भोपाल - नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अप्रेंटिस के 8500 पदों पर भर्तियां कर रहा है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की पूरी डिटेल्स दी गई है. एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां देशभर के विभिन्न SBI शाखाओं में की जाएंगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 10 दिसंबर तक आवेदन कर दें. क्योंकि इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
आवेदन की योग्यता
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री ली है. साथ ही इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एसबीआई अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आयु की गणना 31 अक्टूबर 2020 से की जाएगी. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आरक्षण से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 की चयन प्रक्रिया
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा जनवरी 2021 में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. जिसमें जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीनजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछ जाएंगे. लिखित एग्जाम में कुल 100 सवाल आएंगे. एक प्रश्न एक नंबर का होगा, वहीं किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.
3 वर्ष के लिए होंगी नियुक्तियां
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 के जरिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां 3 वर्ष के लिए की जाएंगी. चयनित अभ्यर्थियों को पहले वर्ष 15000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. जबकि दूसरे वर्ष से 16500 रुपये प्रतिमाह और तीसरे वर्ष से 19000 प्रतिमाह दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment