Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सीधे प्रकरण दर्ज नहीं कर सकेंगी जांच एजेंसियां

  भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश में अब किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ जांच एजेंसियां सीधे प्रकरण दर्ज नहीं कर सकेंगी। वे सीधे पूछताछ भी नहीं कर सकेंगी। इसके लिए उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति लेनी होगी। विभाग ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में नई धारा जोड़कर यह व्यवस्था लागू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विशेष स्थापना पुलिस, लोकायुक्त संगठन हो या फिर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) किसी भी लोकसेवक (अधिकारी/कर्मचारी) के खिलाफ सीधे प्रकरण दर्ज नहीं कर सकेंगे। पूछताछ भी अनुमति मिलने के बाद ही होगी। कर्तव्यों में लापरवाही पर जांच एजेंसी क प्रमुख भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 में धारा 17-ए के तहत सभी संबंधित अभिलेख सहित प्रतिवेदन संबंधित विभाग को भेजेंगे। इसके बाद संबंधित विभाग जांच करके मामला दर्ज करने या न करने की सूचना देगा। पिछले कुछ समय से ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें संबंधित विभाग अभियोजन को लेकर असहमति जता चुके हैं। विधि विभाग की राय संबंधित विभागों से अलग है। अब इनका निराकरण मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति में होना है। इस स्थिति से बचने के लिए सामान्य प्रश...

सात वर्षीय बच्ची के बलात्कारी क़ो देर रात तक तलाशती रही पुलिस

पुनासा (दीपक वर्मा) - मामला मंगलवार रात्रि पुनासा के पास ग्राम डाबर का हैं । फरीयादी  होसीलाल पिता दातारसिह निवासी डाबर नें करीब साढ़े दस बजे पुलिस चौकी पुनासा मे़ आकर अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ ग्राम के ही अजय  पिता रायसिग द्वारा बलात्कार किये जाने की शिक़ायत क़ी जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह आरक्षक भगवान धनगर , निलेश बामणिया ग्राम डाबर पहुंचे करीब 2 घंटे छानबीन के बाद अजय के पिता रायसिग क़ो साथ लेकर अजय की बहन के घर चिकढालिया औऱ बेडानी के रिश्तेदार के घर पहुंचे लेकिन अजय वहाँ भी नहीं मिला। 1 बजे आरोपी के पिता क़ो पुलिस चौकी लाया गया । एसडीओपी  राकेश पेन्ड्रे नें फरीयादी व बच्ची के पिता होसीलाल से पूछताछ कर प्रकरण  दर्ज किया । पुलिस के अनुसार करीब घटना मँगलवार रात्रि  करीब 8-9 के बीच की हैं बच्ची के चाचा बंशीलाल की दुकान के पास आरोपी अजय बच्ची क़ो छोड़कर गया । बच्ची क़ो रोता देख औऱ चेहरे पर खून के निशान देख पूछा तो बच्ची नें बताया की अजय नें यह सब किया।आरोपी अजय नें साक्ष्य मिटाने कई कोशीश करते हुए बच्ची के खून से सने कपड़ों क़ो पानी से धोने क़ी कोशीश क़ी। पुल...

खस्ताहाल इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर धनगांव से बडवाह मार्ग के जीर्णोद्धार का सांसद श्री चौहान ने किया शिलान्यास

 बड़वाह (निप्र) - नए साल में बड़वाह-सनावद क्षेत्र के लोगो को जर्जर और खस्ताहाल इंदौर-इच्छापुर हाईवे की गड्डो भरी सड़क से राहत मिल सकेगी साथ ही शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर सड़क के दोनों छोर पर पेवर ब्लॉक भी लगेंगे। क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बुधवार को बड़वाह में इस बड़वाह से धनगांव तक के मार्ग की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया| अपने उद्बोधन में सांसद चौहान ने बोला की इंदौर ईच्छापुर मार्ग स्टेट हायवे से नेशनल हायवे के जाने के बाद इसके फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है नेशनल हाईवे बनाने के लिए स्टेट हाईवे ने स्वीकृति दे दी है। बलवाड़ा से धनगांव मार्ग के फोरलेन निर्माण के टेंडर जल्द जारी होने वाले है| लेकिन वर्तमान टू लेन मार्ग भी क्षतिग्रस्त है| जिसकी मरम्मत का कार्य शूरू हो रहा है| एक तरफ बलवाड़ा से बड़वाह, सनावद बायपास होते हुए धनगांव तक फोरलेन बनेगा| तो वर्तमान टू लेन मार्ग का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य भी साथ साथ ही हो जाएगा| बड़वाह, सनावद शहरी क्षेत्र में पैवरीकरण कार्य भी होना है| इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री के महत्वकांक्षी जयपुर से हैद...

युवा मोर्चा ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान

  देवास/कांटाफोड़ - भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई  की जन्म जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा भाजपा के वरिष्ठ  नेताओं का सम्मान किया गया। युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा घर घर  पहुंच कर वरिष्ठजनों का पुष्पमाला व भगवा गलने से सम्मान किया गया। युवा मोर्चा के द्वारा भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमहेश दुबे नगर अध्यक्ष श्री सत्यनारायण तिवारी, रतनलाल गोमलाडू, मदनलाल जायस वाल, सत्यनारायण सिंगी, राधेश्याम डाबी, प्रहलाद डाबी, विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम बियानी, पूर्व पार्षद लल्लू जोशी, जगदीश सोनी, का सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जीतू वर्मा, प्रिंस भाटिया, अनिरुद्ध शर्मा, शैंकी भाटिया, राजा तिवारी, राज टुटेजा, इसरार पठान, सोनू तवर, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कथावाचक श्री पंडित राधेश्याम जी दुबे का निधन

कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर के साईं मंदिर पुजारी तथा क्षेत्र के जाने-माने हरि कथा के पंडित श्री राधेश्याम जी दुबे का निधन हो गया श्री दुबे कन्नौद खातेगांव क्षेत्र में ढोलक पेटी से हरि कथा मैं अपनी अनूठी पहचान बनाकर क्षेत्र में प्रसिद्धि पाई स्वर्गीय श्री दुबे ने अपने श्री मुख से हरि कथा का रस ना सिर्फ अपने क्षेत्र में बरन विदर्भ में भी आपने अनूठी पहचान बनाई साप्ताहिक चलता चक्र परिवार दिवंगत आत्मा को अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्री दुबे के निधन पर श्री नंदकिशोर जी मान धनिया कमल गर्ग रमेश राठौर राजेंद्र श्रीवास शैलेंद्र पांचाल रमेश डाबी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त कि है।

जिला देवास परिवहन अधिकारी पर ₹25000 का अर्थदंड

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिला परिवहन अधिकारी जया बसावा को राज्य सूचना आयोग के द्वारा ₹25000 का आरती गंडवा सेवा पुस्तिका में दीप अंकित करने का आदेश जिला कलेक्टर को दिया गया है मामले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनवरी 2018 में स्कूल बस चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया था चार एकेडमी के गानों पर चालानी कार्यवाही करते हुए इस्तगासा बनाकर जिला परिवहन अधिकारी देवास को कार्यवाही के लिए जिम्मा सौंपा गया था जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए वाहनों को छोड़ा गया जिससे शासन की लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश भावसार ने बताया कि मेरे द्वारा 27.08 2018 को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 धारा 6(1 )के अंतर्गत लोक सूचना अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी देवास को आवेदन प्रस्तुत कर स्कूल बस क्रमांक एमपी 41 पी 674 एमपी 41 पी 1084 एमपी 41 पी 1034 के संबंध में जानकारी मांगी गई थी ।इन तीनों बसों को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनवरी 2018 में चालानी कार्रवाई कर जिला परिवहन कार्यालय को सौंप दिया गया था। इस प्रकरण की जानकारी देने में जिला अधिक...

सरकार के आदेश के बादजुद कर्मचारियों को 90% वेतन से वंचित क्यों रखा जा रहा है?

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन के आदेश क्रमांक सी 5/2/ 2018/ 1/3 भोपाल 5/6 /2018 के अनुसार सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों को अपने पद का 90% का वेतन देने का आदेश पारित हुआ था ,जो राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के जिला स्तरीय कार्यालय में पदस्थ संविदा कर्मचारियों को आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है ।यहां यह भी विदित है कि राजस्व ,पुलिस स्वास्थ्य एवं खेल विभाग इसे लागू कर चुका है । स्थानीय निर्वाचन में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू नहीं करना समझ से परे है। अन्य विभागों में 90% वेतन नियमित कर्मचारी के वेतन का प्रदान किया जा रहा है ,तो कर्मचारियों को 90% के वेतन के आदेश का दिशानिर्देश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। यह भी समझ से परे है । 3 वर्ष से बाट जो रहे कर्मचारियों को आदेश पारित होने के बाद भी 90% वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है ।90% वेतन ₹25000 होता है । और अभी सिर्फ ₹11000 दिए जा रहे हैं ।जो न्यायोचित नहीं है दूसरे विभाग के कर्मचारियों को 90% वेतन का दिया जा रहा है ,तो मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के जिला स्तरीय कार्यालय में पदस्थ संविदा कर्मचारिय...

वन विभाग की टीम ने नाकेदार के घर को किया सील

  रात का फायदा उठाकर नाकेदार के घर से सागवान के फर्नीचर लकड़ियों को रफा-दफा करने की प्रबल आशंका देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वन परिक्षेत्र पानीगांव के अंतर्गत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के बिजवाड़ केंपस में नाकेदार इंदरसिंह रावत के मकान में सागवान की लकड़ी का जखीरा होने की सूचना अजय यादव मुख्य वन संरक्षक उज्जैन को दी गई जिस तारतम्य में देवास जिला वन मंडल अधिकारी प्रेमनारायण मिश्रा के द्वारा वन विभाग के एसडीओ संतोष शुक्ला को शासन हित में कार्यवाही करने की जवाबदारी दी गई। जिसके बाद में संतोष शुक्ला के द्वारा वन परिक्षेत्र पानीगांव रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान को प्रभावी कार्यवाही के लिए सूचना दी गई लेकिन रेंजर के द्वारा लापरवाही बरती गई और नाकेदार को ही पूरे मामले की जानकारी देकर घर पर ताला लगा कर नाकेदादार मोबाइल बंद करके गायब हो गया। इस मामले को शासन हित में संज्ञान में लेकर नाकेदार इंदर सिंह रावत एवं पानीगांव रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान की मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर जांच की जाना चाहिए। एसडीओ संतोष शुक्ला को मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर अवगत कराया गया ओर वन विभ...

गटर साफ नहीं होने की स्थिति में पूर्व मंडी अध्यक्ष यादव ने स्वयं की गटर साफ

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नगर पंचायत हुआ सक्रिय... हाटपीपल्या (पं आर्यभूषण शर्मा) - नगर पंचायत परिषद के वार्ड क्रमांक 2 के रहवासियों ने बताया कि लगभग तीन-चार माह से गटर साफ नहीं हो रही थी । इस संबंध में पूर्व पार्षद को एवं नगर पंचायत में भी सूचना की गई थी । परंतु ध्यान नहीं दिया गया । तत्पश्चात रहवासी उत्तम दरबार, नरेंद्र पाटीदार, कमलचंद पाटीदार आदि द्वारा पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष महेंद्र यादव को इस बारे में बताया तो सेवाभावी जनप्रतिनिधि श्री यादव द्वारा स्वयं ही फावड़ा लेकर सफाई करने लग गए । उक्त कार्य के फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नगर पंचायत परिषद द्वारा सक्रियता दिखाते हुए नालियों की साफ-सफाई की । इनका कहना है - हमारा लक्ष्य नगर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाना है तथा परिषद द्वारा पूरे नगर की ही रूटीन सफाई की जाती हैं । कहीं कोई कमी होगी तो इस संबंध में सफाई दरोगा को निर्देशित किया जाएगा। -मनोज कुमार मौर्य (मुख्य नगरपालिका अधिकारी)

प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राहियों को प्राप्त नहीं होने की दशा में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

हाटपीपल्या (पंडित आर्य भूषण शर्मा) - प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्तें हितग्राहियों को प्राप्त नहीं होने की दशा में शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र राजावत के नेतृत्व में तहसील कार्यालय आकर ज्ञापन दिया गया । उक्त ज्ञापन में मांग की गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 155 लोगों को प्रथम किश्त के रूप में प्रथम किस्त भी दी गई थी । लगभग 7 माह हो गए हैं अभी तक दूसरी किश्त नहीं डाली गई और 92 लोगों को आज तक प्रथम किश्त भी नहीं प्राप्त हुई है । जिससे आवास के हितग्राही परेशान होकर मौसम एवं प्रकृति की मार भी झेल रहे हैं । मगर प्रशासन आश्वासन और कुंभकरण की नींद में सोया हैं । जिससे गरीब हितग्राही बहुत ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं । क्योंकि कोविड-19 के कारण व्यापार व्यवसाय नहीं मिल रहा है । फसलें भी पिछली चौपट हो गई थी । जिससे नगर का जो भी हितग्राही नगर पंचायत में पूरे दस्तावेज देने के बाद भी परेशानी झेल रहे हैं । अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो नगर कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी । उक्त ज्ञापन देने में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री...

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज तहसील के कई गांव का किया दौरा

नसरुल्लागंज (आनंद अग्रवाल) -   विधानसभा के नसरूल्लागंज क्षेत्र में अनेकों गाँवों का दौरा करते हुवे पूर्व केन्द्रीय मंत्री  अरूण यादव  ने  कहाँ कि वो किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर शिवराज सरकार के हर अन्याय का मुक़ाबला करेंगे। इस दौरान  अरूण यादव ने किसान पुत्र अर्जुन आर्य की माताजी एवं परिवार के साथ मुलाकात की और एवं अरुण यादव को शिवराज सरकार में हो रहे अन्याय और उनके बेटों पर झूठे मुक़दमों से उन्हें अवगत कराते हुवे उन्हें एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में अर्जुन आर्य की माता जी ने कहाँ कि मेरा बेटा अर्जुन आर्य पिछले एक महिने से दिल्ली में किसान विरोधी तीन काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली में किसानों की आवाज़ बुलंद कर रहाँ हैं ,जो मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान को नहीं दिख रहा है क्या  मेरे बेटे अर्जुन आर्य और हमारे परिवार को लगातार मुख्यमंत्री शिवराज चौहान प्रशासन का दुरुपयोग करते हुवे अन्याय पूर्वक प्रताड़ित कर रहे हैं, परन्तु हम हर हाल में शिवराज सरकार के अन्याय का मुक़ाबला करेंगे। इस दौरान अरुण यादव ने नसरुल्लागंज में  प्रेस वार्ता करते हुए बताया ह...

स्कूलों में किया जा रहा सूखी राशन सामग्री का वितरण

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) -   मध्य प्रदेश शासन के मध्यान भोजन कार्यक्रम खाद्य सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत स्कूली बच्चों को सुखी खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर कांटाफोड़ के प्राथमिक विद्यालय गोविंद नगर प्राथमिक विद्यालय गजाखेड़ी प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर व प्राथमिक विद्यालय चोरवा में मेपिंग के अनुसार दर्ज  विद्यार्थियों को सुखी खाद्य राशन सामग्री का वितरण किया गया। शासन की योजना के अंतर्गत 525 ग्राम मीठा तेल व दो किलो तुवर दाल का वितरण जनप्रतिनिधियों व शिक्षको की उपस्थिति में किया गया। प्राथमिक विद्यालय गोविंद नगर में भाजपा नगर अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी  सांसद प्रतिनिधि ओम जयसवाल विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम बियानी सन्तोष चौबे दीपक धारीवाल सुशील पसारी की उपस्थिति में व प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर में कैलाश कर्मा प्रिंस भाटिया मंसूर ठेकेदार आशीष तिवारी विजय काकड़वाल प्राचार्य राकेश तिवारी जन शिक्षक ओपी परमार गंगाराम देसाई की उपस्थिति में खाद्य सामग्री का वितरण विद्यार्थियों को किया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021" अंतर्गत "कबाड़ से जुगाड़" प्रतियोगिता का आयोजन ! छात्राओं ने किए रचनात्मक प्रयोग

   हरदा (निखिल रुनवाल) - नगर पालिका हरदा एवं पहल संस्था द्वारा नगर मे स्वच्छता पहल निरंतर जारी है नगर की स्वच्छता मे जन - जन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निकाय द्वारा श्री नरेंद्र साकल्ले की अध्यक्षता मे कार्यक्रम प्रभारी श्री मति रश्मि बंसल के निर्देशन मे पहल संस्था के माध्यम से अनेकों प्रकार की स्वच्छता ज़न - जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इसी दिशा आज नगर पालिका कार्यालय परिसर मे नगर मे जनित होने वाले कचरे मे कमी लाने का संदेश देने साथ ही 3R सिद्धांत को प्रचारित करने हेतु "कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर विद्यालयों के छात्र - छात्राओं द्वारा अनूठी कला का प्रदर्शन करते हुए अनेकों प्रकार के अनुपयोगी कबाड़ सामग्री जैसे आइसक्रीम स्टिक, पुरानी सीडी, पुरानी बोतलें, कार्डबोर्ड शीट, माचिस की तीलियों आदि सामग्री से फोटोफ्रेम, फ्लावर पोट, पेन होल्डर और अन्य सजावटी समान का निर्माण किया गया, इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा द्वारा प्रतिभागी छात्र - छात्राओं का उत्साहवर्धक किया गया साथ ही "कचरे मे कमी लाने हेत...

धान खरीदी के लिए खोला फर्जी केंद्र, किसानों ने बेची 26 हजार क्विंटल धान, किसी को नहीं मिला भुगतान, अब दिए FIR के निर्देश

जबलपुर (धर्मराज खटवानी) - जिले में एक ऐसा धान खरीदी केंद्र मिला है, जिसकी अनुमति ही नहीं दी गई थी। यही नहीं, इस केंद्र पर किसानों से 26 हजार क्विंटल धान भी खरीद ली गई। लेकिन किसानों को अब तक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई। हैरानी की बात यह है कि किसानों को ओम साईं वेयर हाउस का एसएमएस भेजा गया, पर वे उपज लेकर इस अवैध केंद्र पहुंचते रहे। यहां सादे कागज पर किसानों की उपज खरीदी का खेल चल रहा था। अधिकारी पाटन तहसील में आने वाले सिमरा गांव में संचालित गणपति वेयर हाउस पहुंचे, तब इस फर्जी केंद्र का खुलासा हुआ। अब इसके संचालक के खिलाफ पाटन तहसील में FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के औचक निरीक्षण में भंडाफोड़ सिमरा गांव के गणपति वेयर हाउस में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति नुनसर द्वारा धान खरीदी की जा रही थी। जबकि इस वेयर हाउस को इस बार उपार्जन केंद्र ही नहीं बनाया गया है। प्रभारी आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक बिना अनुमति के वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति का संचालन प्रबंधक गंधर्व सिंह द्वारा किया जा रहा है। एसडीएम जबलपुर नम:शिवाय अरजरिया और एसडीएम पाटन मौके पर जिला विपणन अधिकारी के साथ निरीक्षण...

तय समय में काम नहीं किया तो अधिकारियों पर लगेगा जुर्माना

  भोपाल (ब्यूरो) - जल्द ही नल कनेक्शन, बिल्डिंग परमिशन, बिजली कनेक्शन समेत अन्य सुविधाओं के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए समय पर अधिकारियों को काम करना होगा। यदि समय पर काम नहीं किया तो अधिकारियों को जुर्माना भी देना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा छोटे तालाब के रानी कमलापति घाट पर बनाए गए आर्च ब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा सुशासन के लिए सरकार लोक सुविधाओं से जुड़े फैसले ले रही है। लिहाजा ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है कि लोगों को भटना न पड़े। तय समय पर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने वाले अधिकारियों पर जुर्माने लगेगा। इसके अलावा कंप्यूटर के जरिए ऑटोमेटिक सिस्टम से संबंधित आवेदक को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी पहुंच जाएंगे। साथ ही मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य सुविधाएं 181 नंबर पर मिलेंगी। मिलावटखोरों को मिलेगी सख्‍त सजा मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई कर रही है। इन्हें सजा दिलाने के लिए क...

हत्या का आरोपित हथकड़ी सहित भागा, ब्यावरा पुलिस ने पकड़ा

  राजगढ़ (निखिल गोयल) - हत्या व दहेज प्रताड़ना का एक आरोपित बस स्टैंड पर आग तापने का बहाना करते हुए भाग गया। वह कुछ समय तो पुलिस के साथ आग तापा एवं फिर झटका देते हुए हथकड़ी सहित पुलिस के कब्जे से भागने में सफल हो गया था। कुछ समय बाद आरोपित को ब्यावरा पुलिस ने नेशनल हाइवे अरन्या पुल के पास से दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर थाने के गांव उदपुरिया निवासी लालसिंह पिता रतनलाल तंवर पर वर्ष उसकी पत्नीी ने ही दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। लालसिंह पर मामला दर्ज होने के बाद उसने अपने मामा ससुर की भी हत्या कर दी थी। इन दाेनों केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया था। राजगढ़ से आरोपित को लंबे समय पहले ग्वालियर जेल में ट्रांसफर किया था। ऐसे मेंं बुधवार को खिलचीपुर न्यायालय में दहेज प्रताड़़ना के मामले को लेकर पेशी थी। उसी पेशी पर ग्वालियर के चार पुलिसकर्मी खिलचीपुर के लिए ला रहे थे।अल सुबह पुलिस जब उसे लेकर ब्यावरा बस स्टैंड पहुंची तो वहां कुछ पुलिसकर्मी सुलभ कांप्लेक्स में चले गए व दो पुलिसकर्मी बाहर उसके साथ र...

मंदिर घुमाने के बहाने युवतियों को महाराष्ट्र ले जाकर वेश्यावृत्ति कराने की थी योजना, 3 गिरफ्तार

 बैतूल (चक्र डेस्क) -  जिले की 8 युवतियों को महाराष्ट्र के नागपुर में इतवारी बाजार ले जाकर देह व्यापार कराने वाले 3 लोगों को बैतूल पुलिस ने गिरफ्तार कर युवतियों को बचा लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं, जो छिंदवाड़ा जिले के ही निवासी है. देह व्यापार कराने युवतियों को धमकाकर ले जाने के मामले का खुलासा बुधवार को बैतूल पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने किया है.बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जीप में 8 लड़कियों को बालाजीपुरम मंदिर घुमाने के बहाने से नागपुर बाजार में वेश्यावृत्ति करने ले जा रहे हैं. लड़कियो के पास छिंदवाड़ा के आधार कार्ड मिले है. 5-5 हजार में किया सौदा लड़कियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी हमें घुमाने का बोलकर हमें नागपुर गलत काम करने के लिए जबरदस्ती ले जा रहे है. इसके बदले में 5-5 हजार रुपये देने का कहा गया है. हमने इंकार किया पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. सभी आरोपित गिरफ्तार इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपितों के खिलाफ धारा 366, 506, 342, 34 भादवि अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 5 के तहत...

रैली के दौरान आमने-सामने आए दो पक्ष, तनाव बढ़ा, भारी पुलिस बल तैनात

 58 लोगों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज, क्षेत्र में धारा 144 लागू मंदसौर (ब्यूरो) - जिले के गांव डोराना में मंगलवार को एक रैली के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिससे तनाव की स्थिति बन गई. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनसे तनाव बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 58 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  क्या है मामला खबर के अनुसार, मंगलवार को डोराना गांव में एक रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान रैली में कुछ उपद्रवी तत्वों ने हंगामा करने की कोशिश की. जिससे दूसरे पक्ष के लोग नाराज हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पा लिया गया.  भारी पुलिस बल तैनात वहीं स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने डोराना गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की हुई है. जिससे स्थिति अभी नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. दरअसल जब उपद्रवी तत्व रैली के दौरान हंगामा कर रहे थे, तो उसकी वीडियो ब...

एक बल्ब का बिल 13 हजार, ऊर्जा मंत्री ने मीटर चैक कर खुद पकड़ी बिजली कंपनी की गड़बड़

 भोपाल (ब्यूरो) - अपने सफाई अभियान और जनता के बीच हमेशा सक्रिय रहने वाले नेता प्रद्युम्न सिंह अब शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं. यहां भी वो अपनी सक्रियता के कारण चर्चा में रहते हैं. अब भोपाल में उन्होंने बिजली कंपनी की बड़ी गड़बड़ी पकड़ ली. मामला वही अनाप-शनाप बिल (Bill) का था. एक महिला ने मंत्रीजी से इसकी शिकायत की तो प्रद्युम्न सिंह फौरन बिजली के दफ्तर ही पहुंच गए और सबकी क्लास लगा दी बिजली बिलों में भारी गड़बड़ी मध्य प्रदेश में आम बात है. गरीबों को भी अनाप-शनाप बिल पकड़ा दिए जाते हैं. भोपाल के भीम नगर बस्ती  में रहने वाली निर्मला  नाम की महिला के घर में सिर्फ एक बल्ब लगा हुआ है. लेकिन बिजली कंपनी ने सिर्फ इस एक बल्व के लिए 13 हजार का बिल निर्मला को थमा दिया. मंत्री से शिकायत निर्मला ने इसकी शिकायत सीधे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से कर दी. बस फिर क्या था.मंत्रीजी खुद उसके घर चले आये. वहां देखा कि कितनी बिजली इस्तेमाल हो रही है.हकीकत जानते ही उन्होंने फौरन बिजली कंपनी के अफसरों को वहां बुलवाया और  मीटर चैक कराया.और बस मौके पर ही गड़बड़ी पकड़ ली गयी. मीटर ...

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी की नीति साफ करना चाहिए और बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस पार्टी राम मंदिर निर्माण के खिलाफ है - मंत्री विश्वास सारंग

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के मालवा अंचल के 3 बड़े शहरों उज्जैन, इंदौर और मंदसौर में राम मंदिर  चंदा रैली पर पथराव के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. अचानक से बदले माहौल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं.कांग्रेस का कहना है निकाय चुनाव से पहले बीजेपी जानकर माहौल बिगाड़ रही है. लेकिन बीजेपी उल्टा कांग्रेस से सवाल कर रही है. उज्जैन, इंदौर और मंदसौर में राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रही चंदा रैली पर पथराव के बाद हिंसा की खबरें निकल कर आईं. इस पूरी घटना को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान भी उठ खड़ा हुआ है. बीजेपी ने मालवा में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं कौन रच रहा है साज़िश उज्जैन, इंदौर और उसके बाद मंदसौर में जुलूस पर हुए पथराव के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. मंदसौर में दोनों पक्षों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है. घटना रोकने में विफल पुलिस अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि साल के आखिरी में प्रदेश के शांत माहौल को बिगाड़ने की साजिश कौन रच रहा है. और क्या हिंसा कोई सोची-समझी साजिश...

सहारा इंडिया की 101 एकड़ से अधिक जमीन कुर्क, निवेशकों के 12 करोड़ से अधिक लौटाएंगे

सागर (ब्यूरो) - सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की 101 एकड़ से अधिक जमीन कुर्क की गई है। साथ ही, अन्य चल-अचल संपत्तियों की कुर्की का आदेश कलेक्टर दीपक सिंह ने सोमवार को दिया है। देवरी के निशांत पिता निर्मल जैन व अन्य विरुद्ध सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड मामले में सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने यह आदेश दिए हैं। जमीन को नीलामी के बाद मिले पैसों से निवेशकों के 12 करोड़ से अधिक की राशि लौटाई जाएगी। आदेश में कहा गया है, 15 दिन में एसडीएम आवेदन तैयार कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा चिन्हित विशेष न्यायालय के समक्ष आगे की प्रक्रिया के लिए प्रस्तुत करें। निवेशकों से 24 लाख कराए थे जमा सहारा इंडिया ने 10 निवेशकों से करीब 24 लाख 42 हजार 471 रुपए जमा कराए थे। इनका भुगतान निवेशकों को नहीं किया गया। सागर, देवरी, रहली, बंडा और बीना से करीब 10 निवेशकों ने इसकी अलग-अलग शिकायतें की। कंपनी ने इनमें से सिर्फ नर्मदा पति जमुना प्रसाद अहिरवार के भुगतान की जानकारी दी, शेष शिकायतकर्ताओं के भुगतान के संबंध में जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इन निवेशकों ने की शिकायत देवरी ...

आईपीएस ने वसूली करते पकड़े जवान, चाराें सस्पेंड

 रात 2 बजे ट्रक चालक के वेश में निकले, पुलिसकर्मियों ने रुपए मांगे, गाड़ी से उतरे तो उड़े होश ग्वालियर (ब्यूरो) - शहर में पिछले कई दिनों से ट्रक चालकों से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। इसी को जांच करने प्रशिक्षु आईपीएस मोती उर रहमान निकले, तो चार पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से रिश्वत लेते पकड़े गए। चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। रविवार रात 2 बजे प्रशिक्षु आईपीएस ट्रक चालक के वेश में गाड़ी में बैठकर निकले थे। एसपी ग्वालियर अमित सांघी को काफी समय से झांसी रोड के विक्की फैक्टरी इलाके में पुलिस के अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर उन्होंने पनिहार थाना का चार्ज संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस मोती उर रहमान को निरीक्षण के लिए कहा था। रात 2 बजे आईपीएस मोती उर रहमान ट्रक में कंबल ओढ़कर इराक वाले के वेश में सवार होकर निकले। विक्की फैक्टरी पॉइंट पर 4 पुलिस जवानों ने ट्रक रोक लिया। एक जवान ने आगे बढ़कर हाथ बढ़ाते हुए रुपए मांगे। इस दौरान पीछे खड़े 3 पुलिस जवान भी हंस रहे थे, तभी ड्राइवर के करीब बैठे आईपीएस बाहर निकले। उन्हें देख जवानों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आईपीएस ...

खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना को बर्खास्त करने की प्रक्रिया तेज, पीएससी को भेजा प्रस्ताव

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फटकार के बाद जीएडी ने तैयार किया बर्खास्तगी का प्रस्ताव 32 साल की नौकरी में 6 बाद सस्पेंड हो चुके हैं खन्ना, लोकायुक्त छापे में 9 लाख कैश मिला था भोपाल (ब्यूरो) - धनकुवेर खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना की बर्खास्तगी तय हो गई है। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फटकार के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इसकी प्रक्रिया तेज करते हुए प्रस्ताव अभिमत के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) को भेज दिया है। इसके बाद जीएडी प्रदीप खन्ना को बर्खास्त करने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजेगा। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि जिला खनिज अधिकारी खन्ना 32 साल की नौकरी में 6 बार सस्पेंड हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने खनिज विभाग की बैठक में 7 सितंबर को खन्ना जैसे अफसरों को बर्खास्त करने और दागी अफसरों को हटाने के निर्देश दिए थे। खन्ना के खिलाफ 20:50 के फार्मूलें के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस नियम के तहत उन अफसरों के सर्विस रिकार्ड की जांच की जाती है, जिनकी उम्र 50 से ज्यादा हो गई है या फिर 20 साल की नौकरी पूरी हो गई है। इस फार्मूले के तहत खनिज विभाग ने खन्न...

235 पदों के लिए 11 अप्रैल को होगी मप्र राज्यसेवा परीक्षा 2020

 भोपाल (ब्यूरो) - मप्र लोकसेवा आयोग ने राज्यसेवा परीक्षा 2020 की घोषणा कर दी। सोमवार शाम पीएससी ने वेबसाइट पर विज्ञापन जारी कर दिया। 11 अप्रैल रविवार को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। फिलहाल 235 पद घोषित किए गए हैं।राज्यसेवा परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदनों का सिलसिला 11 जनवरी से शुरू होगा। 10 फरवरी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। पीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कुल रिक्तियों में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद जबकि डीएससी के 13 पद घोषित किए गए हैं। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के 40 पद घोषित किए गए हैं। तृतीय श्रेणी पदों में नायब तहसीलदार के 38 जबकि अधीनस्थ लेखा सेवा के 88 पद घोषित किए गए हैं। विज्ञापन से साफ जाहिर हो रहा है कि अब भी राज्य कर, जेल, अन्य तमाम विभागों के पद पीएससी तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में विज्ञापन में संशोधन के साथ पदों की संख्या बढ़ना तय माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा के पहले तक कुल पदों की संख्या 400 तक पहुंच जाएगी। आरक्षण पर जारी कानूनी विवाद के बीच पीएससी के विज्ञापन में ओबीसी को पुराने...

विधानसभा में खिलौना ट्रैक्टर लेकर कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन

  भोपाल (ब्यूरो) - तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर खिलौना ट्रैक्टर लेकर कैलाश मिश्रा,अवनीश भार्गव पहुंचे और उसे कुछ दूर चलाया। वहीं, विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समीप पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सहित सभी विधायकों ने मौन धरना दिया। इस दौरान सभी विधायक हाथ में ट्रैक्टर के खिलौने लिये रहे। इसको लेकर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा और कहा कि कांग्रेस के उम्रदराज बालक राहुल बाबा को मनाने के लिए वयोवृद्ध कांग्रेसी कमल नाथ ने नायाब तरीका खोजा है। खिलौना ट्रैक्टर लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किसानों को समझ आए या न आए लेकिन राहुल बाबा को पसंद आएगा। प्रदेश कांग्रेस ने स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को ट्रैक्टर से विधानसभा के घेराव की तैयारी की थी लेकिन विधानसभा का सत्र कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से स्थगित कर दिया। इसके कारण कांग्रेस ने प्रदर्शन का स्वरूप बदलकर गांधी प्रतिमा के समीप मौन धरना देने का निर्णय किया।  स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रदेश कार्या...

योगी की राह पर शिवराज, अध्यादेश के जरिए लाएंगे 'लव जेहाद' के खिलाफ कानून

  भोपाल (ब्यूरो) - उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी 'लव जेहाद' के खिलाफ अध्यादेश के जरिए कानून लेकर आएगी. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडियो को दी है. यह अध्यादेश 29 दिसंबर को लाया जाएगा. शिवराज कैबिनेट ने 26 दिसंबर को 'मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2020' विधेयक को मंजूरी दी थी. अब मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में अध्यादेश को मंजूरी दे दी जाएगी.  यूपी की योगी सरकार ने पिछले महीने लाया था अध्यादेश मध्य प्रदेश की कार्यकारी राज्यपाल आनंदीबेल पटेल भी राज्य के दौरे पर हैं, ऐसे में इस अध्यादेश को उनकी भी मंजूरी जल्द मिल सकती है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बीते 24 नवंबर को अध्यादेश के जरिए 'यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020' ला चुकी है. इस अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 26 नवंबर को अपनी मंजूरी दी और 'लव जेहाद' कानून यूपी में लागू हो गया था. अध्यादेश के जरिए 'लव जेहाद' कानून क्यों लाना पड़ रहा? दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन...

रफीक, रवि बनकर कर रहा था हिंदू लड़की से शादी, फर्जी आधार कार्ड से आया पकड़ में

  भोपाल (ब्यूरो) - भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. दरअसल एक मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से मंदिर में शादी कर रहा था. हिंदू संगठनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने लड़के से पूछताछ की और उसका आधार कार्ड लेकर उसे चेक किया तो आधार कार्ड फर्जी निकला. जिसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार करा दिया एक साल से था लड़की के घर आना जाना दरअसल होशंगाबाद का रहने वाला रफीक अपनी पहचान छिपाकर रवि यादव नाम से रह रहा था. आरोपी ने अपने फर्जी नाम से आधार कार्ड भी बनवा रखा था. वहीं रायसेन जिले के गेंहूरास गांव की रहने वाली एक लड़की के घर उसका बीते एक-डेढ़ साल से आना-जाना था. पीड़िता के भाई के साथ काम करते हुए रफीक की जान-पहचान हुई और धीरे-धीरे वह पीड़िता के घर आने जाने लगा. इसी दौरान पीड़िता और आरोपी के बीच बातचीत होने लगी और बात शादी तक पहुंच गई. बताया था खुद को अनाथ रफीक ने पीड़िता के घरवालों को बताया था कि वह अनाथ है और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उसका काफी समय से उनके घर आना जाना था और पूजा पाठ के कार्यक्रमों में ...

गहरी खाई में मिला रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी का जला हुआ शव, कार पर नहीं है एक भी खरोंच

  छिंदवाड़ा (ब्यूरो) - छिंदवाड़ा जिले में रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यहां रैनीखेड़ा के पास 20 फीट गहरी खाई में कार के अंदर जली हुई अवस्था में अफसर का शव मिला. सेवानिवृत्त अधिकारी की पहचान राजेश साहू के रूप में की गई है, जिनका घर भोपाल के तिरुपति होम्स में बताया गया है. हत्या की आशंका घटना की जानकारी मिलते ही माहुलझिर थाना पुलिस ने वहां पहुंच कर शव बरामद किया. एएसपी संजीव उइके ने बताया कि शव जला हुआ है लेकिन कार में आग नहीं लगी, जिसके कारण राजेश साहू की मौत पर संदेह उत्पन्न हो रहा है. हो सकता है कि किसी ने उनकी हत्या कर, शव को कार में डाला होगा और उसे खाई में लाकर छोड़ दिया. राजेश साहू के माता-पिता और रिश्तेदार छिंदवाड़ा में रहते हैं जानकारी मिली है कि 53 साल के राजेश अपने माता-पिता के यहां छिंदवाड़ा आने के लिए निकले थे. उनके माता-पिता, अन्य रिश्तेदारों के साथ छिंदवाड़ा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रैनीखेड़ा स्थित खाई में कार क्रमांक AS 01 BB 8102 में उनका शव मिला. मौत की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. पोस्...

एक आरक्षक को तीसरी बार हुआ कोरोना, मध्य प्रदेश में पहला मामला

  जबलपुर (ब्यूरो) - अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और स्वस्थ हो गए हैं तो यह बिल्कुल भी ना समझें कि आप दूसरी बार संक्रमित नहीं हो सकते. यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जबलपुर में एक पुलिस आरक्षक दो बार नहीं बल्कि तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. इस वायरस और इसके संक्रमण की रफ्तार से डॉक्टर भी हैरान हैं. जबलपुर में पदस्थ एक आरक्षक को तीसरी बार कोरोना हो गया है. उसकी रिपोर्ट तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जो डॉक्टरों के लिए भी हैरानी की बात है. हालांकि मरीज की हालत सामान्य है और मेडिकल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. आरक्षक की उम्र 36 साल है. उस कुछ दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. 24 दिसंबर को आरक्षक को बुखार भी आ गया. बुखार आने के बाद कोरोना की जांच करवाई गई. इसकी रिपोर्ट 26 दिसंबर को आयी जिसमें आरक्षर पॉजिटिव पाया गया. दो बार ठीक होकर घर लौटे इससे पहले 11 अगस्त और 9 नवंबर को भी आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यानि उसे दो बार कोरोना हो चुका है. औरप दोनों बार वो स्वस्थ भी हो गया. आरक्षक ने सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होकर अप...

21 साल से कम उम्र के युवा नहीं खरीद सकेंगे शराब

  शराब दुकान के परिसर में किसी तरह का नाच-गाना या इस तरह की कोई गतिविधि नहीं हो सकती इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर में अब 21 साल के कम उम्र के युवा शराब नहीं खरीद सकेंगे. इन युवाओं को शराब बेचने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. अब कोई भी दुकानदार ऐसे युवाओं को शराब नहीं बेच पाएगा जिनकी उम्र 21 साल से कम है. युवाओं को शराब और ड्रग परोस रहे कुछ बार और पब के तार ड्रग वाली आंटी से जुड़े होने के बाद प्रशासन ने ये फैसला किया. नशे खिलाफ इंदौर ने एक और कदम बढ़ा दिया है.अब इंदौर ज़िले में 21 साल से कम उम्र के युवा को शराब बेचने पर पाबंदी लगा दी गयी है. ठीक इसी तरह जो शख्स पहले से नशे में होगा उसे भी शराब नहीं बेची जा सकेगी.नये साल के जश्न से पहले नशे की खिलाफ इंदौर ज़िला प्रशासन का एक बड़ा कदम है. ये है आदेश कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने ये आदेश जारी कर दिया है. विभाग के सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी ने ये आदेश जारी किया है. ये आदेश जिले की सभी 175 शासकीय देसी और विदेशी शराब दुकानों पर लागू होगा. इस आदेश में ये भी कहा गया है कि शराब दुकानों पर 21 साल से कम उम्र के बच्चों को कर्मचारी क...

औद्योगिक नगरी देवास को किस बात की सजा

  देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) - देवास शहर को मेट्रोपॉलिटन एरिया में लेने का मतलब चारों तरफ विकास । इसी तारतम्य में पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने भोपाल इंदौर को लेकर महानगरी क्षेत्र बनाने की बड़ी पहल की थी। जिसमें इंदौर के लिए इंदौर पीथमपुर महू देवास उज्जैन को मिलाकर महानगरी क्षेत्र बनाने की प्लानिंग की थी। पूर्व सरकार ने इंदौर के सहारे पीथमपुर महू ,देवास ,उज्जैन की रंगत बदलने का जो सपना देखा था उसको वर्तमान सरकार ने देवास शहर का नाम बाहर करके ग्रहण लगा दिया है ।देवास से विकास का अधिकार छीन लेना क्या यह उचित है। एक बार फिर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित किया है ।अब देखना है कि देवास के साथ क्या होता है।

स्टेट केनो सलालम चैंपियनशिप आज से, नेशनल के लिए मप्र टीम चुनी जाएगी

 सोमवार से तीन दिनी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट भी आयोजित हो रहा है महेश्वर (निप्र) - मां नर्मदा की सहस्त्रधारा स्थित देश का पहला नेचुरल कोर्स नेशनल केनो सलालम चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तैयार है। स्पर्धा के लिए 300 मी. में 20 कोर्स बनाए गए हैं। 3-5 जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन से भारतीय टीम चुनी जानी है। जो एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। यहां बताना जरूरी है कि एशियन चैंपियनशिप ओलिंपिक क्वालीफायर भी है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मप्र चुनी जानी है। टीम चुनने यहां सोमवार से तीन दिनी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट भी आयोजित हो रहा है। स्पर्धा से पहले प्रदेश के खिलाड़ियों ने रविवार को अभ्यास किया।

जर्मनी के हाइडलबर्ग स्टेशन और एयरपोर्ट का फील देगा हबीबगंज स्टेशन

 चमचमाते ग्लास डोम गेट से एंट्री, एक साथ 700 यात्रीयों के बैठेंने की सुविधा  31 मार्च को राष्ट्र को समर्पित हो जाएगा देश का पहला पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप वाला रेलवे स्टेशन भोपाल (ब्यूरो) - रेलवे स्टेशन का नाम लेने पर भीड़ धक्का मुक्की और भाग-दौड़ याद आने लगती है और अनुभव भी अच्छा नहीं होता है। ट्रेनें लेट चलने के कारण समय पर स्टेशन पहुंचे लोग भारी भीड़ में धक्का-मुक्की सहने को बाध्य होते हैं। बैठने के लिए जगह नहीं, शौचालय का इंतजाम नहीं और तमाम परेशानियां। लेकिन अब ये सारी परेशानियां कम से कम भोपाल के इस स्टेशन पर नहीं दिखाई देंगी। हम बात कर रहे हैं भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन की। जो अब पूरी तरह से नए रूप में दिखाई देगा। इसका रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट आखिरी दौर में पहुंच गया है और इसमें बदलाव दिखने लगे हैं। स्टेशन में एक नंबर प्लेटफार्म की तरफ से एंट्री ग्लास डोम वाले चमचमाते गेट से होगी और एक्सलेटर के जरिए यात्री सीधे एयर कॉनकोर्स में पहुंच जाएगा। यहां पहुंचकर यात्री को एयरपोर्ट वाला फील मिलेगा। सभी पांच प्लेटफार्म को इस कॉनकोर्स को एस्कलेटर और सीढिय़ों के जरिए जोड़ा ग...

विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित; कमलनाथ ने कहा- हमारी आवाज दबाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए

  भोपाल (ब्यूरो) -  विधानसभा का शीतकालीन सत्र कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। शाम 6 बजे विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक यह निर्णय लिया गया। सत्र 28 दिसंबर से प्रस्तावित था। यह 30 दिसंबर तक चलना था। दो दिन में विधानसभा के 61 कर्मचारी और 5 विधायक कोरोना पॉजिटिव आए थे। सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। विधानसभा स्थगित होने के निर्णय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नियम के अनुसार जैसा सदन चल सकता है, वैसा चलाएं, नहीं चल सकता है, न चलाएं। हमने सुझाव दिया है कि समितियां बनाइए, उसमें सदस्य हों और मंत्रियों के साथ बैठक हो, जिसमें प्रश्नों के जवाब दिए जाएं। एक नई परंपरा की शुरुआत की जाए, ताकि हमारी आवाज भी सुनी जाए। हमारी आवाज को दबाने या कुचलने की कोशिश न की जाए। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसा नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि विधायकों की समिति बनाई गई है। उसके साथ बैठक करके आगे निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, सत्र को स्थगित कर दिया गया है।इससे पहले सुबह मीडिया से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम ...

मध्यप्रदेश में मंगलवार से कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने के आसार

  भोपाल (ब्यूरो) - वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है। उसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। साथ ही पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में वर्तमान में हवा का रुख दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। इससे अभी दिन और रात के तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद मंगलवार से हवा का रुख उत्तरी होने लगेगा। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने लगेगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। उसके प्रभाव से जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इस वजह से हवा का रुख उत्तरी, उत्तर-पूर्वी से बदलकर रविवार को दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। इसके चलते मप्...

इंदौर में नववर्ष में बड़े जश्न के साथ ही डीजे-डिस्को पर रोक

  इंदौर (ब्यूरो) - कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए तमाम प्रतिबंधों को हटाने के बाद जिला प्रशासन ने शहर से रात का कर्फ्यू भी हटा लिया है। दुकानें, व्यावसायिक संस्थान, होटल, रेस्त्रां और कार्यालय पहले की तरह खोले जा सकेंगे। हालांकि गार्डन या खुले मैदान में नए साल के जश्न के बड़े आयोजनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। होटल, बार, रेस्त्रां में सिर्फ संगीत के कार्यक्रम किए जा सकेंगे, लेकिन अलग से डीजे नहीं चलाया जा सकेगा। डिस्को भी नहीं हो सकेगा। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत रविवार को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक कोचिंग संस्थानों से भी प्रतिबंध हटा लिया गया है, लेकिन इनके संचालक संस्थान में उपलब्ध क्षमता के 50 फीसद तक ही छात्रों को बिठा सकेंगे। छात्रों को पढ़ने बुलाने के लिए उनके अभिभावकों की सहमति लेनी अनिवार्य होगी। यदि किसी कोचिंग संस्थान पर इन नियमों का पालन नहीं पाया गया तो एसडीएम उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि 31 दिसंबर को कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा, जिसमें अलग से टिकट लगाया जा सके या इंदौर के ...

कमलनाथ ने निकाय चुनाव को बताया अगले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर

 भोपाल (ब्यूरो) - भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को अगले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर समझें. सभी विधायक इस चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं. नगरीय निकाय चुनाव को कभी छोटा नहीं समझें कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को कभी छोटा नहीं समझें, कभी हल्के में नहीं लें. यह जनता से सीधे जुड़ा चुनाव होता है. इसे आगामी विधानसभा चुनाव का ट्रेलर समझकर सभी विधायक आज से ही जुट जाएं.पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि इस चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं. तेरा-मेरा ,अपना-पराया नहीं करते हुए जीतने वाले योग्य उम्मीदवार की मदद करें, उसके नाम को आगे बढ़ाएं. उसे अपना बनाये और उस को जिताने में जुट जाएं. 'जड़ें मजबूत होनी चाहिए' कमलनाथ ने कहा कि 'वार्ड और पंचायत, विधानसभा की जड़ होते हैं यदि आपने जड़ मजबूत कर ली तो पौधा खिलने से कोई नहीं रोक सकता है'. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना स...

प्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, खरगोन के ऐश्वर्य को मिलेगा एकलव्य अवॉर्ड

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में आज राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह होने जा रहा है. जिसमें चुने गए खिलाड़ियों को एकलव्य अवॉर्ड, विक्रम अवॉर्ड और विश्वामित्र अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. ये अवॉर्ड खुद मुख्यमंत्री खिलाड़ियों को देंगे. इस समारोह में खेल मंत्री यशोधरा राजे, सिंधिया समेत पदमश्री, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओलिंपियन शूटर जसपाल राणा भी मौजूद रहेंगे.अगर बात करें एकलव्य अवॉर्ड की तो इसके लिए भिण्ड के अजातशत्रु शर्मा को केनोइंग-कयाकिंग के लिए, देवास के आदित्य दुबे को सॉफ्ट टेनिस, खरगोन के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को शूटिंग, भोपाल की कु. गार्गी सिंह परिहार को कराटे के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.  वहीं जबलपुर की अंशिता पाण्डे को वूशु, इंदौर के परम पदम् बिरथरे को तैराकी, भोपाल के शंकर पाण्डेय को फैंसिंग, उज्जैन के अक्षत जोशी को घुड़सवारी, इंदौर की अनुषा कुटुम्बले को टेबल-टेनिस, धार के प्रियांशु राजावत को बेडमिंटन,राजगढ़ के गोविन्द बैरागी को सेलिंग, टीकमगढ़ की शिवांगनी वर्मा को सॉफ्टबॉल, ग्वालियर की इशिका चौधरी को हॉकी और इंदौर की नित्यता जैन को शत...

इन पब और बार में नहीं ले सकेंगे ड्रिंक, ड्रग्स कनेक्शन मिलने के बाद हुए सील

  इंदौर (ब्यूरो) - शहर के ड्रग्स माफिया पर इन दिनों प्रशासन का जबरदस्त डंडा चल रहा है. ड्रग्स वाली आंटी और उसके बेटे की गर्लफ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद  शनिवार को पब और बार पर फिर बड़ी कार्रवाई हुई. कलेक्टर मनीष सिंह ने पिचर्स बार, विडोरा बार, ईएमसी स्कवेयर बार, सुंदरवन बार एवं प्राइड होटल बार का लाइसेंस रद्द कर शो-कॉज नोटिस जारी किया है. ये सभी अवैध रूप से शराब परोसते पाए गए. इनके अलावा ओरा पब, वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार एवं ठर्की पब पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि कलेक्टर ने हाल ही में इंदौर में छह बार और पब के लाइसेंस 31 दिसंबर तक रद्द कर दिए थे. दरअसल ड्रग कारोबार में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में इन पब और बार का ड्रग कनेक्शन सामने आया था. एसपी ने कलेक्टर को  भेजी थी जानकारी इंदौर ईस्ट के एसपी ने कलेक्टर को जानकारी भेजी थी कि इंदौर शहर में संचालित पब और बार में प्रतिबंधित नार्को ड्रग्स का सेवन अवैध रूप से किया जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी ड्रग एडिक्ट हो रही है. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. हाल ही में “तरन्नुम” भी हुई थी गिरफ्तार ड्रग व...