पुनासा (दीपक वर्मा) - मामला मंगलवार रात्रि पुनासा के पास ग्राम डाबर का हैं । फरीयादी होसीलाल पिता दातारसिह निवासी डाबर नें करीब साढ़े दस बजे पुलिस चौकी पुनासा मे़ आकर अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ ग्राम के ही अजय पिता रायसिग द्वारा बलात्कार किये जाने की शिक़ायत क़ी जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह आरक्षक भगवान धनगर , निलेश बामणिया ग्राम डाबर पहुंचे करीब 2 घंटे छानबीन के बाद अजय के पिता रायसिग क़ो साथ लेकर अजय की बहन के घर चिकढालिया औऱ बेडानी के रिश्तेदार के घर पहुंचे लेकिन अजय वहाँ भी नहीं मिला। 1 बजे आरोपी के पिता क़ो पुलिस चौकी लाया गया । एसडीओपी राकेश पेन्ड्रे नें फरीयादी व बच्ची के पिता होसीलाल से पूछताछ कर प्रकरण दर्ज किया । पुलिस के अनुसार करीब घटना मँगलवार रात्रि करीब 8-9 के बीच की हैं बच्ची के चाचा बंशीलाल की दुकान के पास आरोपी अजय बच्ची क़ो छोड़कर गया । बच्ची क़ो रोता देख औऱ चेहरे पर खून के निशान देख पूछा तो बच्ची नें बताया की अजय नें यह सब किया।आरोपी अजय नें साक्ष्य मिटाने कई कोशीश करते हुए बच्ची के खून से सने कपड़ों क़ो पानी से धोने क़ी कोशीश क़ी। पुलिस अ. क्रं. 0115 पोस्को एक्ट, 376, 363 के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी आक्या की तलाश कर रही हैं ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment