छिंदवाड़ा (ब्यूरो) - छिंदवाड़ा जिले में रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यहां रैनीखेड़ा के पास 20 फीट गहरी खाई में कार के अंदर जली हुई अवस्था में अफसर का शव मिला. सेवानिवृत्त अधिकारी की पहचान राजेश साहू के रूप में की गई है, जिनका घर भोपाल के तिरुपति होम्स में बताया गया है.
हत्या की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही माहुलझिर थाना पुलिस ने वहां पहुंच कर शव बरामद किया. एएसपी संजीव उइके ने बताया कि शव जला हुआ है लेकिन कार में आग नहीं लगी, जिसके कारण राजेश साहू की मौत पर संदेह उत्पन्न हो रहा है. हो सकता है कि किसी ने उनकी हत्या कर, शव को कार में डाला होगा और उसे खाई में लाकर छोड़ दिया.
राजेश साहू के माता-पिता और रिश्तेदार छिंदवाड़ा में रहते हैं
जानकारी मिली है कि 53 साल के राजेश अपने माता-पिता के यहां छिंदवाड़ा आने के लिए निकले थे. उनके माता-पिता, अन्य रिश्तेदारों के साथ छिंदवाड़ा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रैनीखेड़ा स्थित खाई में कार क्रमांक AS 01 BB 8102 में उनका शव मिला. मौत की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा. पुलिस विभाग भोपाल से भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि राजेश साहू वहां से कब और किन लोगों के साथ क्या कहकर निकले थे. जानकारी मिली है कि उनका नाम छिंदवाड़ा के भी कुछ मामलों में शामिल था.
Comments
Post a Comment