भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. जिसके अनुसार अब स्कूलों में जनरल प्रमोशन नहीं किया जाएगा. ये प्रस्ताव मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेजा गया है. बता दें कि राज्य के सभी स्कूलों को दिसंबर से खोलने और क्लासेस शुरू करने को लेकर भी विचार किया जा रहा है. शुरुआत में 9वीं और 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. वहीं पहली से लेकर 8वीं क्लास तक के लिए स्कूल खोलने का फैसला बाद में लिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज अपने अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद ही फैसला लेंगे.जानकारी के मुताबिक स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर एसोसिएशन ऑफ अन ऐडेड प्राइवेट स्कूल्ज मध्यप्रदेश और सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल भोपाल के सयुंक्त प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार से बातचीत की. शिक्षा राज्य मंत्री को स्कूलों के बंद होने से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित पूरे स्कूल शिक्षा क्षेत्र को जो हानि हुई उसकी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्णय के बावजूद भी करीब 30% पालकों के द्वारा शिक्षण शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे आर्थिक तौर पर आपातकाल की स्थिति बन रही है. शिक्षा राज्य मंत्री ने मंत्री प्रतिनिधि मंडल को 9वीं से 12वीं की कक्षाएं जल्द ही शुरू करने का आश्वासन दिया है.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment