सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नगर पंचायत हुआ सक्रिय...
हाटपीपल्या (पं आर्यभूषण शर्मा) - नगर पंचायत परिषद के वार्ड क्रमांक 2 के रहवासियों ने बताया कि लगभग तीन-चार माह से गटर साफ नहीं हो रही थी । इस संबंध में पूर्व पार्षद को एवं नगर पंचायत में भी सूचना की गई थी । परंतु ध्यान नहीं दिया गया । तत्पश्चात रहवासी उत्तम दरबार, नरेंद्र पाटीदार, कमलचंद पाटीदार आदि द्वारा पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष महेंद्र यादव को इस बारे में बताया तो सेवाभावी जनप्रतिनिधि श्री यादव द्वारा स्वयं ही फावड़ा लेकर सफाई करने लग गए । उक्त कार्य के फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नगर पंचायत परिषद द्वारा सक्रियता दिखाते हुए नालियों की साफ-सफाई की ।
इनका कहना है -
हमारा लक्ष्य नगर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाना है तथा परिषद द्वारा पूरे नगर की ही रूटीन सफाई की जाती हैं । कहीं कोई कमी होगी तो इस संबंध में सफाई दरोगा को निर्देशित किया जाएगा।
-मनोज कुमार मौर्य (मुख्य नगरपालिका अधिकारी)
Comments
Post a Comment