर्माना आरोपित किया जाएगा। कोई भी गाय सड़क पर फालतू विचरण करते न मिले। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। पहली बार में ₹500 का फाइन आरोपित किया जाएगा तथा दूसरी बार में ₹1000 का फाइन किया जावेगा। उन्होने निर्देशित किया कि हंडिया क्षेत्र की सड़कों पर विचरण करती गायों को टेमागाव की गौशाला में छुड़वा दिया जाए । गोवंश को गौशाला भिजवाते समय पुलिस विभाग से उचित समन्वय हो । प्रति मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सभी विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया जाता है, उसमें पशुपालन विभाग अपने बिंदुओं को रखे जिससे कि अनुभाग स्तर पर ही समस्या का समाधान हो सके । सभी पशु चिकित्सालय को साफ सुथरा रखा...