देवास (पं रघुनंदन समाधियां) - अमलतास अस्पताल में 16 जनवरी से लगने वाले टीकाकरण की तैयारियों पूर्ण। तैयारियों का जायजा लेने अमलतास पहुँचे स्वास्थ अधिकारी और प्रशासन के अधिकरीगण। व्यवस्थाओं से हुए सन्तुष्ठ। जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। जिले में टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाए गए है जिसमे से एक केंद्र अमलतास अस्पताल भी है। अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदोरिया ने covid 19 टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीआरओ सन्तोष वर्मा ने बताया कि अभियान के एक दिन पूर्व शुक्रवार को ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. एम के. धाकड़, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव अमलतास अस्पताल पहुँच कर टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण की तैयारी और व्यवस्थाओं का अवलोकन कर व्यवस्थाओं से काफी सन्तुष्ठ हुए। इस दौरान उनके साथ अमलतास अस्पताल के सीओओ डॉ. जगत बी. रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कल जिन स्वास्थ कर्मियो को वैक्सीन लगनी है उनकी बैठक लेकर उन्हें वैक्सीन प्रक्रिया की पुरी जानकारी दी गई और भ्रांतियों को दूर किया गया। सर्वप्रथम कोरोना वैक्सीन के फ्रंटलाइन वर्करों को दो डोज दिए जाने है। पहला टीका लगने के बाद दूसरे टीके की जानकारी दी जाएगी। 16 जनवरी से टीका लगना प्रारंभ हो जाएगा। अमलतास अस्पताल ने इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
Comments
Post a Comment