बडवाह - ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने आज अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण फुलपगारे जी को ज्ञापन दिया ,ज्ञापन का वाचन ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव मोहन बिर्ला ने किया जिसमे बताया गया है कि हमारी ओबीसी की जातिगत जनगणना हो जब जनगणना होगी तब हमारी भी जनगणना कालम के हिसाब से हो ताकि हमें भी पता चल सके कि हमारे ओबीसी कितने है इसका भी एक कालम हो मंडल आयोग की अनुशंसा को लागु कर 353 सीटों का आरक्षण किया जावे और उन्होंने किसानों को लेकर भी कहा कि आज किसान की स्थिति बहुत ही खराब है उसके ऊपर भी ध्यान दिया जाए ,स्वामीनाथन आयोग को लागू किया जावे ,ओबीसी आरक्षित पदों को शीघ्र भरा जावे, शासकीय विभागों के निजीकरण को खत्म किया जावे,
Comments
Post a Comment