पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
खरगोन (पंकज ठाकुर) - शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा जनपद पंचायतवार की गई। बैठक में एजेंडावार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 14वां एवं 15वां वित्त के पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन के अपूर्ण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर, केश क्रेडिट लिंकेज, मध्यान्ह भोजन के अपूर्ण किचनशेड के साथ सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा भी की गई। मनरेगा योजनांतर्गत जिला स्तर से स्वीकृत समस्त ग्रामीण सड़कों को तत्काल प्रारंभ कराकर समयावधि में पूर्ण कराना तथा वर्ष 2018-19 तक समस्त कार्यों को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री बेनल ने दिए। साथ ही जिले को प्राप्त नवीन लक्ष्य 94.5 लाख मानव दिवस की पूर्ति के लिए ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना तैयार करने एवं जनपद पंचायत महेश्वर के उपयंत्री मदनलाल केरवाल की प्रगति अत्यंत न्यून होने से प्रभार अन्य उपयंत्री को देने को कहा गया। इसके अलावा उपयंत्री शिवशंकर वर्मा भगवानपुरा की प्रगति अत्यंत न्यून होने से नवंबर माह का वेतन आहरण पर रोक लगाने को कहा।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ करें
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री बेनल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत समस्त अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराते हुए प्रगतिरत आवासों को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण कराते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजना से हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। भगवानपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत अधिक लक्ष्य होने के कारण सीईओ जनपद पंचायत, सहायक यंत्री को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। ग्रामीण विकास कार्यो की बैठक दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई जो समाचार लिखे जाने तक जारी रही। बैठक में समस्त जनपदों सीईओ सहित अतिरिक्त सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा महेश्वर कार्यपालन यंत्री जगदीश पंवार सहित भी विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं समस्त योजनाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment