बैतूल (चक्र डेस्क) - जिले की 8 युवतियों को महाराष्ट्र के नागपुर में इतवारी बाजार ले जाकर देह व्यापार कराने वाले 3 लोगों को बैतूल पुलिस ने गिरफ्तार कर युवतियों को बचा लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं, जो छिंदवाड़ा जिले के ही निवासी है. देह व्यापार कराने युवतियों को धमकाकर ले जाने के मामले का खुलासा बुधवार को बैतूल पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने किया है.बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जीप में 8 लड़कियों को बालाजीपुरम मंदिर घुमाने के बहाने से नागपुर बाजार में वेश्यावृत्ति करने ले जा रहे हैं. लड़कियो के पास छिंदवाड़ा के आधार कार्ड मिले है.
5-5 हजार में किया सौदा
लड़कियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी हमें घुमाने का बोलकर हमें नागपुर गलत काम करने के लिए जबरदस्ती ले जा रहे है. इसके बदले में 5-5 हजार रुपये देने का कहा गया है. हमने इंकार किया पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
सभी आरोपित गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपितों के खिलाफ धारा 366, 506, 342, 34 भादवि अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन को जब्त कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
Comments
Post a Comment