खरगौन - प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के निर्वाचन की प्रक्रिया तेज होने लगी है। निर्वाचन के लिए प्रशिक्षणों का दौर भी शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ प्रारंभिक चुनावी प्रशिक्षण वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया। खरगोन स्थित वीसी कक्ष में खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह सहित डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान और चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने वाले महत्वपूर्ण अधिकारियों ने चुनावी बारिकियां सीखी। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अरूण परमार ने वीसी में प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगरीय निकायों और जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे। वीसी में बैठे रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव के संबंध में जारी प्रशिक्षण सामग्री और वीसी के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षणों को गंभीरता से सुने तथा आवश्यक होने पर मुख्य बिंदुओं को नोट भी करें। प्रशिक्षण में किसी भी स्तर की शंका का समाधान किया जा सकता है। इसलिए प्रशिक्षण के अंत में प्रश्न भी आवश्यक रूप से पूछे। उप सचिव श्री परमार ने नगरीय निकाय की निर्वाचन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी। इसी तरह उप सचिव श्रीमती अजीज शरसार जफर ने पंचायत निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के बारें में प्रशिक्षण दिया। अवर सचिव प्रदीप शुक्ला ने निर्वाचन व्यय से संबंधित बारिकियों पंजियों का संधारण आदि के संबंध में जानकारी दी। वीसी के माध्यम से आयोजित हुए इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स दीपक पांडेय और सुरेंद्रसिंह रघुवंशी ने नाम निर्देशन पत्रों तथा उनकी संवीक्षा के पश्चात प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी संबंध में उन्होंने जिला निर्वाचन प्रबंधन के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। वीसी के अंत में उपस्थित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी व निर्वाचन अधीक्षकों ने प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। खरगोन वीसी हॉल में खरगोन तहसीलदार आरसी खतेडि़या, स्थानीय निर्वाचन के इलेक्षन सुपरवाईजर शरद जोषी, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, जिला मास्टर ट्रेनर्स एसके सान्याल व राजेश कानुनगों राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स आरके शर्मा एवं अश्विन गुप्ता उपस्थित रहे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment