बड़वाह (निप्र) - नर्मदा तट के आसपास हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए ग्रामवासी एकजुट होकर सामने आएं और सजग रहें। ये बातें बुधवार को विधायक सचिन बिरला ने नर्मदा तट स्थित ग्राम कटघड़ा में विधायक चौपाल में कहीं।ग्राम कटघड़ा में ग्रामीणों ने बिरला से चर्चा के दौरान नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर किए जा रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर गहरी चिंता व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कटघड़ा की खसरा नंबर 79 और 81 की गोचर भूमि की लगभग सवा तीन एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।ग्रामीणों ने कहा कि यदि ऐसे ही अतिक्रमण और अवैध कब्जे होते रहे तो ग्रामों के स्कूल भवन,आंगनवाड़ी, पंचायत भवन ,सामुदायिक भवन आदि कैसे बन पाएंगे।इसी प्रकार ग्राम टोकी में ग्रामीणों ने बिरला को ग्राम के आसपास ही रहे अवैध मिट्टी उत्खनन से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध मिट्टी उत्खनन के कारण ग्राम के आवागमन मार्ग खराब हो रहे हैं। मिट्टी निकाले जाने के बाद बने गड्ढों में पशु गिर कर घायल हो रहे हैं और खेतों में जाने में परेशानी हो रही है। विधायक बिरला ने पटवारियों और ग्राम सचिवों से अवैध मिट्टी का उत्खनन रोकने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि बड़वाह ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनमेन के ग्यारह पद हैं,लेकिन वर्तमान में मात्र तीन लाइनमेन कार्यरत हैं। बिरला ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आठ लाइनमेन नियुक्ति तत्काल करने के निर्देश दिए। ताकि ग्रामों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके। ग्राम टोकी में विभिन्न समाजों को बर्तन क्रय करने हेतु पैंतालीस हजार रुपए,चबूतरा निर्माण हेतु इक्यावन हजार रुपए, मेहताखेड़ी में सभामंडप हेतु इक्यावन हजार,चबूतरा निर्माण हेतु इक्यावन हजार,दो सभामंडप हेतु दो लाख रुपए,चार वाद्ययंत्र सेट,कटघड़ा में सामुदायिक भवन हेतु पांच लाख रुपए,ग्राम बेलसर में दो माता की बाड़ी हेतु चार लाख रुपए,चबूतरा निर्माण हेतु इक्यावन हजार रुपए,ग्राम मोरल्ला में सामुदायिक भवन हेतु पांच लाख रुपए तथा बर्तन क्रय करने हेतु इक्यावन हजार विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम में युवाओं को क्रिकेट किट क्रय करने हेतु राशि प्रदान की तथा विभिन्न ग्रामों में भजन मंडलियों को वाद्ययंत्र के सेट प्रदान किए। बिरला ने ग्राम सचिवों को ग्राम के प्रत्येक घर का सर्वे करने के निर्देश दिए ताकि हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बिरला ने बड़वाह ग्रामीण में इसी के साथ बिरला ने ग्रामीणों की श्रमिक पंजीयन, कुटीर,आधारकार्ड, पेयजल,पेंशन,विद्युत, स्कूल,शौचालय से जुड़ी समस्याओं के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
बिरला ने नर्मदा तटीय ग्रामों टोकी,मेहताखेड़ी, कटघड़ा, रामगढ़,बेलसर, विमलेश्वर रेवाधाम,मुराल्ला, कपास्थल,रतनपुर, सुल्तानपुर,नवलपुरा, गंगापुर भौंरई,बावड़ीखेड़ा में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डोंगरसिंह खंडाला,जिला पंचायत सदस्य अहिल्या भालेराव,कांग्रेस नेता घीसूजी पटेल कटघड़ा, कृष्णगोपाल दाँगी,सोहन शाह,आशाराम ठाकुर,नीलेश रोकड़िया,नरहरि दाँगी,आकाश दाँगी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment