सोमवार से तीन दिनी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट भी आयोजित हो रहा है
महेश्वर (निप्र) - मां नर्मदा की सहस्त्रधारा स्थित देश का पहला नेचुरल कोर्स नेशनल केनो सलालम चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तैयार है। स्पर्धा के लिए 300 मी. में 20 कोर्स बनाए गए हैं। 3-5 जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन से भारतीय टीम चुनी जानी है। जो एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। यहां बताना जरूरी है कि एशियन चैंपियनशिप ओलिंपिक क्वालीफायर भी है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मप्र चुनी जानी है। टीम चुनने यहां सोमवार से तीन दिनी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट भी आयोजित हो रहा है। स्पर्धा से पहले प्रदेश के खिलाड़ियों ने रविवार को अभ्यास किया।
Comments
Post a Comment