स्वच्छ सर्वेक्षण 2021" अंतर्गत "कबाड़ से जुगाड़" प्रतियोगिता का आयोजन ! छात्राओं ने किए रचनात्मक प्रयोग
हरदा (निखिल रुनवाल) - नगर पालिका हरदा एवं पहल संस्था द्वारा नगर मे स्वच्छता पहल निरंतर जारी है नगर की स्वच्छता मे जन - जन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निकाय द्वारा श्री नरेंद्र साकल्ले की अध्यक्षता मे कार्यक्रम प्रभारी श्री मति रश्मि बंसल के निर्देशन मे पहल संस्था के माध्यम से अनेकों प्रकार की स्वच्छता ज़न - जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इसी दिशा आज नगर पालिका कार्यालय परिसर मे नगर मे जनित होने वाले कचरे मे कमी लाने का संदेश देने साथ ही 3R सिद्धांत को प्रचारित करने हेतु "कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर विद्यालयों के छात्र - छात्राओं द्वारा अनूठी कला का प्रदर्शन करते हुए अनेकों प्रकार के अनुपयोगी कबाड़ सामग्री जैसे आइसक्रीम स्टिक, पुरानी सीडी, पुरानी बोतलें, कार्डबोर्ड शीट, माचिस की तीलियों आदि सामग्री से फोटोफ्रेम, फ्लावर पोट, पेन होल्डर और अन्य सजावटी समान का निर्माण किया गया, इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा द्वारा प्रतिभागी छात्र - छात्राओं का उत्साहवर्धक किया गया साथ ही "कचरे मे कमी लाने हेतु इसी प्रकार के 3R सिद्धांत (Reduce, Reuse and Recycle) को अपनाने तथा इसी प्रकार की पहल कर कचरे मे कमी लाने के प्रयास करने की अपील की गई, आयोजन मे कोरोंना वायरस महामारी का ध्यान रखते हुए मास्क की अनिवार्यता तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया, कार्यक्रम मे स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी नेहा बामलिया, मनीष घावरी तथा बड़ी संख्या में निकाय कर्मचारी एवं पहल संस्था सदस्य उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment