हरदा - कलेक्टर संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशु पालन विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्टर गुप्ता द्वारा बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है। कोई भी व्यक्ति गाय अथवा गोवंश सड़क पर अनावश्यक रूप से छोड़ेगा, तो उस पर जुर्माना आरोपित किया जाएगा। कोई भी गाय सड़क पर फालतू विचरण करते न मिले। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। पहली बार में ₹500 का फाइन आरोपित किया जाएगा तथा दूसरी बार में ₹1000 का फाइन किया जावेगा। उन्होने निर्देशित किया कि हंडिया क्षेत्र की सड़कों पर विचरण करती गायों को टेमागाव की गौशाला में छुड़वा दिया जाए । गोवंश को गौशाला भिजवाते समय पुलिस विभाग से उचित समन्वय हो । प्रति मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सभी विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया जाता है, उसमें पशुपालन विभाग अपने बिंदुओं को रखे जिससे कि अनुभाग स्तर पर ही समस्या का समाधान हो सके । सभी पशु चिकित्सालय को साफ सुथरा रखा जाए। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टेगिंग और टीकाकरण के लक्ष्य को 30 नवंबर तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से टैगिंग का कार्य पूर्ण कराया जाए उन्होंने निर्देशित किया कि उद्यानिकी विभाग को गौशाला से खाद खरीदना अनिवार्य होगा इस हेतु प्रथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। जिले के सभी मूर्तिकारों को मुफ्त में गौशाला से गोबर उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में शत-प्रतिशत मूर्तियां गौ उत्पाद से बनाई जाएगी । इस हेतु प्रशिक्षण श्री आनंद यादव द्वारा दिया जाएगा । जिले में 100% शवदाह गौ कास्ट से किया जाए, इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment