प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राहियों को प्राप्त नहीं होने की दशा में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
हाटपीपल्या (पंडित आर्य भूषण शर्मा) - प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्तें हितग्राहियों को प्राप्त नहीं होने की दशा में शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र राजावत के नेतृत्व में तहसील कार्यालय आकर ज्ञापन दिया गया । उक्त ज्ञापन में मांग की गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 155 लोगों को प्रथम किश्त के रूप में प्रथम किस्त भी दी गई थी । लगभग 7 माह हो गए हैं अभी तक दूसरी किश्त नहीं डाली गई और 92 लोगों को आज तक प्रथम किश्त भी नहीं प्राप्त हुई है । जिससे आवास के हितग्राही परेशान होकर मौसम एवं प्रकृति की मार भी झेल रहे हैं । मगर प्रशासन आश्वासन और कुंभकरण की नींद में सोया हैं । जिससे गरीब हितग्राही बहुत ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं । क्योंकि कोविड-19 के कारण व्यापार व्यवसाय नहीं मिल रहा है । फसलें भी पिछली चौपट हो गई थी । जिससे नगर का जो भी हितग्राही नगर पंचायत में पूरे दस्तावेज देने के बाद भी परेशानी झेल रहे हैं । अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो नगर कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी । उक्त ज्ञापन देने में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश तंवर, मिश्रीलाल बडगूजर, पूर्व पार्षद हारून मंसूरी, सोनू भैरवे, रमाकांत मालवीय, मनोहर भाटिया, अंकित काठेड़, पिंटू जमोड़िया, विजय चंद्रवाल, राजकिशोर जायसवाल, मुन्ना मसीह, पप्पू ठाकुर, श्रीमती सीमा मसीह, रामलाल मालवीय, मुकेश मालवीय, श्याम जमोड़िया, दौलत चौहान, संतोष चौहान, रवि वर्मा, शहीद लाला, मनोहर कदम, इस्माइल टेलर, धर्मेंद्र सोलंकी, पप्पू श्रीनाथ आदि उपस्थित थे । ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राजावत ने एवं आभार पूर्व कांग्रेस जिला महामंत्री राजेश तंवर ने माना ।
Comments
Post a Comment