मप्र में कहीं भी वैक्सीन लगने के बाद दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट) का मामला सामने नहीं आया - स्वास्थ्य मंत्री डा.चौधरी
भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान के पहले दिन 9564 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का वैक्सीन लगा। यह आंकड़ा रात 8 बजे तक का है। पहले दिन 150 सेंटरों में 15 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इस हिसाब से पहले दिन टर्न आउट 63% रहा। भोपाल में शाम 6 बजे तक का ही आकड़ा 600 था, जबकि लक्ष्य 1200 का रखा गया था। भोपाल सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रात 9 बजे तक भी हेल्थ वर्कर्स वैक्सीन लगवा रहे हैं। उनके मुताबिक भोपाल में पहले दिन का आंकड़ा 700 से ज्यादा होने की उम्मीद हे। इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि पहले दिन मप्र में कहीं भी वैक्सीन लगने के बाद दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट) का मामला सामने नहीं आया है। केवल 7 हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीन लगने वाली जगह में लालपन और दर्द जैसी मामूली शिकायत की है। चौधरी ने रायसेन और विदिशा का दौरा कर वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण भी किया था। बता दें कि वैक्सीनेशन का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक था, लेकिन सुबह देर से शुरुआत की वजह से इसके बाद भी टीकाकरण जारी रहा।
कहीं-कहीं पोर्टल ने नहीं किया काम
हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगने के बाद एसएमएस भेजा जाना था। जो वैक्सीन लगने का डिजिटल सर्टिफिकेट है। कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी दर्ज करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए 'कोविन' पोर्टल से यह एसएमएस भेजा जाना था। सर्वर डाउन होने की वजह से तो कुछ सेंटर्स पर इंटरनेट की स्पीड धीमी होने की वजह से पोर्टल ने ठीक से काम नहीं किया। इस कारण कई जिलों में वैक्सीन लगवाने के बाद एसएमएस ही नहीं मिले। उधर, इसी कोविन पोर्टल से रतलाम समेत कुछ जिलों में क्यूआर कोड युक्त सर्टिफिकेट का लिंक भेजा गया है। डाउनलोड करने पर पीडीएफ फारमेट में सर्टिफिकेट मिला। वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद भी ऐसा ही प्रमाण पत्र मिलेगा।
अब 18 जनवरी को 15 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा
रविवार को छुट्टी की वजह से अब सोमवार 18 जनवरी को इन्हीं 150 सेंटरों पर वैक्सीन लगाया जाएगा। हर सेंटर पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले हफ्ते में चार दिन के भीतर करीब 57 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है। मंगलवार, शुक्रवार और छुट्टी के दिन वैक्सीन नहीं लगाया जाएगा।
Comments
Post a Comment