बड़वानी - विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पिपरी बुजुर्ग में लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने स्वयं उपस्थित होकर जहॉ ग्रामीणो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिलवाई, वही मौके पर ही प्राप्त समस्याओं का निराकरण भी संबंधित विभागो के उपस्थित जिला अधिकारियों से करवाया।
शिविर स्थल पर ही बनाये गये आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र
ग्राम पिपरी बुजुर्ग में लगे इस जनसमस्या निवारण शिविर में ही लोगो को अपना आधार कार्ड एवं अयुष्मान का कार्ड बनवाने एवं मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की भी व्यवस्था की गई थी। शिविर के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के चिकित्सको ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपयुक्त दवाईयों का वितरण भी निःशुल्क किया। इसी प्रकार शिविर स्थल पर ही राजस्व विभाग द्वारा ‘‘ राजस्व दफ्तर आपके द्वार ‘‘ अभियान के तहत लोगो से जमीन संबंधी समस्याओं, नामांतरण - बटवारा से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से भी शिविर स्थल पर ही बैंक सखी के माध्यम से लोगो को उनके बैंक खाते से वांच्छित राशि निकलवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। शिविर स्थल पर उपलब्ध कराई गई इन सुविधाओं का लाभ ग्रामीणो द्वारा बढ़ चढकर उठाया गया।
शिविर स्थल पर ही किया गया ग्रामीणो को लाभान्वित
शिविर के दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह ने संबल योजना के तहत 6 श्रमिको की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 20 - 20 हजार रूपये की स्वीकृत राशि के प्रपत्र, 16 ग्रामीणो को पेंशन स्वीकृति के प्रपत्र, 8 ग्रामीणो को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत स्वीकृत 20-20 हजार रूपये के प्रपत्र सौपे। जबकि शिविर के दौरान प्राप्त 342 आवेदनो के आधार 20 लोगो को आधार कार्ड, 28 लोगो को आयुष्यमान योजना का कार्ड, 10 लोगो को मेडिकल प्रमाण पत्र, 11 बालिकाओं की माताओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, 5 ग्रामीणो के बैंक खाते से राशि निकलवाने एवं नया खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान की गई। वहीं जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से 7 स्वसहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम केश क्रेडिट लिमिट के तहत 2.60 लाख रूपये की राशि स्वीकृति के प्रपत्र भी वितरित किये गये।
जिनके पास नही था मास्क उन्हें दिया गया निःशुल्क मास्क
ग्राम में लगे इस शिविर के दौरान जिन ग्रामीणो ने अपने मुह पर कपड़ा या मास्क नही लगाया था, उन्हें निःशुल्क मास्क का भी वितरण किया गया। इस दौरान बडो के साथ आये बच्चो को भी पृथ्क से मास्क दिया गया।
कलेक्टर ने स्वयं ग्रामीणो को योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया
शिविर के दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने उपस्थित ग्रामीण महिला - पुरूषो को ‘‘ राजस्व दफ्तर आपके द्वार ‘‘ अभियान तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी स्वयं देकर लोगो को प्रोत्साहित किया कि वे इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ले, जिससे बड़वानी जिला भी देश के अग्रणी जिलो में शुमार हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा एवं संबल योजना से लाभान्वित महिलओं के नाम भी पढ़कर सुनवाये एवं इसका सत्यापन मौके पर ही उपस्थित हितग्राहियो से पूछकर किया। इस दौरान कुछ ग्रामीणो द्वारा कम राशि मिलना बताने पर, कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित एसडीएम राजपुर श्री अभयसिंह ओहरिया को निर्देशित किया कि वे स्वयं स्वास्थ्य विभाग एवं बैंक के रेकार्ड की जांच करवॉकर देखंेगे कि योजनानुसार हितग्राही को लाभ मिला है या नही। और जॉच प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भी प्रेषित करेंगे।
Comments
Post a Comment