बडवाह (निप्र) - कालंका माता रोड निवासी मनोज पिता चंद्रशेखर पाठक शुक्रवार सुबह 7 बजे बाइक में पेट्रोल भरने के लिए घर से निकला था। झंडा चौक से गोल बिल्डिंग के बीच चेहरे पर कुछ कट जैसा एहसास हुआ लेकिन ध्यान नहीं दिया। कुछ दूर आगे चलने पर खून टपकने लगा। जिसके बाद तुरंत बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंचा। स्वास्थ्यकर्मी राजा शर्मा ने 8 टांके लगाए। मनोज ने बताया पतंग के मांझे की चपेट में आने से आंख के ऊपर से नाक तक करीब 3.5 इंच लंबा व गहरा कट लग गया। गनीमत रही कि धागा आंख या गले पर नहीं लगा। फिर भी चोट गहरा होने के कारण डॉक्टर ने 8 टांके लगाए। नगर में मकर संक्रांति और इसके बाद से हर साल की तरह इस साल भी पतंगबाजी हो रही है। प्रशासन की पाबंदी के बाद भी चायनीज मांझे दुकानों पर बिक रहे हैं। कुछ लोगों के पास पिछले साल के मांझे भी है। प्रशासन न तो दुकानों पर जांच कर रहा है न ही कोई कार्रवाई की जा रही है। यह पहला मामला सामने आया है संक्रांति पर्व पर चाइनीज मांजे से कई पक्षी और बच्चे इस मांजे से घायल हो जाते है प्रशासन पाबंदी तो लगाईं परन्तु दुकानों का निरिक्षण नहीं किया
Comments
Post a Comment