देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) - देवास शहर को मेट्रोपॉलिटन एरिया में लेने का मतलब चारों तरफ विकास । इसी तारतम्य में पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने भोपाल इंदौर को लेकर महानगरी क्षेत्र बनाने की बड़ी पहल की थी। जिसमें इंदौर के लिए इंदौर पीथमपुर महू देवास उज्जैन को मिलाकर महानगरी क्षेत्र बनाने की प्लानिंग की थी। पूर्व सरकार ने इंदौर के सहारे पीथमपुर महू ,देवास ,उज्जैन की रंगत बदलने का जो सपना देखा था उसको वर्तमान सरकार ने देवास शहर का नाम बाहर करके ग्रहण लगा दिया है ।देवास से विकास का अधिकार छीन लेना क्या यह उचित है। एक बार फिर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित किया है ।अब देखना है कि देवास के साथ क्या होता है।
Comments
Post a Comment