बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा, 18 से ज्यादा उम्र के स्वस्थ व्यक्ति पर ही ट्रायल हर वाॅलेंटियर को लगेंगे दो डोज, पहला रजिस्ट्रेशन के बाद और दूसरा 28वें दिन देश के 23 संस्थानों में 28500 लोगों पर होगा ट्रायल, हरियाणा से शुरुआत भोपाल (ब्यूरो) - गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल और एक निजी अस्पताल में अगले हफ्ते 2 से 3 हजार लोगों पर कोरोना की कोवैक्सीन का तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल होगा। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया ने भोपाल के हमीदिया और एक निजी अस्पताल सहित देश के 23 संस्थानों में इसकी मंजूरी दे दी है। देशभर में इस वैक्सीन का तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 23 संस्थानों में 28500 लोगों पर होगा। सीटीआरआई से भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की कोवैक्सीन का पहले और दूसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। यह ट्रायल 1100 लोगों पर हुआ था। पहले चरण के ट्रायल में वैक्सीन का डोज और दूसरे चरण के ट्रायल में उसकी प्रभावशीलता को जांचा गया है। शुरूआती दोनों फेज के ट्रायल में कोवैक्सीन के एडवर्स इफेक्ट ट्रायल...