बड़वाह (निप्र) - नए साल में बड़वाह-सनावद क्षेत्र के लोगो को जर्जर और खस्ताहाल इंदौर-इच्छापुर हाईवे की गड्डो भरी सड़क से राहत मिल सकेगी साथ ही शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर सड़क के दोनों छोर पर पेवर ब्लॉक भी लगेंगे। क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बुधवार को बड़वाह में इस बड़वाह से धनगांव तक के मार्ग की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया| अपने उद्बोधन में सांसद चौहान ने बोला की इंदौर ईच्छापुर मार्ग स्टेट हायवे से नेशनल हायवे के जाने के बाद इसके फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है नेशनल हाईवे बनाने के लिए स्टेट हाईवे ने स्वीकृति दे दी है। बलवाड़ा से धनगांव मार्ग के फोरलेन निर्माण के टेंडर जल्द जारी होने वाले है| लेकिन वर्तमान टू लेन मार्ग भी क्षतिग्रस्त है| जिसकी मरम्मत का कार्य शूरू हो रहा है| एक तरफ बलवाड़ा से बड़वाह, सनावद बायपास होते हुए धनगांव तक फोरलेन बनेगा| तो वर्तमान टू लेन मार्ग का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य भी साथ साथ ही हो जाएगा| बड़वाह, सनावद शहरी क्षेत्र में पैवरीकरण कार्य भी होना है| इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री के महत्वकांक्षी जयपुर से हैदराबाद तक बनने वाले राष्ट्रिय इकनोमिक कोरिडोर में इंदौर-ईच्छापुर हायवे के शामिल होने पर उसे आर्थिक व्यापार के दृष्टिकोण से क्षेत्रवासियों के लिए लाभप्रद बताया| बलवाड़ा से इंदौर तक बनने वाले फोरलेन मार्ग के वन विभाग की क्लियरेंस जल्द मिलने एवं निर्माण शुरू होने की उम्मीद जाहिर की है| नेशनल हायवे के अधिकारी आरआर डारे ने बताया की पहले मरम्मत की जाएगी। इसके बाद सड़क पर पुन: डामरीकरण होगा| इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। पहले सनावद नगर में सड़क के दोनों और पैवरीकरण होगा इसके बाद बड़वाह शहर में किया जाएगा| इस दौरान पूर्व विधायक हितेन्द्र सिंह सोलंकी,मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, अशोक तिवारी, रमेश चंद शर्मा, सुरेंद्र पंड्या, सीटू राजपाल, रोमेश महेंद्र अमई, निखिलेश खंडेलवाल, रवि एरन, महेश वर्मा, धन लक्ष्मी शर्मा, लाखन गड़गोत्री, मनीष शर्मा, कैलाश जाट, बबलू, राहुल, दीपक, समय एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे|
रात के समय करें काम
सांसद श्री चौहान ने बताया कि इंदौर से बड़वाह तक भी पुनः डामरीकरण होगा। वही मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए सांसद श्री चौहान ने कहा कि यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। और अधिकतर काम रात के समय किया जाए। ताकि यातायात प्रभावित न हो। राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इकोनामिक कॉरिडोर से इंदौर इच्छापुर हाईवे को भी जोड़ा
सांसद श्री चौहान ने बताया कि इकोनामिक कॉरिडोर फोरलेन रोड जयपुर से हैदराबाद बनेगा। और इंदौर इच्छापुर हाईवे के रोड से भी इससे जोड़ दिया है। धनगांव से बड़ा बोरगांव तक टेंडर हो चुके हैं। वर्क आर्डर भी जारी किए जा चुके हैं। उसी के साथ बड़वाह से धनगांव तक भी टेंडर बुला लिए गए हैं। यह फोरलेन इंदौर से बड़वाह, सनावद, बुरहानपुर होते हुए अकोला से जुड़ेगा
Comments
Post a Comment