Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका, केंद्रीय सहकारी बैंक की 839 शाखाओं को बंद करने की तैयारी

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक और उसकी 839 ब्रांच को बंद करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया के लिए एक टीम बनाई गयी है जोकि तेलंगाना, केरल और उत्तराखंड जाकर केस स्टडी करेगी और उसकी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके आधार पर बैंक बंद करने का फैसला लिया जाएगा. बता दें कि इन तीनों राज्यों में पहले ही केंद्रीय सहकारी बैंकों को बंद किया जा चुका. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने भी खर्च घटाने के लिए द्विस्तरीय मॉडल पर विचार करने की सलाह दी है. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण होने के बाद माना जा रहा है कि इसके बीच की कड़ी यानी कि जिला बैंक की जरुरत नहीं है. बता दें कि प्रदेश में किसानों को रबी और खरीफ की फसलों के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जरिए अल्पकालीन कृषि ऋण दिया जाता है. हर साल दस हजार करोड़ रुपये के आसपास कर्ज दिया जाता है. बीते कार्यकाल में शिवराज सरकार में सभी जिला बैंकों में कोर बैंकिंग व्यवस्था लागू कर चुकी है. जिसके बाद अब समितियों का कम्प्यूटरीकरण करने का फैसला किय...

नर्मदा पुल पर हुआ भयानक हादसा, ट्रक, ट्रेक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत

गोबर खाद से भरा टैक्टर नर्मदा नदी मे गिरा, सब्जी से भरा ट्रक पुल की रेलिंग मे लटका बडवाह (निप्र) - गत रात समीपस्थ नावघाटखेडी नर्मदा पुल पर ट्रक और ट्रेक्टर की भीड़त हो गयी और साथ ही बाइक चालक भी जपेट मे आया है। भीडत इतनी जोरदार थी कि गोबर खाद से भरा ट्रेक्टर नर्मदा नदी मे गिरा और सब्जी से भरा ट्रक रेलिंग मे लटक गया हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई और एक अन्य घायल को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया है। बाकि की तलाश जारी है। जानकारी लगते है पुलिस बल के साथ एसडीओपी मानसिंह ठाकुर और एसडीएम प्रवीण फूलपगारे मौके पर पहुंचे। पुल पर अंधेरा होने के कारण आने-जाने वाले बचाव कार्य में दिक्कतें भी हुई। घटना के बाद मोरटक्का के नर्मदा पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मोरटक्का चौकी प्रभारी अंजू शर्मा भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची। बड़वाह पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर वाहनों का दो किमी लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने छोटे वाहनों को एक्वाडक्ट पुल से निकाला।

जनगणना के फार्मेट में हो ओबीसी वर्ग का कालम अन्यथा करेंगे बहिष्कार

 बडवाह (निप्र) - ओबीसी महासभा ने जनगणना फार्मेट में ओबीसी का कालम बनवाने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदायों को अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़े वर्गों के रूप में 3 वर्ग बनाए गए है। अजा व अजजा वर्ग की जनगणना होती है लेकिन पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं होती। जनगणना में ओबीसी वर्ग का कालम नहीं होता। लंबे समय से महासभा जनगणना 2021 के फार्मेट में ओबीसी का कालम बनवाने के लिए निवेदन कर रही है लेकिन इस बार की जनगणना में भी कालम नहीं है। जिसके कारण वर्ग की जनसंख्या व उसकी परिस्थितियों का आकलन नहीं हो पाएगा। ओबीसी वर्ग के विकास करने की संवैधानिक मंशा अपूर्ण रह जाएगी। कालम नहीं बनाया गया तो ओबीसी समाज के सामने जनगणना 2021 का बहिष्कार करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। इस दौरान प्रदेश सचिव मोहन बिरला, प्रदीप सेन, दिनेश बिरला, कमलेश भदौरिया, अजय पाल, दशरथ पंवार व अन्य मौजूद थे।

बेटे के साथ खेलने के बहाने 8 साल की बालिका का अपहरण, साढ़े तीन घंटे में सुरक्षित मिली

  सनावद (निप्र) - नगर से 10 किमी दूर सताजना गांव में बाहर से काम करने आए एक व्यक्ति ने अपने बेटे से खेलने के बहाने एक नाबालिग को बुलाकर अपहरण कर लिया। जिसे वहां से करीब 22 किमी दूर करियामाल अपनी बेटी के घर छुपा लिया। नाबालिग के अपहरण की सूचना पर पुलिस तलाश करते हुए गांव पहुंची। जहां से आरोपी मजदूर सहित बेटी को कब्जे में लिया गया। बेटी को मुक्त कराकर देर रात को मां को सौंपा गया। एडिशनल एसपी जितेंद्रसिंह पंवार ने बताया ग्राम सताजना की एक 8 वर्ष की नाबालिग शुक्रवार शाम 5.30 बजे नाबालिग अपनी उम्र के अन्य बच्चों के साथ नहर पर खेल रही थी। घर नहीं पहुंचने पर बालिका की मां गांव में उसे खोजती रही लेकिन वह नहीं मिली। ग्रामीणों ने डायल 100 को इसकी सूचना की। घटना की सूचना के बाद थाने के एक दल गांव में पहुंचा। वहां अन्य ग्रामीणों के साथ नहर व अन्य स्थानों पर खोजबीन शुरू की। पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि उसी गांव में 2 माह पहले काम करने वाला बुधिया जो करीब 10 माह से इस क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है, जो खामखेड़ा के पास एक फलिए का मूल निवासी है। उसके साथ बालिका को देखा गया था। एसडीओप...

रात 8 बजे तक 15 हजार में से 9564 हेल्थ वर्कर्स को लगा कोरोना का वैक्सीन

मप्र में कहीं भी वैक्सीन लगने के बाद दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट) का मामला सामने नहीं आया -  स्वास्थ्य मंत्री डा.चौधरी  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान के पहले दिन 9564 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का वैक्सीन लगा। यह आंकड़ा रात 8 बजे तक का है। पहले दिन 150 सेंटरों में 15 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इस हिसाब से पहले दिन टर्न आउट 63% रहा। भोपाल में शाम 6 बजे तक का ही आकड़ा 600 था, जबकि लक्ष्य 1200 का रखा गया था। भोपाल सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रात 9 बजे तक भी हेल्थ वर्कर्स वैक्सीन लगवा रहे हैं। उनके मुताबिक भोपाल में पहले दिन का आंकड़ा 700 से ज्यादा होने की उम्मीद हे। इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि पहले दिन मप्र में कहीं भी वैक्सीन लगने के बाद दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट) का मामला सामने नहीं आया है। केवल 7 हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीन लगने वाली जगह में लालपन और दर्द जैसी मामूली शिकायत की है। चौधरी ने रायसेन और विद...

काेटक महिंद्रा बैंक ने शाजापुर के किसान का ट्रैक्टर नीलाम कर दिया था, अब ब्याज सहित रकम लौटाएगा

 किसान भविष्य में डिफाल्टर हो जाएगा, इस आशंका से कार्रवाई गलत शाजापुर (निप्र) - समय पर लोन न चुकाने पर काेटक महिंद्रा बैंक ने मध्यप्रदेश के शाजापुर के एक किसान धीरज सिंह बेलदार का ट्रैक्टर जब्त कर लिया। उसे नीलाम भी कर दिया। लेकिन राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग से अब उसे अपनी इस कार्रवाई के लिए फटकार पड़ी है। आयाेग ने कहा कि भविष्य में डिफाल्टर बन जाने की आशंका के आधार पर इस तरह की कार्रवाई करना गलत है। इस टिप्पणी के साथ राज्य उपभोक्ता आयोग के फैसले को सही ठहराया गया है। साथ ही बैंक को आदेश दिया गया है कि वह पीड़ित किसान को पांच हजार रुपए मानसिक प्रताड़ना मुआवजा और 1 हजार रुपए केस खर्च हर्जाने के रूप में चुकाए। साथ ही किसान को 1 लाख 30 हजार 423 रुपए की रकम भी 9 फीसदी ब्याज के साथ वापस करे। यह था मामला किसान ने 2009 में बैंक से तीन लाख 23 हजार का लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा। उसकी 6 किस्त उसने समय पर अदा की। मगर सातवीं समय पर नहीं दे पाया। इसके बाद बैंक ने अक्टूबर 2010 में ट्रैक्टर जब्त कर उसे नीलाम कर दिया। किसान ने जिला उपभोक्ता फोरम में निजी बैंक के खिलाफ शिकायत दी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बैंक ...

विलय के बाद बदहाल बैंकिंग व्यवस्था, भोपाल में 8 बैंकों की 40 शाखाएं बंद हुईं,

एक साल में शिकायतें 1800% तक बढ़ीं बुजुर्गों को पेंशन लेने में हो रही दिक्कत, होम लोन लेने वालों की किस्तें बाउंस हो रहीं भोपाल (ब्यूरो) - मप्र में बैंकों के विलय के बाद ग्राहकों की शिकायतें 1800% तक बढ़ गई हैं। राजधानी में ज्यादातर ग्राहक उन बैंक शाखाओं के बंद होने से परेशान हैं जिनमें उनके खाते थे। बैंकों ने उन खातों को पास की किसी दूसरी बैंक में ट्रांसफर कर दिया है। जहां बैंक खाता नंबर और शाखा का द इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (आईएफएससी) बदल दिया गया है। पुराने बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड किसी अन्य वित्तीय संस्था से लिए गए ऑटो और होम लोन खाते में दर्ज हैं। इसी आधार पर घर की मासिक किश्त कटती थी। इनके बदल जाने से कई लोगों होम लोन की किश्तें बाउंस हो चुकी हैं। बैंक शाखा बंद होने से सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग पेंशनर हैं। ज्यादातर पेंशनर एटीएम की जगह खुद बैंक जाकर पेंशन का पैसा निकालते हैं। बैंक अधिकारियों की माने तो पीएनबी, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और कैनरा बैंक में मिल चुकीं 8 सरकारी क्षेत्र की बैंकों की अकेले भोपाल में ही करीब 40 से अधिक शाखाएं दूसरी बैंकों में मिला द...

एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिंक एक्टिव

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, एमपीपीईबी (Madhya Pradesh Professional Examination Board, MP PEB) एमपी पुलिस कॉन्सटेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों का peb.mponline.gov.in पर प्रोफाइल हो. प्रोफाइल बनाने के बाद mponline.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कॉन्सटेबल के पदों पर 4 हजार भर्तियां की जानी हैं. जिन उम्मीदवारों की प्रोफाइल आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं बनी है वे अपनी प्रोफाइल अभी बना सकते हैं. एमपीपीईबी के फॉर्म भरने से पहले प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन जरूरी है. 6 मार्च से शुरू होगी प्रारंभिक परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह के 9 बजे से 11 बजे के बीच और दूसरी शिफ्ट शाम के तीन बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) शैक्षणिक योग्यता में नियमानुसार अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग है. कॉन्सटेबल जीडी पद पर अप्लाई करने के लिए स...

मध्य प्रदेश की मंडियों में खुलेगी किसान क्लीनिक

  भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश की मंडियों में शिवराज सरकार जल्द ही किसान क्लीनिक खोलने जा रही है. इस किसान क्लीनिक से अनाज बेचने वाले किसानों को फायदा मिलेगा. उन्हें सरकार मुफ्त में इलाज देगी. मुफ्त में दवा भी दी जाएगी. कृषि मंत्री कमल पटेल ने सबसे पहले ए क्लास मंडियों में किसान क्लीनिक खोलने का ऐलान किया है. प्रदेश में करीब 40 ए क्लास मंडिया है जो कि बड़े शहरों में हैं. यहां पर जल्दी किसान क्लीनिक खोली जाएगी. इसके लिए सरकार ने प्लान भी तैयार कर लिया है. डॉक्टर के लिए संस्थाओं से टेंडर बुलाए जाएंगे. इसके बाद पूरी व्यवस्था की जाएगी. इलाज किसानों का मुफ्त में होगा. साथ ही सरकार कोशिश करेगी कि दवा भी उन्हें मुफ्त में ले. ए क्लास की मंडी के बाद इस पायलट प्रोजेक्ट को प्रदेश की 300 से ज्यादा मंडियों में लागू किया जाएगा. रेत के अवैध कारोबार को लेकर राज्य सरकार सख्त   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को पूरी तरह से रोका जाएगा. रेत के वैध उत्खनन और परिवहन करने वाले ठेकेदारों को राज्य शासन संरक्षण देगी और उन्हें पूरी मदद दी जायेगी. मुख्...

रेलवे फाटकों के ऊपर बनेंगे ROB, लाखों लोगों को मिलेगी परेशानी से निजात

  भोपाल/नई दिल्ली (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि नरेंद्रसिंह तोमर से मिलने के बाद बताया कि एमपी में हाथ से खुलने वाले रेलवे फाटकों के ओवर या अंडर ब्रिज बनाने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि ROB बनाने का आधा आधा खर्च केंद्र और राज्य सरकार वहन करेगी. शिवराज सिंह ने बताया कि यह भी तय हुआ कि अंडर ब्रिज बनाने का पूरा खर्च रेलवे वहन करेगी. ये ब्रिज बनाने का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से राज्य सरकार के गोदामों में रखा 84 लाख मेट्रिक टन गेंहू उठाने की मांग की गई. गोदाम खाली होने पर फरवरी में आने वाला नया गेंहू उसमें रखा जाएगा. उन्होंने बताया गेंहू की खरीद MSP पर होगी. पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि PDS सिस्टम के तहत गरीब कल्याण योजना में एमपी में राशन की कमी नहीं रही है. इसी योजना में गरीबों को दाल तक भी राज्य सरकार ने दी है. उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण योजना में ...

शराब माफिया ने राजगढ़ में किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

  राजगढ़ (निखिल गोयल) - शराब माफिया के हौंसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये माफिया पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे. राजगढ़ जिले के पचोर, राजगढ़ और  सुठालिया थाना इलाकों की पुलिस जब इनके अड्डों पर दबिश देने गई तो उन पर हमला हो गया. राजगढ़ जिले की पुलिस पचोर के कंजरपुरा पहुंची तो उस पर शराब माफिया ने पथराव कर दिया. पुलिस को बचाव में हवाई फायर के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस ने यहां 37 लाख रुपए का महुआ लहान नष्ट किया. इसके अलावा पुलिस ने यहां से 700 लीटर अवैध कच्ची शराब भी जब्त की. कई आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले  16 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 4 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया. इनके अलावा 20 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और बलवा का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सुठालिया थाना के अड्डे पर दबिश देकर 10 लाख की महुआ लाहान नष्ट की,  राजगढ़ थाना के नानोरी गांव में भी कंजर डेरों से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई. आरोपियों ने पहले किया विरोध, फिर किया हमला जानकारी के मुताबिक, रा...

थाना हाटपिपलिया द्वारा बड़ी कार्यवाही, घाटी के कंजर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) - हाटपिपलिया उप निरीक्षक लीला सोलंकी और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर भूत महाराज के सामने हाटपिपलिया रोड ,नेवरी रोड किनारे खड़े होकर  बताएं हुलये व्यक्ति का इंतजार किया और करीब 10 मिनट बाद हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मय दो प्लास्टिक की केनो से आए युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा गया और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंकुश पिता अरुण सिसोदिया जाति कंजर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम धानी घाटी का रहना बताया । उक्त मोटरसाइकिल नंबर एमपी 41 एम एक्स 3347 पर दोनों और टंगी प्लास्टिक की कैनो को ढक्कन खोल कर चेक किया तो दोनों कैनौ में 35 -35 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी होना मिली जो कुल 70 लीटर थी ।अंकुश का कृत्य अपराध धारा 34 (2) अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया है और उसको शराब व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब की कीमत 14000/ बताई गई है ।अपराधी के विरुद्ध थाना हाटपिपलिया पर अपराध क्रमांक 33 /20 21 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पूरी कार्यवाही में हा...

देवास जिला थाना बरोठा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) - थाना बरोठा जिला देवास द्वारा बरोठा पुलिस द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बागली, डीएसपी यातायात देवास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोठा व उनकी टीम ने ग्राम भडा पिपलिया ,भीला खेड़ा में दबिश देकर आरोपी मोहन लाल पिता भेरुलाल सासी निवासी भी ला खेड़ा, मंगल सिंह पिता चंदू सांसी निवासी भड़ा पिपलिया ,अर्जुन पिता कुणाल सांसी निवासी भडा पिपलिया ,प्रेमा बाई पति छतरसिंह सांसी, रेशमा पति सुनील सांसी निवासी भडा पिपलिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 257 लीटर कीमत करीबन 25700 की हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कीजाकर मौके पर करीबन 30000 लीटर महुआ लहान नष्ट किया जाकर प्रथक प्रथक कुल 4 अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध किए गए । पूरी कार्यवाही में बरोठा पुलिस की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

कार की चपेट में आने से डेयरी संचालक की मौत

देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) - कन्नौद।तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार युवक को पीछे से मारी टक्कर । युवक की घटनास्थल पर ही मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौ द आष्टा मार्ग पर घाट के समीप उस्मान पिता महबूब उम्र 25 वर्ष निवासी मनी रामपुरा थाना सिद्धीकगंज अपनी मोटरसाइकिल से कन्नौ द से अपने घर लौट रहा था, उसी समय तेज गति से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार उस्मान की मौके पर ही मौत हो गई । डायल 100 के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंपा दिया गया । मृतक डेयरी संचालक था।

आबकारी विभाग और उदयनगर पुलिस की संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही

 देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) -   जिलाधीश श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार देवास जिले में  आबकारी विभाग  एवं पुलिस द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक  आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर  के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन , सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह तथा एस डी ओ पी बागली श्री राकेश व्यास  के   नेतृत्व में  आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उदय नगर क्षेत्र के ग्राम  पुंजापुरा, सीतापुरी, खुटखाल, भड़क में कनाड नदी में अवैध मदिरा के निर्माण के अड्डों पर दबिश दी गई। जिसमे बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी मदिरा एवं लहान बरामद हुआ।जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए जिसमें एक मोटरसाइकिल,50 पाव विदेशी मदिरा विस्की,12 बोतल बियर, 150  लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 16000 लीटर महुआ लहान , बरामद किया गया महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया ।बरामद सा...

ग्राम पंचायत सिनखेडा मे जन शिकायत निवारण शिविर संपन्न

खरगोन (पंकज ठाकुर) - खरगोन जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर समिपस्थ ग्राम पंचायत सिनखेडा जनपद पंचायत खरगोन मे स्कूल परिसर पर शासन प्रशासन के दिशानिर्देश अनुसार जन शिकायत निवारण कैम्प रखा गया था जिसमे 9 ग्राम पंचायतो को मिलाकर यह शिविर आयोजित किया गया था वही 197 अवेदन प्राप्त हुये वही ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण किया जायेगा खरगोन जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा लेखा अधिकारी हेमंत पाटीदार बोरडिया सर ओर भी अधिकारी मोजुद रहे व सभी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव व सहायक भी उपस्थित रहे सभी ने बढ चढकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या के लिए शिविर का लाभ लिया

सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी तथा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की उपस्थिति में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का हुआ शुभारम्‍भ

देवास जिले में प्रथम वैक्‍सीन सफाईकर्मी राकेश कलेशरिया एवं दूसरी डॉ के.के. धूत को लगाई देवास (पं रघुनन्दन समाधिया ) - देवास जिले में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी तथा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की उपस्थिति में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारम्‍भ हुआ। देवास जिले में प्रथम वैक्‍सीन सफाईकर्मी राकेश कलेशरिया एवं दूसरी डॉ के.के. धूत को लगाई। जिला अस्‍पताल में प्रथम दस में सफाईकर्मी संदीप ठाकुर, डॉ राजेन्‍द्र कुमार शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार गुप्‍ता, डॉ सुनील कुमार तिवारी, स्‍टॉफ नर्स रोसम्‍मा चेरीअन, नर्सिंग सिस्‍टर आर.बी. पांडेकर, डॉ. योगेश तथा डॉ बालचन्‍द्र तिवारी को वैक्‍सीन लगाई। अमलतास अस्‍पताल देवास में पहला टीका डॉ. शर्मिला मित्‍तल को लगाया गया। दूसरा टीका डॉ. शरदचन्‍द्र वानेखेडे तथा तीसरा टीका कृष्‍णपाल सिंह चन्‍देल को लगाया गया। जिला अस्‍पताल में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी तथा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने जिला अस्‍पताल में वैक्‍सीनेशन कार्य भी देखा। जिले में 7 हजार 799 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को प्रथम चरण में वैक्‍सीन लगेगी। जिला अस्‍पताल में चिकित्‍सकों, अधिकार...

शराब के निर्माण एवं संग्रहण पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - उदयनगर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान  के तहत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण ) श्री सुर्यकांत शर्मा , अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री जगदीश डाबर व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय बागली श्री राकेश व्यास के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उदयनगर उनि. आर. आर. वास्कले व टीम सउनि. एम. एस. बघेल, सउनि. के. एस. मण्डलोई, प्र. आर. 509 रामस्वरुपसिंह, आर. 350 शैलेन्द्र, आर. 62 राधेश्याम गावड, आर. 369 राकेश रावत, आर. 613 दिनेश भाबर, आर. 725 प्रकाश, आर. 837 सुनिल जर्मन, म. आर. 533 प्रियंका, म. आर. 631 सुरभि आदि द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरुध्द कार्यवाही करते हुए एक आरोपी रामलाल पिता देवा जाति बारेला उम्र 35 वर्ष  निवासी जमासिंध थाना उदयनगर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से करीब 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती करीब 3500 रुपए की जप्त की गई । एक वाहन मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपी द्वारा जिस स्थान पर शराब बनाई जाती थी वहाँ जाकर शराब भट्टी एवं  प्लास्टिक की 15 टंकियो में करीब ...

सानिका पटेल की विधा बालन स्टारर "नटखट' फ़िल्म आस्कर अवार्ड में शामिल

  2021 में वैश्विक पटल पर हरदा का उदय हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले के लिए 2021 वैश्विक रूप से युवाओं द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ते जा रहा है हाल ही में संतीश गुर्जर टीम द्वारा 8 हजार वर्गफिट में स्वामी विवेकानंद जी की अनाज से विशाल आकृति बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम तो अब हरदा की बाल कलाकार सानिका पटेल की फ़िल्म नटखट को वैश्विक स्तर की सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवार्ड कहे जाने वाले आस्कर अवार्ड के ज्यूरी ने चयन कर लिया है जहाँ करीब 200 से ज्यादा देशों में इसका प्रसारण होता है संगीत के लिए ग्रेमी अवार्ड ,एमी अवार्ड आदि ऑस्कर कमेटी ही चयन कर प्रतिभा को पुरुस्कृत करती है। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शन और पुरस्कार जीतने के बाद विद्या बालन स्टारर शॉर्ट फिल्म 'नटखट' को 2021 के ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है।    फ़िल्म के आस्कर में एंट्री के बाद कलाकरों में खुशी की लहर ... इस खबर से फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन और निर्देशक शान व्यास व बाल कलाकार हरदा की मिट्टी की बेटी नाम से चर्चित सानिका पटेल ...

श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल समेत अन्य देशों में निर्यात होगी चंदेरी की साड़ी

 अशोकनगर (चक्र डेस्क) - देश-दुनिया में प्रसिद्धि पा चुकी चंदेरी की साड़ियों को अब पड़ोसी देशों में निर्यात किया जाएगा। इसके लिए अशोकनगर जिला प्रशासन ने कार्ययोजना बनाई जा रही है। चंदेरी की साड़ियों को एक जिला- एक उत्पाद के तहत चि-त कर लिया गया है। इन साड़ियों को श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल समेत उन देशों में भेजने की तैयारी की है, जहां महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करतीं हैं। इसके लिए गुजरात की एक कंपनी से संपर्क किया जा रहा है। कलेक्टर अभय वर्मा ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को गुजरात जाकर कंपनी के अधिकारियों से बात कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अशोकनगर जिले की पहचान चंदेरी की साड़ी से है। यहां बुनकरों द्वारा हैंडलूम की मदद से विशेष साड़ी तैयार की जाती हैं, जिनकी बाजार में कीमत 2 हजार रुपये से लेकर लाखों रुपये तक है। इन साड़ियों को मप्र शासन द्वारा भी मृगनयनी शोरूम के माध्यम से बेचा जा रहा है। चूंकि जिले की पहचान चंदेरी की साड़ी से है, तो अब जिला प्रशासन ने इसे विदेशों तक निर्यात करने की कार्ययोजना तैयार की है। इस साड़ी को एक जिला- एक उत्पाद के तहत उद्योग विभाग ने चुना है। अब...

मध्य प्रदेश में सरकार अब घर पर पहुंचाएगी शराब, online बिक्री की तैयारी

 भोपाल (ब्यूरो) - डिजिटल इंडिया और कोरोना के इस काल में अब मध्य प्रदेश में शराब भी ऑनलाइन बिकेगी. प्रदेश सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री को मंजूरी देने की तैयारी में है. वाणिज्य कर विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया है. वहां से ठप्पा लगते ही प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.  शराब का अवैध कारोबार रोकने और रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सरकार ऑनलाइन बिक्री की तैयारी में है. प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने मिडिया से बातचीत में जानकारी दी कि शराब की ऑनलाइन बिक्री पर सरकार विचार कर रही है. इस पर फैसला मुख्यमंत्री को लेना है. सरकार आबकारी नीति में कई बड़े बदलाव की तैयारी में है. ताकि इसके जरिए सरकार की आय बढ़ सके और शराब के अवैध कारोबार को रोका जा सके. अवैध शराब रोकने की मुहिम आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में नकली शराब और अवैध कारोबार रोकने के लिए अब अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. अवैध शराब के कारोबार की शिकायत पर आबकारी विभाग के बड़े अफसरों से लेकर जिला प्रशासन के अफसरों तक की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. यदि कहीं कोई घटना होगी तो उसके लिए विभाग ...

इंदौर में JRG ग्रुप पर छापा: 182 करोड़ का अघोषित लेन-देन, IT की कार्रवाई पूरी

  इंदौर (ब्यूरो) - वेयर हाउसिंग कंपनी JRG ग्रुप पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग इंदौर की कार्रवाई शुक्रवार शाम खत्म हुई. शहर में व दिल्ली में हुए छापे में शुक्रवार को 13 करोड़ का और अघोषित लेन-देन सामने आया. इस तरह कुल आंकड़ा 182 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं विभाग को 15 से अधिक बॉक्स भरकर दस्तावेज बरामद हुए हैं. इसमें मुख्य तौर पर लेनदेन की रसीदें, सौदों के करार आदि हैं, जिनकी विभाग द्वारा विस्तार से जांच की जाएगी. जिनके भी नाम इन लेन-देन में आए हैं, उन सभी को समन जारी कर पूछताछ की जाएगी. 250 लोगों से ज्यादा नाम आ रहे सामने आयकर विभाग को 250 से ज्यादा लोगों के नाम इन लेन-देन में मिले हैं. सौ से ज्यादा बैंक खातों की डिटेल, 12 बैंक लॉकर से कैश, ज्वेलरी और दस्तावेज लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ग्रुप के साथ जमीन खरीदी में कई लोगों ने नंबर 2 में निवेश किया है. इन सभी को आयकर नोटिस दिया जाएगा. फर्जी बिलों के खिलाफ सख्ती इधर, जीएसटी के बोगस बिलों के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने वाले कारोबारियों पर अब दोहरी मुश्किल आ गई है।. टैक्स छूट तो जीएसटी विभाग वसूलता है और अब फर्जी बिल की राशि ...

पंचायत सचिव संघ ने सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनांक से करने व 7 वें वेतनमान का लाभ देने हेतु तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बडवाह (निप्र) - ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने व उसका लाभ देने का कार्य करते हैं लेकिन सचिव लंबे समय से सरकार से विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए गुहार लगा रहे हैं। उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही। सचिवों ने आरोप लगाते हुए कहा सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उसके एवज में पंचायत सचिवों को सौतेले व्यवहार व उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। शुक्रवार को पंचायत सचिव संघ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार टी विस्के को सौंपा। पंचायत मंत्री के नाम जनपद पंचायत पहुंच कर सीईओ को ज्ञापन सौंपा। सचिव संघ जिलाध्यक्ष राजेंद्र मकवाने ने कहा पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान से वंचित किए जाने व छठवें वेतनमान में सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनांक से करने व विभाग में संविलियन संबंधित मांगों के निराकरण की मांग की है। प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिवों को अभी तक संविलियन नहीं किया गया। सभी को संविलियन किया जाए। पंचायत सचिवों को एक अप्रैल 2018 से लागू किए गए छठवें वेतनमान में सेव...

चाइनीज मांजे से युवक को लगा 3.5 इंच का घाव, पतंगबाज़ी में हो रहे

  बडवाह (निप्र) - कालंका माता रोड निवासी मनोज पिता चंद्रशेखर पाठक शुक्रवार सुबह 7 बजे बाइक में पेट्रोल भरने के लिए घर से निकला था। झंडा चौक से गोल बिल्डिंग के बीच चेहरे पर कुछ कट जैसा एहसास हुआ लेकिन ध्यान नहीं दिया। कुछ दूर आगे चलने पर खून टपकने लगा। जिसके बाद तुरंत बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंचा। स्वास्थ्यकर्मी राजा शर्मा ने 8 टांके लगाए। मनोज ने बताया पतंग के मांझे की चपेट में आने से आंख के ऊपर से नाक तक करीब 3.5 इंच लंबा व गहरा कट लग गया। गनीमत रही कि धागा आंख या गले पर नहीं लगा। फिर भी चोट गहरा होने के कारण डॉक्टर ने 8 टांके लगाए। नगर में मकर संक्रांति और इसके बाद से हर साल की तरह इस साल भी पतंगबाजी हो रही है। प्रशासन की पाबंदी के बाद भी चायनीज मांझे दुकानों पर बिक रहे हैं। कुछ लोगों के पास पिछले साल के मांझे भी है। प्रशासन न तो दुकानों पर जांच कर रहा है न ही कोई कार्रवाई की जा रही है। यह पहला मामला सामने आया है संक्रांति पर्व पर चाइनीज मांजे से कई पक्षी और बच्चे इस मांजे से घायल हो जाते है प्रशासन पाबंदी तो लगाईं परन्तु दुकानों का निरिक्षण नहीं किया 

गन्ना कटाई के लिए गए मजदूरों को मालिक ने बनाया बंधक, सरपंच समेत ग्रामीणों ने एसडीओपी से की शिकायत

ग्राम बामनपुरी के मजदूर परिवार ने अपने परिवार सदस्यो को घर लाने के उद्देश्य से की थाना एसडीओपी को की शिकायत  बडवाह (निप्र) - गन्ना काटने के लिए मजदूरों को लेकर गए महाराष्ट्र में बन्दक बनाने का एक मामला प्रकाश में आया है ।जहा मजदूरों से काम करवाने के बाद उनके साथ मारपीट कर उन्हें वापस अपने घर नही जाने की धोंस देकर ज्याति की जा रही है इन गतिविधियों की शिकायत बामनपुरी के सरपंच के साथ ग्रामीणजनों ने एसडीओपी मानसिंग ठाकुर को की है । दरअसल खरगोन जिले के बड़वाह ब्लाक की ग्राम पंचायत बामनपुरी निवासी रमेश पिता सरदार मानकर ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे थाना बड़वाह एसडीओपी मानसिंग ठाकुर को एक शिकायती आवेदन दिया। जिसमें शिकायतकर्ता रमेश ने बताया कि मेरे बहू और बेटे के साथ ग्राम बामनपुरी के अन्य करीब 15 सदस्य को सुधाकर पिता पाण्डुरंग मराठा निवासी पंढरपुर जिला शोलापुर महाराष्ट मजदूरों को नवम्बर 2020 में अपने साथ मजदूरी करवाने के लिए स्वयं अपने वाहन से लेकर गया था। जिनमे  बामनपुरी के बच्चो सहित 15 मजदूर लेकर गया था। जबकि ग्राम भीकारखेडी के पाँच मजदूर एवं बच्चे और ग्राम नागझिरी के 9 मजदूर और बच्चे स...

विधायक श्री आशीष शर्मा का जन्मदिन आतिशबाजी धूमधाम से मनाया

 देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कन्नौद स्थानीय नगर में आज लोकप्रिय विधायक श्री आशीष शर्मा का जन्मदिन उनके समर्थकों ने धूमधाम से मनाया नगर पंचायत चौराहे पर भव्य आतिशबाजी कर केक काटा गया तथा फल फ्रूट से श्री शर्मा को तोला  गया। साप्ताहिक चलता चक्र के प्रधान संपादक पंडित प्रमोद मेहता एवं श्रीमती मेहता का आशीर्वाद लेने के लिए उनके निवास पर आए। श्री मेहता ने आशीष को आशीष देते हुए जनकल्याण सेवा और भविष्य में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलने की शुभकामना और आशीर्वाद प्रदान किया श्री मेहता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी ने श्री विधायक का पुष्प माला पहनाकर हार्दिक शुभकामना दी गई। इसी के साथ चौराहे पर मां गिरजेश्र्बरी नाम के तत्वाधान में नगर भोज कराया गया। प्रातः काल से लेकर देर रात तक बिजवाड़ से लेकर मां नर्मदा के तट नेमावर में विधायक श्री आशीष शर्मा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ उनके समर्थकों ने मनाया सभी ने पुष्प माला एवं केक काट कर श्री शर्मा का आत्मीय स्वागत सत्कार किया समूचे नगर में श्री शर्मा के जन्मदिवस पर शुभकामन...

अमलताज हॉस्पिटल में टीकाकरण की तैयारियां पूर्ण

देवास (पं रघुनंदन समाधियां) - अमलतास अस्पताल में 16 जनवरी से लगने वाले टीकाकरण की तैयारियों पूर्ण। तैयारियों का जायजा लेने अमलतास पहुँचे स्वास्थ अधिकारी और प्रशासन के अधिकरीगण। व्यवस्थाओं से हुए सन्तुष्ठ। जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। जिले में टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाए गए है जिसमे से एक केंद्र अमलतास अस्पताल भी है। अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदोरिया ने covid 19 टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीआरओ सन्तोष वर्मा ने बताया कि अभियान के एक दिन पूर्व शुक्रवार को ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. एम के. धाकड़, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव अमलतास अस्पताल पहुँच कर टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण की तैयारी और व्यवस्थाओं का अवलोकन कर व्यवस्थाओं से काफी सन्तुष्ठ हुए। इस दौरान उनके साथ अमलतास अस्पताल के सीओओ डॉ. जगत बी. रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कल जिन स्वास्थ कर्मियो को वैक्सीन लगनी है उनकी बैठक लेकर उन्हें वैक्सीन प्रक्रिया की पुरी जानकारी दी गई और भ्रांतियों को दूर किया गया। सर्वप्रथम क...

प्रदेश में 12 नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड लेने 2 करोड़ 25 लाख स्वीकृत

देवास (पं रघुनंदन समाधियां ) - नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा 12 नगरीय निकायों को नया छोटा फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। फायर ब्रिगेड के लिए स्वीकृत 25 लाख रूपये में से 75 प्रतिशत राशि 18 लाख 75 हजार रूपये राज्य शासन द्वारा और शेष 25 प्रतिशत राशि सम्बधित नगरीय निकाय द्वारा वहन की जायेगी। कुल 2 करोड़ 25 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं। फायर ब्रिगेड वाहन लेने के लिए नगर परिषद बडौनी जिला दतिया, अकोड़ा जिला भिण्ड, ईशागढ़ जिला आशेकनगर, जोबट जिला अलीराजपुर, जीरन जिला नीमच, माकडोन जिला उज्जैन, मझौली जिला सीधी, खरगापुर जिला टीकमगढ़, सतवास जिला देवास, बडोद जिला आगर, बदरवास जिला शिवपुरी और नगर परिषद धुवारा जिला छतरपुर को राशि स्वीकृत की गयी है।

श्री रामकिशोर कावरे राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) ने देवास में जिला आयुष कार्यालय के नव-निर्मित भवन का किया लोकार्पण

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - श्री रामकिशोर कावरे राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) ने देवास में 91.94 लाख रूपये की लागत से नव-निर्मित जिला आयुष कार्यालय के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री कावरे को मां तुलजा भवानी एवं मां चामुण्डा की तस्वीर एवं औषधीय पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री राजीव खंडेलवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री रवि जैन, श्री फूलसिंह चावड़ा, उप संचालक आयुष डॉ. पीसी शर्मा, संभागीय आयुष अधिकारी श्री प्रदीप कटियार, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बाथम सहित आयुष चिकित्सकगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।      श्री रामकिशोर कावरे राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भारत सहित विश्व के कई देशों में जनता ने जिस चिकित्सा पद्धति पर विश्वास जताया वह भारत की प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति है। यह हमारे भारत देश के लिए गर्व की बात है। श्री कावरे ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ने कोरोना काल में अपनी सार्थकता साबित की है। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तैयार किये गये त्रिकूट काढ़ा ने कोरोना संक्रमण ज...

तहसीलवार उत्‍पादकता के निर्धारण एवं निकारण के लिए जिला स्‍तरीय समिति गठित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार देवास जिले में तहसीलवार उत्‍पादकता के निर्धारण एवं निकारण के लिए जिला स्‍तरीय समिति का ग‍ठन किया गया है। जिला स्‍तरीय समिति में कलेक्‍टर देवास, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक देवास, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्‍द्र देवास, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व), उप संचालक कृषि, उपायुक्‍त सहकारिता देवास, जिला आपूर्ति अधिकारी देवास तथा अधीक्षक भू-अभिलेख देवास शामिल है।

कोरोना के विरूद्ध युद्ध के लिए हम तैयार हैं - जिलाधीश

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिलाधीश  श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन टीकारकण के संबंध में पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। कलेक्‍टर श्री शुक्ला ने कहा कि दुनिया का सबसे बडा वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होगा। हम सौभाग्यशाली है कि देवास जिला प्रथम चरण में शामिल हुआ है। हम सभी की जवाबदारी है कि इससे अच्छे से संचालित करें। देवास जिले में सभी चिकित्सकों, नोडल अधिकारियों तथा जोनल अधिकारियों को वैक्सीनेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। वैक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07272-222202 और मोबाइल नंबर 9406632089 है।  कलेक्‍टर श्री शुक्ला ने बताया कि कारोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाकर हम इस वैश्विक महामारी से लड़ सकते हैं। टीकाकरण के लिए प्राथमिकता समूह में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, फ्रंट लाइन कार्यकर्ता, उच्च जोखिम वाले लोग, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग होंगे। उन्होंने बताया कि देवास ज...

अटल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला रूपीपरेटिया ने जीता, कृषि मंत्री ने भी बल्ले से दिखाया जोहर

हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिला स्तरीय अटल-कमल प्रतियोगिता का नेहरू स्टेडियम पर गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। 8वें ओवर में रूपीपरेटिया ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने विजेता रूपीपरेटिया को 21001 रुपए व उपविजेता केसरी ए को 11001 रुपए व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। रूपीपरेटिया के खिलाड़ी घनश्याम यादव को मैन ऑफ द मैच, आकाश रघुवंशी मैन ऑफ द सीरीज, केसरी ए टीम के खिलाड़ी कालू खान को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला! इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जे पी यादव भी उपस्तिथ रहे। वही खिलाड़ियों से परिचय के दौरान कर्षि मंत्री कमल पटेल ने भी बल्ला थाम कर पुरानी यादें ताजा कर विकेट पर बेटिंग की और सक्रांति के अवसर पर मैदान पर आसमान में पतंगबाजी का लुत्फ भी लिया ! वही बेस्ट कॉमेंट्री का पुरुस्कार आंकित जाट ( गबरू ) को कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदान किया !   कुछ इस प्रकार रहा मैच का घटनाक्रम प्रतियोगिता के फाइनल मैच से पहले स्टेडियम पर दोपहर 2 बजे से सेमीफाइनल मैच हुए। पहला सेमीफाइनल मैच केसरी बी और रूपीपरेटिया के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर निर्धारित...

सांसद ने लकी ड्रा में चयनित करदाताओ को वितरित किये पुरस्कार।

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास शहर के करदाताओ को प्रेरित करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा राजस्व आय के प्रमुख स्त्रोत संपत्तिकर एवं जलकर करदाताओ द्वारा एक मुश्त राशि अक्टुबर माह से 31 दिसम्बर 2020 तक जमा करने वाले करदाताओ को लकी ड्रा के माध्यम से चयनित किया गया। स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे आयोजित कार्यक्रम मे देवास शाजापुर सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य मे पुरस्कारो का वितरण किया गया। 5 कन्याओ ने लकी ड्रा निकाले। चयनित किये गये 101 करदाताओ मे प्रथम पुरस्कार एक्टीवा स्कुटी के साथ द्वितीय पुरस्कार एलईडी, तृतीय पुरस्कार गीजर, चतुर्थ पुरस्कार मायक्रोवेव, पंचम पुरस्कार मिक्सर लकी ड्रा से चयनित करदाताओ को प्रदान किये गये। इस अवसर पर सांसद श्री सोलंकी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि निगम द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से करदाताओ का चयन कर पुरस्कृत किया जाना सराहनीय पहल है। जिससे शहर के अन्य करदाताओ को अपने बकाया कर जमा कराने हेतु प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने राजस्व वृद्धि हेतु निगम द्वारा अपनाये जा रहे प्रयासो की जानकारी देते हुये बताय...

जिलाधीश श्री शुक्ला ने ली आबकारी विभाग की बैठक

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिलाधीश  श्री चन्द्रमौली शुक्ला द्वारा देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के को रोकने के लिए आबकारी विभाग की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर एवं आबकारी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध कच्ची मदिरा विक्रय करने वालो पर कठोर कार्यवाही करते हुए आदतन अपराधियों की सूची प्रस्तुत की जाए। आबकारी एवं पुलिस विभाग ऐसे ढाबो की सूची प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे जहां अवैध रूप से मदिरा का विक्रय एवं मदिरा पान होता हैं। देवास जिले से लगे हुए अन्य जिलो जहां से अवैध मदिरा आती हो ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। ऐसे स्थान जो आबकारी अपराधो की दृष्टि से अतिसंवेदनशील हो वहां पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त छापामारी करते हुए ऐसे स्थान...

सांसद श्री सोलंकी, कलेक्टर श्री शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने ‘’सम्मान अभियान’’ के सेल्फी एवं हस्ताक्षर पाइंट का किया शुभारंभ

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्‍मान के लिये प्रारंभ किये गये ‘‘सम्मान‘‘ अभियान के सेल्फी एवं हस्ताक्षर पाइंट का शुभारंभ गुरूवार को सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने सयाजी द्वार के निकट किया। इस दौरान उनके साथ मौके पर कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, जनप्रतिनिधि, अन्य संबंधित अधिकारीगणों में भी हस्ताक्षकर अभियान की शुरूआत की। सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में कहा कि दुनिया में नारी का स्थान सबसे ऊंचा होता है। शास्त्रों में कहा गया हैं कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं। लेकिन वर्तमान में नारी का सम्मान करना शायद कुछ लोग भूल गए हैं। इसीलिए हमारे समाज में महिलाओं के साथ होने अपराध बढ़ने लग जाते हैं। ये अपराध करने वाले लोग कोई और नहीं समाज में ही बैठे कुछ असामाजिक लोग हैं। हम सबको इस प्रकार की गतिविधि जो कि महिलाओं, माताओं, बहनों के विरूद्ध की जा रही हैं। उसका विरोध करना चाहि...

10 किलो गांजा ले जाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - थाना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत रसलपुर चौराहे से पुलिस ने 10 किलो गांजा ले जाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार।नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मुखबिर की सूचना पर तेजू रामकुमार  को 10 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ इंदौर से बाइक से आते हुए रसलपुर चौराहे पर पकड़ा गया है। जिसकी कीमत ₹220000 है ।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

लायनवाद के जनक लायन मेल्विन जोन्स का जन्मोत्सव सेवाकार्य कर मनाया

बड़वाह (निप्र) - लायन क्लब बडवाह सिटी के द्वारा लायनवाद के संस्थापक लायन मेल्विन जोन्स का 142वॉ जन्मोत्सव सेवा गतिविधि कर मनाया गया। क्लब अघ्यक्ष लायन प्रमिला सक्सेना ने वताया की आज विश्व के 210 देश मे लायंस क्लब्स चल रहे है ओर सबसे बड़ी एनजीओ होकर लगातार 104 वर्षो से पिडित मानवता की सेवा करती आ रही है। हम सब लायन साथियों के प्ररेणास्त्रोत लायनवाद के जनक लायन मेल्विन जोन्स जिनका सम्पूर्ण जीवन पिडित मानवता के लिए समर्पित रहा। आज उनके 142 वॉ जन्मोत्सव पर शासकीय चिकित्सालय बडवाह को 10 कम्बल एवम नर्मदा तट पर स्थित आश्रम जहॉ परिक्रमावासी रात्रि विश्राम के लिए रूकते है वहॉ 30 कम्बल प्रदाय किये गये। साथ ही बडवाह के विभिन्न क्षेत्रों मे जैसे  कुष्ट आश्रम, बजरंग घाट, दशहरा मैदान आदि मे निवासरत निर्धन, अपाहिज वुर्जुग, वेसहारा कुल 14 व्यक्तियों को कम्बल ओर राशन पैकेट जिसमे 5 किलो आटा चावल दाल नमक तेल हल्दी मिर्च धनिया चाय शक्कर के पैकेट वितरित किये गये। इस अवसर पर लायन छोटेलाल चोघरी झोन चेयरमैन लायन गुरदीप सिंह भाटिया रीजन कोआर्डिनेटर लायन सुरेश जोशी कोषाध्यक्ष लायन राजकुमार नामदे...

जनपद अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के मध्य हुआ विवाद, पुलिस थाने पहुंचा मामला

दोनो पक्षो के लोग बड़ी संख्या में थाना परिसर में जमा हुए धार (राजेश राठौर) - बदनावर के ग्राम छोटा कठोड़िया में बुधवार रात जनपद अध्यक्ष संजय मुकाती एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्रसिंह डोड़िया के मध्य हुए विवाद में मारपीट की नोबत आ गई और मामला थाने तक पहुंच गया। जनपद अध्यक्ष ने प्रकरण दर्ज कराया तो डोडिया ने मारपीट होने का आवेदन दिया। घटना के बाद दोनो पक्षो के लोग बड़ी संख्या में थाना परिसर में जमा हो गए थे। जानकारी के अनुसार जनपद अध्यक्ष संजय मुकाती ने रिपोर्ट लिखाई कि वे अपने भतीजे के साथ कार एमपी 09 सीई 5790 में सवार होकर ग्राम ढोलाना से बड़ा कठोड़िया जा रहे थे कि रास्ते में गजेंसिंह पिता बनेसिंह डोड़िया एवं उनके साथीयो ने रास्ता रोका और बोला कि हमारे इलाके में क्यो आए हो, जब उनसे कहा गया कि जनपद क्षेत्र है देखने आए है तो विवाद करने लगे समझाने का प्रयास किया तो भतीजे जयंत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, बीबचाव करने लगे तो मारपीट की जिससे सिर में चोंटे आई है। कार में भी तौड़ फौड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। डोड़िया ने दिया आवेदन -  पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्रसिंह डोड़िया ने भी पुलिस म...

मकर सक्रांति पर सौभाग्य केसरी ग्रीन्स कालोनी मे मना पतंग महोत्सव

पतंगोत्सव में जमकर गूंजा “काटा है” बडवाह (निप्र) - मकर सक्रांति के अवसर पर महेश्वर रोड स्थित सौभाग्य केसरी ग्रीन्स कालोनी में पतंगबाजी के साथ फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। जहा काफी संख्या में स्थानीय एवं आसपास के रहवासी पतंगबाजी का लुफ्त उठाने पहुचे। इस दौरान दोनो दल के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला ने कालोनी का निरीक्षण किया और कालोनी में होने वाली सर्वसुविधा को देख कालोनी निर्माण की सराहना की। उल्लेखनीय हैं उक्त आयोजन 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जारी रहा। जहा एसकेजी ग्रुप के तत्वाधान में पतंग महोत्सव एवं फैंसी ड्रेस का भव्य आयोजन किया गया। जबकी पतंग बाजी का शोक रखने वालों को कालोनी के करीब 20 फिट के आरसीसी रोड पर 6-6 सदस्यो के साथ पतंगबाजी का प्रदर्शन करने का मौका मिला। हालाकि अधिक समय तक पतंग उड़ाने वाले को इनाम दिया गया।  बतादे की इस आयोजन में शामिल होने वाले अतिथियों को बेड बाजे की धुन के साथ मंच तक ले जाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी एवं उनके अन्य साथियों ने ढोलक की...

भाजपा में प्रदेश के बाद अब जिला स्तर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाए जाएंगे कोषाध्यक्ष, रखेंगे हिसाब-किताब

बीजेपी बड़ा संगठन है, हर स्तर पर आर्थिक व्यवस्था भी पारदर्शी तरीके से जानकारों के हाथ में देंगे - प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल (ब्यूरो) - भाजपा में संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी में पहली बार कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी जबलपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट अखिलेश जैन को सौंपी गई है। इसी तरह, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष उज्जैन के अनिल जैन कालूहेड़ा को बनाया गया है, जो आर्थिैक मामलों की समझ रखते हैं। पहली बार पार्टी की मुख्यधारा के इतर कोषाध्यक्ष की नियुक्ति पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, बीजेपी बड़ा राजनीतिक संगठन है। पार्टी की आर्थिक व्यवस्था पारदर्शी तरीके से संचालित हों, इसके लिए कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी जानकारों को दी गई है। उन्होंने कहा कि जिलों की कार्यकारिणी में भी हिसाब-किताब के जानकारों को कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष बनाया जाएगा। संगठन में 30 बाद पहली बार पूरी कार्यकारिणी (सिर्फ दो पदाधिकारी जीतू जिराती और पंकज जोशी को फिर से जगह मिली) को बदलने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी पद्वति से चलने वाला संगठन है, जिन्हें संगठन की जिम्मेदारियों से म...

मुख्यमंत्री श्री चौहान 19 जनवरी को संबल योजना में राशि वितरित करेंगे

  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 जनवरी को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम 'आपका संबल-आपकी सरकार' में हितग्राहियों को सहायता राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना के हितग्राहियों को 19 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से करेंगे। हितलाभ वितरण के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में होगा। प्रदेश की सभी जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान बड़वानी, उज्जैन, बैतूल और जबलपुर जिलों से एक-एक हितग्राही से मुख्यमंत्री श्री चौहान संवाद करेंगे।

आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे का दौरा कार्यक्रम

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे 15 जनवरी को दोपहर में देवास के जिला आयुष कार्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे शाम को शाजापुर जिला आयुष कार्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री कावरे 16 जनवरी को उज्जैन में महाकाल दर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके निवास पर भेंट करेंगे। इसके बाद वे शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन की साधारण सभा की बैठक लेंगे। मंत्री श्री कावरे दोपहर बाद जिला आयुष कार्यालय भवन, उज्जैन का भूमि-पूजन कर भोपाल लौटेंगे।

प्रदेश COVID-19 टीकाकरण के लिये तैयार : 16 जनवरी को होगी शुरूआत

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -   देवास प्रशासन COVID-19 टीकाकरण अभियान को सफलता से लागू करने के लिये पूरी तरह से तैयार है और COVID-19 टीकाकरण के सभी प्रमुख तत्वों पर काम कर रहा है। इसमें शासन और समीक्षा तंत्र, प्रशिक्षण, कोल्ड चेन और वैक्सीन लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, COWIN पोर्टल, सत्र की योजना, AEFI प्रबंधन और संचार शामिल है। मध्यप्रदेश 16 जनवरी से 3 लाख 31 हजार शासकीय और लगभग 85 हजार निजी क्षेत्र के, कुल 4 लाख 16 हजार स्वास्थ्य देशभाल प्रदाताओं का टीकाकरण करने जा रहा है। ये स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता 3608 राज्य और केन्द्रीय मंत्रालयों के स्वास्थ्य संस्थानों और संबद्ध आउटरीच क्षेत्र तथा 7780 निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। राष्ट्रीय लांच 16 जनवरी, 2020 को कोविड वैक्सीन का राष्ट्रीय लांच निर्धारित किया गया है। इसके लिये मध्यप्रदेश में 302 स्थलों का चयन किया गया है। दो स्थलों, जे.पी. अस्पताल भोपाल और एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर में इवेंट की वेब-कास्टिंग के लिये विशेष टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम होगा। वैक्सीन प्रशासन-विधि और समीक्षा तंत्र राज्...