58 लोगों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज, क्षेत्र में धारा 144 लागू
मंदसौर (ब्यूरो) - जिले के गांव डोराना में मंगलवार को एक रैली के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिससे तनाव की स्थिति बन गई. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनसे तनाव बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 58 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
खबर के अनुसार, मंगलवार को डोराना गांव में एक रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान रैली में कुछ उपद्रवी तत्वों ने हंगामा करने की कोशिश की. जिससे दूसरे पक्ष के लोग नाराज हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पा लिया गया.
भारी पुलिस बल तैनात
वहीं स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने डोराना गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की हुई है. जिससे स्थिति अभी नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. दरअसल जब उपद्रवी तत्व रैली के दौरान हंगामा कर रहे थे, तो उसकी वीडियो बना ली गई थी, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इससे तनाव फैलने की आशंका है. ऐसे में पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है.
58 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 58 लोगों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि अब बिना पूर्व जानकारी के कोई भी रैली का आयोजन नहीं कर सकेगा.
Comments
Post a Comment